बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड की नेटवर्थ है 3130 करोड़ , जीता है किंग साइज लाइफ, जानें- कौन हैं ये
बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स ने अपने पेरेंट्स के नक्शे-कदमों पर चलते हुए फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ का करियर शानदार रहा तो कुछ फ्लॉप का टैग लेकर बॉलीवुड से गायब हो गए. आज यहां हम आपको ऐसे एक स्टारकिड के बारे में बताएंगे जो ना केवल फिल्मों में बेहद सक्सेसुल हैं बल्कि कमाई के मामले में भी सबसे आगे हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड? ऋतिक रोशन हैं सबसे अमीर स्टार किडहम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं निर्माता राकेश रोशन के बेटे और बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन हैं. ऋतिक को इंडियन सिनेमा का सबसे अमीर स्टार किड कहा जाता है. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 3130 करोड़ रुपये है. इसका मतलब है कि वह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स से कमाई के मामले में बेहद आगे हैं. ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म रही थी ब्लॉकबस्टरऋतिक ने 2000 में 'कहो ना... प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसी के साथ ऋतिक रोशन भी रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. अपने करियर के बीस सालों में सुपरस्टार ने अब तक 'कृष', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'वॉर' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. View this post on Instagram A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) क्या है ऋतिक रोशन की कमाई का जरिया? ऋतिक अपनी फिल्मों से ही कमाई नहीं करते हैं बल्कि वह ब्रांड एंडोर्मेंट, अपने फैमिली प्रोडक्शन हाउस फ़िल्मक्राफ्ट और अपने फ़िटनेस व लाइफस्टाइल ब्रांड HRX से भी तगड़ा पैसा कमाते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले HRX की वर्थ 7300 करोड़ रुपये आंकी गई है. आलीशान जिंदगी जीते ऋतिक रोशनमोटा पैसा कमाने के साथ ही ऋतिक रोशन ऐशो-आराम से भरी जिंदगी जीते हैं. उनके पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग घर और लोनावाला में एक फैंसी फार्महाउस है. उनके पास लग्जरी और महंगी कारों का भी कलेक्शन हैं. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज़ 2, मर्सिडीज मेबैक और मासेराती स्पाइडर हैं. View this post on Instagram A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) ऋतिक रोशन वर्क फ्रंटऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. दरअसल राकेश रोशन के रिटायर होने के साथ, ऋतिक खुद 'कृष 4' में एक्टिंग करेंग और इसका निर्देशन भी करेंगे. ये भी पढ़ें:-Superman BO Day 1: हॉलीवुड की 'सुपरमैन' ने पहले ही दिन दी मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मात, दोनों फिल्मों से ज्यादा कर डाली कमाई

बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स ने अपने पेरेंट्स के नक्शे-कदमों पर चलते हुए फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ का करियर शानदार रहा तो कुछ फ्लॉप का टैग लेकर बॉलीवुड से गायब हो गए. आज यहां हम आपको ऐसे एक स्टारकिड के बारे में बताएंगे जो ना केवल फिल्मों में बेहद सक्सेसुल हैं बल्कि कमाई के मामले में भी सबसे आगे हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार किड?
ऋतिक रोशन हैं सबसे अमीर स्टार किड
हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं निर्माता राकेश रोशन के बेटे और बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन हैं. ऋतिक को इंडियन सिनेमा का सबसे अमीर स्टार किड कहा जाता है. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 3130 करोड़ रुपये है. इसका मतलब है कि वह आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स से कमाई के मामले में बेहद आगे हैं.
ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म रही थी ब्लॉकबस्टर
ऋतिक ने 2000 में 'कहो ना... प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसी के साथ ऋतिक रोशन भी रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. अपने करियर के बीस सालों में सुपरस्टार ने अब तक 'कृष', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'वॉर' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं.
View this post on Instagram
क्या है ऋतिक रोशन की कमाई का जरिया?
ऋतिक अपनी फिल्मों से ही कमाई नहीं करते हैं बल्कि वह ब्रांड एंडोर्मेंट, अपने फैमिली प्रोडक्शन हाउस फ़िल्मक्राफ्ट और अपने फ़िटनेस व लाइफस्टाइल ब्रांड HRX से भी तगड़ा पैसा कमाते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले HRX की वर्थ 7300 करोड़ रुपये आंकी गई है.
आलीशान जिंदगी जीते ऋतिक रोशन
मोटा पैसा कमाने के साथ ही ऋतिक रोशन ऐशो-आराम से भरी जिंदगी जीते हैं. उनके पास मुंबई में एक लक्जरी सी-फेसिंग घर और लोनावाला में एक फैंसी फार्महाउस है. उनके पास लग्जरी और महंगी कारों का भी कलेक्शन हैं. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज़ 2, मर्सिडीज मेबैक और मासेराती स्पाइडर हैं.
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ 'वॉर 2' पर काम कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि वह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. दरअसल राकेश रोशन के रिटायर होने के साथ, ऋतिक खुद 'कृष 4' में एक्टिंग करेंग और इसका निर्देशन भी करेंगे.
What's Your Reaction?






