'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के करण विरानी ने की थी सीक्रेट वेडिंग, फिर ऑनस्क्रीन बीवी से रचाई दूसरी शादी
स्टार प्लस का आइकॉनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है. स्मृति ईरानी एक बार फिर सीरियल में तुलसी विरानी के किरदार में नजर आएंगी. तुलसी विरानी के अलावा शो के कई किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसमें से एक किरदार करण विरानी भी है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करण विरानी का रोल हितेन तेजवानी ने निभाया था. हितेन तेजवानी ने करण विरानी के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. हितेन के साथ गौरी प्रधान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनकी वाइफ नंदिनी ठक्कर के रोल में दिखाई दी थीं. बाद में ये ऑनस्क्रीन कपल रियल लाइफ कपल बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरी हितेन की दूसरी बीवी हैं? एक्टर ने खुद एक बार इस बात का खुलासा किया था. View this post on Instagram A post shared by Hiten Tejwani (@hitentejwani) 11 महीने चली थी पहली शादीगौरी प्रधान से पहले हितेन तेजवानी एक बार शादी कर चुके थे. उनकी पहली शादी सिर्फ 11 महीने ही चल पाई थी और बाद में उनका तलाक हो गया. बॉलीवुड शादी के मुताबिक हितेन तेजवानी की पहली शादी अरेंज मैरिज थी. उन्होंने इस बारे में कहा था- 'गौरी के मेरी जिंदगी में आने से पहले मेरी एक बार शादी हुई थी. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था. तलाक किसी के लिए भी सबसे अच्छी बात नहीं हो सकती.' हितेन ने क्यों की गौरी से शादी?हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की लव स्टोरी सीरियल 'कुटुंब' के सेट पर परवान चढ़ी थी. एक्टर ने गौरी से शादी करने को लेकर कहा था- 'एक कड़वे एक्सपीरियंस के बाद, मुझे एहसास हुआ है कि जिस इंसान से आप प्यार करते हैं, उससे शादी करना बेहतर होता है. गौरी के साथ मेरी शादी मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी बात है. हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और क्योंकि हम एक ही पेशे में हैं, इसलिए हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है.'

स्टार प्लस का आइकॉनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है. स्मृति ईरानी एक बार फिर सीरियल में तुलसी विरानी के किरदार में नजर आएंगी. तुलसी विरानी के अलावा शो के कई किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसमें से एक किरदार करण विरानी भी है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करण विरानी का रोल हितेन तेजवानी ने निभाया था.
हितेन तेजवानी ने करण विरानी के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. हितेन के साथ गौरी प्रधान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में उनकी वाइफ नंदिनी ठक्कर के रोल में दिखाई दी थीं. बाद में ये ऑनस्क्रीन कपल रियल लाइफ कपल बन गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरी हितेन की दूसरी बीवी हैं? एक्टर ने खुद एक बार इस बात का खुलासा किया था.
View this post on Instagram
11 महीने चली थी पहली शादी
गौरी प्रधान से पहले हितेन तेजवानी एक बार शादी कर चुके थे. उनकी पहली शादी सिर्फ 11 महीने ही चल पाई थी और बाद में उनका तलाक हो गया. बॉलीवुड शादी के मुताबिक हितेन तेजवानी की पहली शादी अरेंज मैरिज थी. उन्होंने इस बारे में कहा था- 'गौरी के मेरी जिंदगी में आने से पहले मेरी एक बार शादी हुई थी. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था. तलाक किसी के लिए भी सबसे अच्छी बात नहीं हो सकती.'
हितेन ने क्यों की गौरी से शादी?
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की लव स्टोरी सीरियल 'कुटुंब' के सेट पर परवान चढ़ी थी. एक्टर ने गौरी से शादी करने को लेकर कहा था- 'एक कड़वे एक्सपीरियंस के बाद, मुझे एहसास हुआ है कि जिस इंसान से आप प्यार करते हैं, उससे शादी करना बेहतर होता है. गौरी के साथ मेरी शादी मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी बात है. हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और क्योंकि हम एक ही पेशे में हैं, इसलिए हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है.'
What's Your Reaction?






