सीजेन संग था श्वेता तिवारी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? इस एक्ट्रेस ने बताया दोनों के रिश्ते का सच, बोलीं- '36 घंटे साथ में काम कर रहे हो तो...'
श्वेता तिवारी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो काफी सक्सेफुल रही लेकिन पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही. एक्ट्रेस ने दो शादियां की थी और दोनों ही नहीं चली. हाल ही में उनके पहले पति राजा चौधरी ने श्वेता पर कसौटी जिंदगी की के दौरान को-स्टार सीजेन खान संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे. अब एक एक्ट्रेस ने श्वेता और सीजेन खान के रिलेशनशिप में होने के राजा चौधरी के आरोपों का जवाब दिया है. क्या श्वेता तिवारी और सीजेन खान के बीच था अफेयरदरअसल टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्ट्रेस शिवानी गोंसाई ने श्वेता तिवारी और सीजेन खान के रिश्ते को लेकर बात की. शिवानी से पूछा गया था कि सालों बाद राजा चौधरी ने अब श्वेता तिवारी और सीजेन खान के 'कसौटी जिंदगी की' के दौरान रिश्ते में होने के आरोप लगाए हैं तो क्या उस दौरान दोनों के बीच कुछ था. इस पर शिवानी गोसाईं ने कहा, “ पहले तो मुझे किसी की पर्सनल लाइफ पर कुछ बोलने का मतलब ही नहीं बनता है. लेकिन इतना पता है कि मैंने श्वेता को बहुत डिस्टर्ब देखा है. रोते हुए भी देखा है. काफी परेशान रही है. उस समय वो डे-नाइट में काम करती थी. वो 36-36 घंटे काम करती थी. उसको दूर से शूटिंग के लिए आना पड़ता था. उसका बेबी छोटा था. हसबैंड-वाइफ की प्रॉब्लम भी हमें समझ आ रही थी. वो घर ढूंढ रही थी तो उसके बेबी को उसकी मम्मा संभालती थी." प्यार और सम्मान ना मिले तो कंफर्ट शिफ्ट हो जाता हैशिवानी ने आगे कहा, " कसौटी करते हुए उसने धीरे-धीरे रेंट पर घर लिया और फिर खुद का घर बनाया. तो उसकी स्ट्रगल भी दिखती थी. और वो यंग भी थी. सारे ही यंग थे उस टाइम. अगर आपकी पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब चल रही है आप हार्ड वर्क कर रहे हो और आपको प्यार, सम्मान नहीं मिल रहा है उस इंसान से जिसके साथ आप रह रहे हो तो आपको अगर कोई और कंफर्ट मिलता है तो बहुत ईजी होता है शिफ्ट होना. चीज को मिस अंडरस्टैंड भी किया जाता हैशिवानी ने आगे कहा, " और आप सेट पर सबसे ज्यादा टाइम बीताते हो तो कई बार उस चीज को मिस अंडरस्टैंड भी किया जाता है. क्योंकि आपके सीन ऐसे होते हैं ना आप हंसी मजाक करते हो तो एक कंफर्ट जोन भी बढ़ जाता है. आप डेली मिल रहे हो और 12 घंटे छोड़ो आप 36-36 घंटे साथ में काम कर रहे और आप लीड हो और बाकी सब आ रहे हैं जा रहे हैं. तो एक कमेस्ट्री और कंफर्ट बहुत ही ऑटोमैटिक है और नेचुरल है जो बन जाता है. तो अब उस पर उंगली उठाना और टारगेट करना बहुत आसान है. बाकी सच में मुझे अभी तक नहीं पता कि उन दोनों के बीच कुछ था या नहीं. ये भी पढ़ें:-Superman BO Day 1: हॉलीवुड की 'सुपरमैन' ने पहले ही दिन दी मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मात, दोनों फिल्मों से ज्यादा कर डाली कमाई

श्वेता तिवारी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो काफी सक्सेफुल रही लेकिन पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही. एक्ट्रेस ने दो शादियां की थी और दोनों ही नहीं चली. हाल ही में उनके पहले पति राजा चौधरी ने श्वेता पर कसौटी जिंदगी की के दौरान को-स्टार सीजेन खान संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे. अब एक एक्ट्रेस ने श्वेता और सीजेन खान के रिलेशनशिप में होने के राजा चौधरी के आरोपों का जवाब दिया है.
क्या श्वेता तिवारी और सीजेन खान के बीच था अफेयर
दरअसल टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान 'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्ट्रेस शिवानी गोंसाई ने श्वेता तिवारी और सीजेन खान के रिश्ते को लेकर बात की. शिवानी से पूछा गया था कि सालों बाद राजा चौधरी ने अब श्वेता तिवारी और सीजेन खान के 'कसौटी जिंदगी की' के दौरान रिश्ते में होने के आरोप लगाए हैं तो क्या उस दौरान दोनों के बीच कुछ था.
इस पर शिवानी गोसाईं ने कहा, “ पहले तो मुझे किसी की पर्सनल लाइफ पर कुछ बोलने का मतलब ही नहीं बनता है. लेकिन इतना पता है कि मैंने श्वेता को बहुत डिस्टर्ब देखा है. रोते हुए भी देखा है. काफी परेशान रही है. उस समय वो डे-नाइट में काम करती थी. वो 36-36 घंटे काम करती थी. उसको दूर से शूटिंग के लिए आना पड़ता था. उसका बेबी छोटा था. हसबैंड-वाइफ की प्रॉब्लम भी हमें समझ आ रही थी. वो घर ढूंढ रही थी तो उसके बेबी को उसकी मम्मा संभालती थी."
प्यार और सम्मान ना मिले तो कंफर्ट शिफ्ट हो जाता है
शिवानी ने आगे कहा, " कसौटी करते हुए उसने धीरे-धीरे रेंट पर घर लिया और फिर खुद का घर बनाया. तो उसकी स्ट्रगल भी दिखती थी. और वो यंग भी थी. सारे ही यंग थे उस टाइम. अगर आपकी पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब चल रही है आप हार्ड वर्क कर रहे हो और आपको प्यार, सम्मान नहीं मिल रहा है उस इंसान से जिसके साथ आप रह रहे हो तो आपको अगर कोई और कंफर्ट मिलता है तो बहुत ईजी होता है शिफ्ट होना.
चीज को मिस अंडरस्टैंड भी किया जाता है
शिवानी ने आगे कहा, " और आप सेट पर सबसे ज्यादा टाइम बीताते हो तो कई बार उस चीज को मिस अंडरस्टैंड भी किया जाता है. क्योंकि आपके सीन ऐसे होते हैं ना आप हंसी मजाक करते हो तो एक कंफर्ट जोन भी बढ़ जाता है. आप डेली मिल रहे हो और 12 घंटे छोड़ो आप 36-36 घंटे साथ में काम कर रहे और आप लीड हो और बाकी सब आ रहे हैं जा रहे हैं. तो एक कमेस्ट्री और कंफर्ट बहुत ही ऑटोमैटिक है और नेचुरल है जो बन जाता है. तो अब उस पर उंगली उठाना और टारगेट करना बहुत आसान है.
बाकी सच में मुझे अभी तक नहीं पता कि उन दोनों के बीच कुछ था या नहीं.
What's Your Reaction?






