यूट्यूब से भारती सिंह की कितनी होती है कमाई, खुद कर दिया खुलासा
भारती सिंह ने हाल ही में अपने इनकम के बारे में खुलकर बात की. अपनी कॉमेडी और होस्टिंग से टीवी पर लोगों का दिल जीतने वाली भारती सिंह डिजिटल दुनिया में भी खूब झंडे गाड़ रही हैं. भारती के एक नहीं बल्कि दो यूट्यूब चैनल हैं. भारती के एक चैनल पर 7.78 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं, दूसरे पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. भारती ने राज शमानी से बात करते हुए कहा कि 60 प्रतिशत मेरी कमाई टीवी से होती है और 40 प्रतिशत यूट्यूब के जरिए होती है. यूट्यूब से होने वाली कमाई का क्रेडिट भारती अपने पति हर्ष लिम्बाचिया को देती हैं. पहले यूट्यूब नहीं आता था समझ उन्होंने कहा कि हर्ष ने उन्हें समझाया था कि टीवी हमेशा नहीं चलेगा. ऐसे में यूट्यूब पर ध्यान देना चाहिए. भारती ने बताया कि पहले तो उन्हें यूट्यूब समझ नहीं आता था. लेकिन बाद में उन्हें मजा आने लगा और फिर मैं पैसे कमाने लगी जो और भी ज्यादा अच्छा था. View this post on Instagram A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen) भारती ने कहा कि एक बात सीखी है मैंने अगर आप मेहनती और समर्पित हैं तो यूट्यूब भी आपके प्रति उतना ही समर्पित होगा. भारती ने आगे कहा कि मैं बिजनेस क्लास में सफर करती हूं, फाइव स्टार होटल में रहती हूं. लेकिन मैं खाना तो हाथ से ही खाती हूं. वहीं, पुरानी भारती हूं मैं. अमृतसर जाने का आज भी बहुत मन होता है, लेकिन मुंबई की व्यस्तता रोक लेती है. ये भी पढ़ें:-रियल लाइफ अनुज के साथ अनुपमा की ये 10 तस्वीरें जीत लेंगी दिल, लव स्टोरी है बहुत फिल्मी

भारती सिंह ने हाल ही में अपने इनकम के बारे में खुलकर बात की. अपनी कॉमेडी और होस्टिंग से टीवी पर लोगों का दिल जीतने वाली भारती सिंह डिजिटल दुनिया में भी खूब झंडे गाड़ रही हैं. भारती के एक नहीं बल्कि दो यूट्यूब चैनल हैं. भारती के एक चैनल पर 7.78 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
वहीं, दूसरे पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. भारती ने राज शमानी से बात करते हुए कहा कि 60 प्रतिशत मेरी कमाई टीवी से होती है और 40 प्रतिशत यूट्यूब के जरिए होती है. यूट्यूब से होने वाली कमाई का क्रेडिट भारती अपने पति हर्ष लिम्बाचिया को देती हैं.
पहले यूट्यूब नहीं आता था समझ
उन्होंने कहा कि हर्ष ने उन्हें समझाया था कि टीवी हमेशा नहीं चलेगा. ऐसे में यूट्यूब पर ध्यान देना चाहिए. भारती ने बताया कि पहले तो उन्हें यूट्यूब समझ नहीं आता था. लेकिन बाद में उन्हें मजा आने लगा और फिर मैं पैसे कमाने लगी जो और भी ज्यादा अच्छा था.
View this post on Instagram
भारती ने कहा कि एक बात सीखी है मैंने अगर आप मेहनती और समर्पित हैं तो यूट्यूब भी आपके प्रति उतना ही समर्पित होगा. भारती ने आगे कहा कि मैं बिजनेस क्लास में सफर करती हूं, फाइव स्टार होटल में रहती हूं. लेकिन मैं खाना तो हाथ से ही खाती हूं. वहीं, पुरानी भारती हूं मैं. अमृतसर जाने का आज भी बहुत मन होता है, लेकिन मुंबई की व्यस्तता रोक लेती है.
ये भी पढ़ें:-रियल लाइफ अनुज के साथ अनुपमा की ये 10 तस्वीरें जीत लेंगी दिल, लव स्टोरी है बहुत फिल्मी
What's Your Reaction?






