Param Sundari First Review Out: आ गया 'परम सुंदरी' का फर्स्ट रिव्यू, सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी ने मचाया धमाल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस शुक्रवार यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इससे पहले, बुधवार रात मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई, जिसमें कई सेलेब्स समेत सोशल मीडिया हस्ती सिमोन खंबाटा भी शामिल हुई थीं. वहीं अब सिमोन ने ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. जानते हैं ये फिल्म कैसी है? ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट रिव्यू आउटस्क्रीनिंग के बाद, सिमोन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया. उन्होंने तुषार जलोटा निर्देशित फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "केमिस्ट्री 15/10! और मुझे कहना होगा, जाह्नवी कपूर इससे बेहतर पहले कभी नहीं दिखीं. तुषार जलोटा आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ एक मैजिकल, मज़ेदार और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है। इसे ज़रूर देखें दोस्तों!!!" सिमोन ने आगे परम सुंदरी को "बेस्ट" रोमांटिक कॉमेडी बताया और कहा, "परम सुंदरी में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे पसंद न किया जाए. ये एक बेहद फील-गुड और बेहद एंटरटेनिंग फिल्म है." परम सुंदरी का क्या है प्लॉट?तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, परम सुंदरी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की कहानी है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. परम सुंदरी को सेंसर बोर्ड से पहले ही U/A 13+ सर्टिफिकेट मिल चुका है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में हाल ही में दावा किया गया था कि बोर्ड ने निर्माताओं से सबटाइटल्स में कुछ शब्दों को म्यूट करने और कुछ शब्दों को बदलने के लिए कहा था. बास्टर्ड शब्द की जगह इडियट शब्द रख दिया गया, जबकि चर्च और ब्लडी को म्यूट करके सबटाइटल्स से हटा दिया गया. यहाँ तक कि फादर शब्द को भी म्यूट करने को कहा गया. इन एडिट्स के साथ, फिल्म बिना किसी विज़ुअल कट के पास हो गई है. पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिर सन ऑफ़ सरदार 2 से क्लैश के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थई. परम सुंदरी अब 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. ये भी पढ़ें:-सलमान से रकुल और जैकलीन तक, बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे, धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार, देखें तस्वीरें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस शुक्रवार यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इससे पहले, बुधवार रात मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई, जिसमें कई सेलेब्स समेत सोशल मीडिया हस्ती सिमोन खंबाटा भी शामिल हुई थीं. वहीं अब सिमोन ने ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. जानते हैं ये फिल्म कैसी है?
‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
स्क्रीनिंग के बाद, सिमोन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया. उन्होंने तुषार जलोटा निर्देशित फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, "केमिस्ट्री 15/10! और मुझे कहना होगा, जाह्नवी कपूर इससे बेहतर पहले कभी नहीं दिखीं. तुषार जलोटा आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ एक मैजिकल, मज़ेदार और खूबसूरत ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई है। इसे ज़रूर देखें दोस्तों!!!"
सिमोन ने आगे परम सुंदरी को "बेस्ट" रोमांटिक कॉमेडी बताया और कहा, "परम सुंदरी में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे पसंद न किया जाए. ये एक बेहद फील-गुड और बेहद एंटरटेनिंग फिल्म है."
परम सुंदरी का क्या है प्लॉट?
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, परम सुंदरी एक नॉर्थ इंडियन लड़के और एक साउथ इंडियन लड़की की कहानी है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. परम सुंदरी को सेंसर बोर्ड से पहले ही U/A 13+ सर्टिफिकेट मिल चुका है.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में हाल ही में दावा किया गया था कि बोर्ड ने निर्माताओं से सबटाइटल्स में कुछ शब्दों को म्यूट करने और कुछ शब्दों को बदलने के लिए कहा था. बास्टर्ड शब्द की जगह इडियट शब्द रख दिया गया, जबकि चर्च और ब्लडी को म्यूट करके सबटाइटल्स से हटा दिया गया. यहाँ तक कि फादर शब्द को भी म्यूट करने को कहा गया. इन एडिट्स के साथ, फिल्म बिना किसी विज़ुअल कट के पास हो गई है.
पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिर सन ऑफ़ सरदार 2 से क्लैश के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थई. परम सुंदरी अब 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
What's Your Reaction?






