शादी के बाद लिया तलाक, अब खुलेआम अफेयर चला रहे ये सितारे, लिस्ट में शामिल बड़े-बड़े नाम
बॉलीवुड के कई दिग्गज कपल्स ने तलाक लेकर अपने रास्ते जुदा कर लिए. इनमें से कई सितारों ने दूसरी शादी कर ली तो कुछ सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वहीं कुछ हस्तियां ऐसी हैं जो तलाक के बाद रिलेशनशिप में हैं और खुलेआम प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक का नाम शामिल है. आमिर खान आमिर खान ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हैं. 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया जिसके बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की. किरण से आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है. हालांकि 2021 में उनका भी डिवोर्स हो गया. दो बार तलाक के बाद अब आमिर खान अपनी सालों पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है. ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हुए जिनका नाम ऋहान और ऋदान है. हालांकि शादी के 14 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. अब सुजैन अरसाल गोनी को डेट कर रही हैं तो वहीं ऋतिक सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. ऋतिक और सबा को अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्याप लुटाते देखा जाता है. कोंकणा सेन शर्मा कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शौरी से लव मैरिज की थी. तीन साल की डेटिंग के बाद कोंकणा और रणवीर साल 2010 में शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि शादी के पांच साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वो सेपरेट हो गए. साल 2020 में कोंकणा और रणवीर ने तलाक ले लिया. अब खबरें हैं कि कोंकणा एक्टर अमोल पराशार को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. सीमा सजदेह सीमा सजदेह ने सोहेल खान से 1998 में भागकर शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बेटे- निर्वाण और योहान हुए. हालांकि शादी के 24 साल बाद 2022 में सीमा और सोहेल ने तलाक ले लिया. अब खबरें हैं कि सोहेल से तलाक के बाद सीमा बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. खास बात ये हैं कि सोहेल से शादी से पहले सीमा और विक्रम की सगाई हो चुकी थी.

बॉलीवुड के कई दिग्गज कपल्स ने तलाक लेकर अपने रास्ते जुदा कर लिए. इनमें से कई सितारों ने दूसरी शादी कर ली तो कुछ सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वहीं कुछ हस्तियां ऐसी हैं जो तलाक के बाद रिलेशनशिप में हैं और खुलेआम प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक का नाम शामिल है.
आमिर खान
- आमिर खान ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद खान और आयरा खान हैं.
- 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया जिसके बाद 2005 में आमिर खान ने किरण राव से दूसरी शादी की.
- किरण से आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है. हालांकि 2021 में उनका भी डिवोर्स हो गया.
- दो बार तलाक के बाद अब आमिर खान अपनी सालों पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.
- दोनों को अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है.
ऋतिक रोशन
- ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हुए जिनका नाम ऋहान और ऋदान है.
- हालांकि शादी के 14 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए.
- अब सुजैन अरसाल गोनी को डेट कर रही हैं तो वहीं ऋतिक सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं.
- ऋतिक और सबा को अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्याप लुटाते देखा जाता है.
कोंकणा सेन शर्मा
- कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शौरी से लव मैरिज की थी.
- तीन साल की डेटिंग के बाद कोंकणा और रणवीर साल 2010 में शादी के बंधन में बंध गए.
- हालांकि शादी के पांच साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वो सेपरेट हो गए.
- साल 2020 में कोंकणा और रणवीर ने तलाक ले लिया.
- अब खबरें हैं कि कोंकणा एक्टर अमोल पराशार को डेट कर रही हैं.
- दोनों को कई बार इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया जा चुका है.
सीमा सजदेह
- सीमा सजदेह ने सोहेल खान से 1998 में भागकर शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बेटे- निर्वाण और योहान हुए.
- हालांकि शादी के 24 साल बाद 2022 में सीमा और सोहेल ने तलाक ले लिया.
- अब खबरें हैं कि सोहेल से तलाक के बाद सीमा बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं.
- खास बात ये हैं कि सोहेल से शादी से पहले सीमा और विक्रम की सगाई हो चुकी थी.
What's Your Reaction?






