Superman BO Day 1: हॉलीवुड की 'सुपरमैन' ने पहले ही दिन दी मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मात, दोनों फिल्मों से ज्यादा कर डाली कमाई
इस शुक्रवार यानी 11 जुलाई को बॉलीवुड की दो फिल्मों राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ का क्लैश हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि ‘सुपरमैन’ ने पहले ही दिन बॉलीवुड की दोनों नई रिलीज फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए और इसी के साथ इसकी भारत में ओपनिंग काफी शानदार रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सुपरमैन’ का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है? ‘सुपरमैन’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन? डेविड कोरेन्सवेट स्टारर ‘सुपरमैन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की, जो भारत में डीसी ‘सुपरहीरो’ फिल्म की दमदार ओपनिंग हैं. हैरानी की बात ये है कि हिंदी रिलीज़ ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से मुकाबले के बावजूद, ‘सुपरमैन’ सबसे आगे निकल गई और दोनों फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा कलेक्शन करने में सफल रही. पहले ही दिन ‘सुपरमैन’ ने मालिक’-‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मातबता दें कि हॉलीवुड रिलीज़ ने राजकुमार स्टारर को पीछे छोड़ दिया, जिसने लगभग 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनाया स्टारर ने इस बॉक्स ऑफिस की दौड़ में महज 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया . पहले वीकेंड तक कर सकती है 30-40 करोड़ की कमाईअगर ‘सुपरमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई की रफ्तार बढाई तो ये फिल्म अपने पहले वीकेंड तक 35-40 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है या उसे पार कर सकती है. हालाँकि, इसके लिए फिल्म को शनिवार और रविवार को डबल डिजीट में कमाई करनी होगी सुपरमैन के बारे में जेम्स गन ने सुपरमैन को लिखा और निर्देशित किया है. डीसी सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन इस आइकॉनिक किरदार को एक नया और इमोशनल रूप देती है. फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने सुपरमैन का रोल प्ले किया है इसके साथ, रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन की भूमिका में हैं, जबकि निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर की आइकॉनिक भूमिका में है. ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 22: चौथे फ्राइडे लाखों में सिमटी 'सितारे जमीन पर', लेकिन 'छावा' के बाद ये कमाल करने वाली बन गई साल की दूसरी फिल्म

इस शुक्रवार यानी 11 जुलाई को बॉलीवुड की दो फिल्मों राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी-शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘सुपरमैन’ का क्लैश हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि ‘सुपरमैन’ ने पहले ही दिन बॉलीवुड की दोनों नई रिलीज फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए और इसी के साथ इसकी भारत में ओपनिंग काफी शानदार रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सुपरमैन’ का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है?
‘सुपरमैन’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
डेविड कोरेन्सवेट स्टारर ‘सुपरमैन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग 7 करोड़ रुपये की कमाई की, जो भारत में डीसी ‘सुपरहीरो’ फिल्म की दमदार ओपनिंग हैं. हैरानी की बात ये है कि हिंदी रिलीज़ ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से मुकाबले के बावजूद, ‘सुपरमैन’ सबसे आगे निकल गई और दोनों फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा कलेक्शन करने में सफल रही.
पहले ही दिन ‘सुपरमैन’ ने मालिक’-‘आंखों की गुस्ताखियां’ को मात
बता दें कि हॉलीवुड रिलीज़ ने राजकुमार स्टारर को पीछे छोड़ दिया, जिसने लगभग 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनाया स्टारर ने इस बॉक्स ऑफिस की दौड़ में महज 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया .
पहले वीकेंड तक कर सकती है 30-40 करोड़ की कमाई
अगर ‘सुपरमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई की रफ्तार बढाई तो ये फिल्म अपने पहले वीकेंड तक 35-40 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है या उसे पार कर सकती है. हालाँकि, इसके लिए फिल्म को शनिवार और रविवार को डबल डिजीट में कमाई करनी होगी
सुपरमैन के बारे में
जेम्स गन ने सुपरमैन को लिखा और निर्देशित किया है. डीसी सुपरहीरो फिल्म सुपरमैन इस आइकॉनिक किरदार को एक नया और इमोशनल रूप देती है. फिल्म में डेविड कोरेंसवेट ने सुपरमैन का रोल प्ले किया है इसके साथ, रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन की भूमिका में हैं, जबकि निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर की आइकॉनिक भूमिका में है.
What's Your Reaction?






