सुष्मिता सेन को डायमंड गिफ्ट करना चाहते हैं एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, कहा- 'मेरी अभी इतनी औकात नहीं कि...'
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने साल 2021 में ब्रेकअप कर लिया था. सुष्मिता सेन और रोहमन अलग हो चुके हैं. मगर दोमों की केमिस्ट्री अभी भी बहुत ही बढ़िया है. दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. रोहमन और सुष्मिता ने ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई थी लेकिन फिर भी रेड कर्पेट, फैमिली फंक्शन में साथ में नजर आते हैं. हाल ही में रोहमन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो सुष्मिता को एक डायमंड गिफ्ट किया है. रोहमन ने हाल ही में इंटेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के बारे में बात की. रोहमन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सुष्मिता सेन को कभी डायमंड गिफ्ट दिया है. रोहमन ने इस सवाल का बहुत ही मजेदार जवाब दिया है. रोहमन ने दिया ये जवाबरोहमन ने हंसते हुए कहा- जिस हिसाब के उनको डायमंड पसंद है, अभी मेरी औकात नहीं है इतना बड़ा खरीदने की. तो जिस दिन उस लायक बंनूगा, इंशाल्लाह जरुर. सुष्मिता को पसंद है 22 कैरेटरोहमन यही नहीं रुके. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सुष्मिता को किस तरह का डायमंड पसंद है. रोहमन ने कहा- उनका एक पसंदीदा डायमंड है, वो 22 कैरेट का है. तो वो कमाने के लिए बहुक वक्त है. लेकिन इंशाल्लाह जल्दी. बता दें सुष्मिता और रोहमन ने साल 2018 में डेटिंग शुरू की थी. उनका रिश्ता तीन साल चला था. दोनों साल दिसंबर 2021 में अलग हो गए थे. अलग होने के बाद दोनों ने छुपाने की बजाय सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. सुष्मिता ने लिखा था- हम दोस्त बनकर शुरू हुए थे, दोस्त ही रहेंगे... रिश्ता पहले खत्म हो गया था लेकिन प्यार हमेशा रहेगा. सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की हाल ही में एक वीडियो आई थी जिसमें रोहमन उनकी फोटो क्लिक करते हुए नजर आए थे. सुष्मिता और रोहमन का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. ये भी पढ़ें: ‘आप मेरी ताकत, मेरा सहारा हो..हैप्पी बर्थडे मां’, सजंय दत्त ने वाइफ मान्यता के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने साल 2021 में ब्रेकअप कर लिया था. सुष्मिता सेन और रोहमन अलग हो चुके हैं. मगर दोमों की केमिस्ट्री अभी भी बहुत ही बढ़िया है. दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. रोहमन और सुष्मिता ने ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई थी लेकिन फिर भी रेड कर्पेट, फैमिली फंक्शन में साथ में नजर आते हैं. हाल ही में रोहमन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो सुष्मिता को एक डायमंड गिफ्ट किया है.
रोहमन ने हाल ही में इंटेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के बारे में बात की. रोहमन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सुष्मिता सेन को कभी डायमंड गिफ्ट दिया है. रोहमन ने इस सवाल का बहुत ही मजेदार जवाब दिया है.
रोहमन ने दिया ये जवाब
रोहमन ने हंसते हुए कहा- जिस हिसाब के उनको डायमंड पसंद है, अभी मेरी औकात नहीं है इतना बड़ा खरीदने की. तो जिस दिन उस लायक बंनूगा, इंशाल्लाह जरुर.
सुष्मिता को पसंद है 22 कैरेट
रोहमन यही नहीं रुके. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सुष्मिता को किस तरह का डायमंड पसंद है. रोहमन ने कहा- उनका एक पसंदीदा डायमंड है, वो 22 कैरेट का है. तो वो कमाने के लिए बहुक वक्त है. लेकिन इंशाल्लाह जल्दी.
बता दें सुष्मिता और रोहमन ने साल 2018 में डेटिंग शुरू की थी. उनका रिश्ता तीन साल चला था. दोनों साल दिसंबर 2021 में अलग हो गए थे. अलग होने के बाद दोनों ने छुपाने की बजाय सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. सुष्मिता ने लिखा था- हम दोस्त बनकर शुरू हुए थे, दोस्त ही रहेंगे... रिश्ता पहले खत्म हो गया था लेकिन प्यार हमेशा रहेगा.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की हाल ही में एक वीडियो आई थी जिसमें रोहमन उनकी फोटो क्लिक करते हुए नजर आए थे. सुष्मिता और रोहमन का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: ‘आप मेरी ताकत, मेरा सहारा हो..हैप्पी बर्थडे मां’, सजंय दत्त ने वाइफ मान्यता के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट
What's Your Reaction?






