‘आप मेरी ताकत, मेरा सहारा हो..हैप्पी बर्थडे मां’, सजंय दत्त ने वाइफ मान्यता के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की लाइफ बेहद रोमांचक मोड़ों से होकर गुजरी है. उनकी जिंदगी का हर हिस्सा बेहद दिलचस्प है. सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि दमदार अंदाज और लाइफ के किस्सों की वजह से भी उनके करोड़ों फैन्स हैं. आज संजय दत्त की पत्नी मान्यता का जन्मदिन है और इस मौके पर संजय ने बेहद ही प्यारे अंदाज में अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया है. संजय दत्त ने लिखा - ‘हैप्पी बर्थडे मां’  संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता के 46वें बर्थडे पर उन्हें बेहद स्पेशल अंदाज में विश किया है. संजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी और वाइफ की तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यार भरा नोट शेयर किया और लिखा कि ‘आप मेरी ताकत हो.’           View this post on Instagram                       A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) आप मेरी ताकत और सपोर्ट हो- संजय दत्त संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे मा, मेरी जिंदगी में रहने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा मेरी ताकत और सपोर्ट रही हो, मेरी एडवाइजर, मेरी पिलर, भगवान आपको हमेशा खुशियां दे. लव यू ऑलवेज...मां..’ फिल्मों में सफल नहीं हो पाईं मान्यता दत्त संजय दत्त की पत्नी मान्यता की बात करें तो उन्होंने भी फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की थी लेकिन वो कुछ खास सफल नहीं हो पाई थीं. बी ग्रेड फिल्मों में आइटम नंबर्स के अलावा वो कुछ ही फिल्मों में नजर आईं.           View this post on Instagram                       A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) दिलनवाज शेख से नाम बदलकर बनीं मान्यता मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं मान्यता का पहला नाम दिलनवाज शेख है. मान्यता को शुरुआती दौर में फिल्म इंडस्ट्री में सारा खान के नाम से जाना जाता था. फिल्म लवर्स लाइक अस के दौरान संजय और मान्यता की मुलाकात हुई थी. संजय दत्त से बीस साल छोटी हैं मान्यता इसके बाद संजय दत्त से उम्र में बीस साल छोटी मान्यता और संजय के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हो गई थी. खास बात ये कि मान्यता संजय दत्त की पहली शादी से बेटी त्रिशाला से महज दस साल ही बड़ी हैं. ये भी पढ़ें - कभी फिटनेस ट्रेनर थीं ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे की मां, खूबसूरत में देती हैं हीरोइन्स को मात    

Jul 22, 2025 - 11:30
 0
‘आप मेरी ताकत, मेरा सहारा हो..हैप्पी बर्थडे मां’, सजंय दत्त ने वाइफ मान्यता के बर्थडे पर लिखा भावुक नोट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की लाइफ बेहद रोमांचक मोड़ों से होकर गुजरी है. उनकी जिंदगी का हर हिस्सा बेहद दिलचस्प है. सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि दमदार अंदाज और लाइफ के किस्सों की वजह से भी उनके करोड़ों फैन्स हैं. आज संजय दत्त की पत्नी मान्यता का जन्मदिन है और इस मौके पर संजय ने बेहद ही प्यारे अंदाज में अपनी वाइफ को बर्थडे विश किया है.

संजय दत्त ने लिखा - हैप्पी बर्थडे मां 

संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता के 46वें बर्थडे पर उन्हें बेहद स्पेशल अंदाज में विश किया है. संजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी और वाइफ की तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यार भरा नोट शेयर किया और लिखा कि ‘आप मेरी ताकत हो.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

आप मेरी ताकत और सपोर्ट हो- संजय दत्त

संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे मा, मेरी जिंदगी में रहने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा मेरी ताकत और सपोर्ट रही हो, मेरी एडवाइजर, मेरी पिलर, भगवान आपको हमेशा खुशियां दे. लव यू ऑलवेज...मां..’

फिल्मों में सफल नहीं हो पाईं मान्यता दत्त

संजय दत्त की पत्नी मान्यता की बात करें तो उन्होंने भी फिल्मों में करियर बनाने की कोशिश की थी लेकिन वो कुछ खास सफल नहीं हो पाई थीं. बी ग्रेड फिल्मों में आइटम नंबर्स के अलावा वो कुछ ही फिल्मों में नजर आईं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

दिलनवाज शेख से नाम बदलकर बनीं मान्यता

मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं मान्यता का पहला नाम दिलनवाज शेख है. मान्यता को शुरुआती दौर में फिल्म इंडस्ट्री में सारा खान के नाम से जाना जाता था. फिल्म लवर्स लाइक अस के दौरान संजय और मान्यता की मुलाकात हुई थी.

संजय दत्त से बीस साल छोटी हैं मान्यता

इसके बाद संजय दत्त से उम्र में बीस साल छोटी मान्यता और संजय के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हो गई थी. खास बात ये कि मान्यता संजय दत्त की पहली शादी से बेटी त्रिशाला से महज दस साल ही बड़ी हैं.

ये भी पढ़ें -

कभी फिटनेस ट्रेनर थीं ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे की मां, खूबसूरत में देती हैं हीरोइन्स को मात

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow