KBC 17 : आदित्य कुमार बने अमिताभ बच्चन के शो के पहले करोड़पति, यहां जाने उनके बारे में सब कुछ

सोनी टीवी के फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है. 11 अगस्त से इस सीजन का प्रीमियर शुरू हो चुका है. एक हफ्ते में ही शो में कई दिलचस्प किस्से देखने और सुनने मिले हैं.  इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन का पहला करोड़पति भी मिल गया है. यह शख्स कौन हैं और कैसे केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचे, इसकी जानकारी सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर की गई है. आज हम आपको इस शख्स के बारे में हर एक डिटेल देंगे.  कौन हैं केबीसी 17 के पहले करोड़पति ?अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-17' के पहले करोड़पति हैं आदित्य कुमार हैं. वे गुजरात के रहने वाले हैं. आदित्य ने  इस सीजन में पहली बार एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ की धनराशि जीती है. इस रियलिटी शो के पहले करोड़पति सीआईएसएफ में डिप्टी कमांडेंट हैं. यूपीएससी में उन्होंने ऑल इंडिया में इनकी छठी रैंक हासिल की थी.अभी वे यूटीपीएस उकाई गुजरात में पोस्टेड हैं, यह एक थर्मल पावर प्लांट है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था. आदित्य कुमार ने कहा कि शिक्षा ही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसकी वजह से वह यहां तक पहुंच पाए हैं. उन्होंने परीक्षा के लिए 10 बाई 10 के कमरे में खुद को झोंक दिया। दोस्तों से बातें छूट गईं. एक साल के लिए खुद को कैद करना पड़ा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हुई.            View this post on Instagram                       A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) इस मंच में पहुंचने वाले पहले सीआईएसएफ अधिकारी हैं आदित्य आदित्य कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वे 1 करोड़ रुपये जीतते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इतना ही नहीं आदित्य ने बताया कि सीआईएसएफ से वे पहले अधिकारी हैं जो इस मंच तक पहुंचे हैं. धनराशि जीतने के बाद उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं होता है कि वे एक करोड़ जीत चुके हैं.  ये बात आदित्य शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से भी शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, 'उनकी मौजूदगी मैगनेटिक है, लेकिन जिसने मुझे सबसे अधिक छुआ, वह उनकी विनम्रता थी. उन्होंने मुझसे मेरी जिंदगी के बारे में पूछा, कठिन समय में मेरा हौसला बढ़ाया और इस बात की तारीफ की कि मैं अनुमान नहीं, बल्कि ज्ञान से खेल रहा हूं. सच कहूं तो उनकी प्रशंसा मेरे लिए पैसों से भी बड़ा इनाम थी'. बुधवार रात को प्रसारित होने वाले एपिसोड में आदित्य 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने वाले हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य कुमार 7 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं.  ये भी पढ़ें: जब 'फिर भी दिल है हिंदु्स्तानी' के सेट पर खुद पोछा लगाने लगे थे शाहरुख खान, असिस्टेंट डायरेक्ट ने किया खुलासा

Aug 20, 2025 - 18:30
 0
KBC 17 : आदित्य कुमार बने अमिताभ बच्चन के शो के पहले करोड़पति, यहां जाने उनके बारे में सब कुछ

सोनी टीवी के फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है. 11 अगस्त से इस सीजन का प्रीमियर शुरू हो चुका है. एक हफ्ते में ही शो में कई दिलचस्प किस्से देखने और सुनने मिले हैं.  इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन का पहला करोड़पति भी मिल गया है. यह शख्स कौन हैं और कैसे केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचे, इसकी जानकारी सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर की गई है. आज हम आपको इस शख्स के बारे में हर एक डिटेल देंगे. 

कौन हैं केबीसी 17 के पहले करोड़पति ?
अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-17' के पहले करोड़पति हैं आदित्य कुमार हैं. वे गुजरात के रहने वाले हैं. आदित्य ने  इस सीजन में पहली बार एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ की धनराशि जीती है. इस रियलिटी शो के पहले करोड़पति सीआईएसएफ में डिप्टी कमांडेंट हैं. यूपीएससी में उन्होंने ऑल इंडिया में इनकी छठी रैंक हासिल की थी.अभी वे यूटीपीएस उकाई गुजरात में पोस्टेड हैं, यह एक थर्मल पावर प्लांट है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था. आदित्य कुमार ने कहा कि शिक्षा ही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसकी वजह से वह यहां तक पहुंच पाए हैं. उन्होंने परीक्षा के लिए 10 बाई 10 के कमरे में खुद को झोंक दिया। दोस्तों से बातें छूट गईं. एक साल के लिए खुद को कैद करना पड़ा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल हुई. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इस मंच में पहुंचने वाले पहले सीआईएसएफ अधिकारी हैं आदित्य 
आदित्य कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही वे 1 करोड़ रुपये जीतते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इतना ही नहीं आदित्य ने बताया कि सीआईएसएफ से वे पहले अधिकारी हैं जो इस मंच तक पहुंचे हैं. धनराशि जीतने के बाद उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं होता है कि वे एक करोड़ जीत चुके हैं.  ये बात आदित्य शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से भी शेयर करते हैं.

अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, 'उनकी मौजूदगी मैगनेटिक है, लेकिन जिसने मुझे सबसे अधिक छुआ, वह उनकी विनम्रता थी. उन्होंने मुझसे मेरी जिंदगी के बारे में पूछा, कठिन समय में मेरा हौसला बढ़ाया और इस बात की तारीफ की कि मैं अनुमान नहीं, बल्कि ज्ञान से खेल रहा हूं. सच कहूं तो उनकी प्रशंसा मेरे लिए पैसों से भी बड़ा इनाम थी'. बुधवार रात को प्रसारित होने वाले एपिसोड में आदित्य 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने वाले हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य कुमार 7 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं. 

ये भी पढ़ें: जब 'फिर भी दिल है हिंदु्स्तानी' के सेट पर खुद पोछा लगाने लगे थे शाहरुख खान, असिस्टेंट डायरेक्ट ने किया खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow