कौन हैं जार्जीना डिसिल्वा? आदित्य रॉय कपूर संग फैले हैं डेटिंग के रूमर्स
आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी सारा अली खान के साथ नजर आ रही है. इन सबके बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में हैं. दरअसल कहा जा रहा है कि अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद एक्टर की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है. उनके जॉर्जीना डिसिल्वा संग डेटिंग के रूमर्स फैले हुए हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं एक्टर की रूमर्सड गर्लफ्रेंड? कैसे फैले आदित्य के जॉर्जीना डिसिल्वा को डेट करने के रूमर्स दरअसल आदित्य रॉय कपूर ने अपने एक हॉलिडे की कई तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर की की. इस दौरान सोशल मीडिया यूज़र्स ने नोटिस किया कि तस्वीर में दिख रहा एक हाथ गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा जैसा दिख रहा था. इसके अलावा, उनकी पोस्ट में दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते हुए उनका एक वीडियो भी था. आदित्य ने अपनी इस फोटो और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "एक शानदार एक्सपीरियंस शुक्रिया एआरएनबी, गुड सीन. मुझे सिंक चाहिए." View this post on Instagram A post shared by @adityaroykapur आदित्य की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्टर जॉर्जीना डिसिल्वा संग रिलेशनशिप में हैं. कुछ यूज़र्स ने तो यहां तक लिखा कि यह मिस्ट्री गर्ल जॉर्जिना डिसिल्वा है, और यह भी बताया कि गोवा की इस मॉडल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में वैसे ही नेल्स फ्लॉन्ट किए हैं जैसे आदित्य द्वारा शेयर की गई पोस्ट में दिख रहे हाथ के थे. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अभिनेता और मॉडल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फ़ॉलो करते हैं और अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर रिएक्शन भी देते हैं. हालांकि एक्टर ने अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है. जॉर्जिना डिसिल्वा कौन हैं?आदित्य रॉय कपूर की पोस्ट में जिस मिस्ट्री वुमन ने सबका ध्यान खींचा है, वह कई सोशल मीडिया यूज़र्स के अनुसार जॉर्जिना डिसिल्वा हैं, लेकिन ये कौन हैं? ये खूबसूरत बाला गोवा की रहने वाली एक फ्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र और मॉडल हैं. View this post on Instagram A post shared by G ❥ (@georginadsilva) जॉर्जिना डिसिल्वा एजुकेशन जॉर्जिना ने 2017 में सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी से फ़ैशन इमेज मेकिंग और स्टाइलिंग में फर्स्ट क्लास ऑनर्स बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री ली है. लिंक्डइन पर उनके बायो के मुताबिक, जॉर्जीना के स्किल में फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़ी, फ़िल्म फ़ोटोग्राफ़ी, फ़ैशन स्टाइलिंग, आर्ट डायरेक्शन और मॉडलिंग शामिल हैं. उनकी पहली मैग्जीन 2016 में मैग्मा बुक्स द्वारा पब्लिश हुई थी. इसका नाम 'कोंकण कनेक्शन' था, जिसकी पूरी शूटिंग और स्टाइलिंग गोवा में उनके दादा के गांव में हुई थी. इस दिवा ने टैंक मैगज़ीन, वोग रनवे, नाउनेस, लेवीज़, दिलारा फ़िंडिकोग्लू, लेस बॉयज़ लेस गर्ल्स और द ब्रिज कंपनी जैसे जाने-माने ब्रांड्स और पब्लिकेशन के साथ भी काम किया है. फ़िलहाल, वह नए चीजों के साथ जुड़ने के लिए तैयार. ये भी पढ़ें:-गुड लुकिंग नहीं थीं Priyanka Chopra, 'अंदाज' के लिए एक्ट्रेस ने कराई थी नाक की सर्जरी, डायरेक्टर ने किया खुलासा

आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी सारा अली खान के साथ नजर आ रही है. इन सबके बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में हैं. दरअसल कहा जा रहा है कि अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद एक्टर की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है. उनके जॉर्जीना डिसिल्वा संग डेटिंग के रूमर्स फैले हुए हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं एक्टर की रूमर्सड गर्लफ्रेंड?
कैसे फैले आदित्य के जॉर्जीना डिसिल्वा को डेट करने के रूमर्स
दरअसल आदित्य रॉय कपूर ने अपने एक हॉलिडे की कई तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर की की. इस दौरान सोशल मीडिया यूज़र्स ने नोटिस किया कि तस्वीर में दिख रहा एक हाथ गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा जैसा दिख रहा था. इसके अलावा, उनकी पोस्ट में दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते हुए उनका एक वीडियो भी था. आदित्य ने अपनी इस फोटो और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, "एक शानदार एक्सपीरियंस शुक्रिया एआरएनबी, गुड सीन. मुझे सिंक चाहिए."
View this post on Instagram
आदित्य की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्टर जॉर्जीना डिसिल्वा संग रिलेशनशिप में हैं. कुछ यूज़र्स ने तो यहां तक लिखा कि यह मिस्ट्री गर्ल जॉर्जिना डिसिल्वा है, और यह भी बताया कि गोवा की इस मॉडल ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में वैसे ही नेल्स फ्लॉन्ट किए हैं जैसे आदित्य द्वारा शेयर की गई पोस्ट में दिख रहे हाथ के थे. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अभिनेता और मॉडल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फ़ॉलो करते हैं और अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर रिएक्शन भी देते हैं. हालांकि एक्टर ने अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है.
जॉर्जिना डिसिल्वा कौन हैं?
आदित्य रॉय कपूर की पोस्ट में जिस मिस्ट्री वुमन ने सबका ध्यान खींचा है, वह कई सोशल मीडिया यूज़र्स के अनुसार जॉर्जिना डिसिल्वा हैं, लेकिन ये कौन हैं? ये खूबसूरत बाला गोवा की रहने वाली एक फ्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र और मॉडल हैं.
View this post on Instagram
जॉर्जिना डिसिल्वा एजुकेशन
जॉर्जिना ने 2017 में सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी से फ़ैशन इमेज मेकिंग और स्टाइलिंग में फर्स्ट क्लास ऑनर्स बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री ली है. लिंक्डइन पर उनके बायो के मुताबिक, जॉर्जीना के स्किल में फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़ी, फ़िल्म फ़ोटोग्राफ़ी, फ़ैशन स्टाइलिंग, आर्ट डायरेक्शन और मॉडलिंग शामिल हैं. उनकी पहली मैग्जीन 2016 में मैग्मा बुक्स द्वारा पब्लिश हुई थी. इसका नाम 'कोंकण कनेक्शन' था, जिसकी पूरी शूटिंग और स्टाइलिंग गोवा में उनके दादा के गांव में हुई थी.
इस दिवा ने टैंक मैगज़ीन, वोग रनवे, नाउनेस, लेवीज़, दिलारा फ़िंडिकोग्लू, लेस बॉयज़ लेस गर्ल्स और द ब्रिज कंपनी जैसे जाने-माने ब्रांड्स और पब्लिकेशन के साथ भी काम किया है. फ़िलहाल, वह नए चीजों के साथ जुड़ने के लिए तैयार.
ये भी पढ़ें:-गुड लुकिंग नहीं थीं Priyanka Chopra, 'अंदाज' के लिए एक्ट्रेस ने कराई थी नाक की सर्जरी, डायरेक्टर ने किया खुलासा
What's Your Reaction?






