मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्में: बॉलीवुड और साउथ में धड़ाधड़ फिल्में साइन कर रही हैं एक्ट्रेस

मृणाल ठाकुर इस समय अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के लिए चर्चाओं में हैं. टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से पॉपुलैटिरी बटोरने वाली ये हसीना आज वो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक फेमस चेहरा बन चुकी है. बीते कई सालों में बेहतरीन अदाकारी से अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है. अब वो सक्सेस के शिखर पर हैं और एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में साइन कर रही हैं.  मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स सन ऑफ सरदार 2 के बाद मृणाल ठाकुर के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. एक के बाद एक वो कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले उन्हें विजय देवरकोंडा के साथ द फैमिली स्टार में देखा गया था. इसके बाद अब उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है– • डकैत: अ लव स्टोरी– ये फिल्म इसी साल  हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी• है जवानी तो इश्क होना है– इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और ये 2026 में रिलीज होगी• तुम हो तो – इस फिल्म में भी एक्ट्रेस अभी काम कर रही हैं और अगले साल ये थिएटर्स में रिलीज होगी• पूजा मेरी जान– इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और ये फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी• AA22xA6– मृणाल ठाकुर इस तेलुगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और ये 2027 में रिलीज होगी           View this post on Instagram                       A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)  इन फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं मृणाल मृणाल ठाकुर ने 2018 में 'लव सोनिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इसके पहले उन्होंने मारथिः फिल्म इंडस्ट्री में 'हैलो नंदन' से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद हिट फिल्मों की लाइन लगा दी. चाहे बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री मृणाल ने हर जगह अपने जबरदस्त अदाकारी साबित की है. बॉलीवुड में उन्होंने 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'तूफान', 'धमाका', 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम किया है. दुलकर सलमान के साथ 'सीता रामम' ने उन्हें एक नयी पहचान दी. अब मृणाल ठाकुर सिनेमाई जगत का चर्चित नाम बन चुकी हैं.  ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

Aug 6, 2025 - 14:30
 0
मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्में:  बॉलीवुड और साउथ में धड़ाधड़ फिल्में साइन कर रही हैं एक्ट्रेस

मृणाल ठाकुर इस समय अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के लिए चर्चाओं में हैं. टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से पॉपुलैटिरी बटोरने वाली ये हसीना आज वो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक फेमस चेहरा बन चुकी है. बीते कई सालों में बेहतरीन अदाकारी से अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है. अब वो सक्सेस के शिखर पर हैं और एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में साइन कर रही हैं. 

मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
सन ऑफ सरदार 2 के बाद मृणाल ठाकुर के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. एक के बाद एक वो कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाली हैं. कुछ समय पहले उन्हें विजय देवरकोंडा के साथ द फैमिली स्टार में देखा गया था. इसके बाद अब उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है–


• डकैत: अ लव स्टोरी– ये फिल्म इसी साल  हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी
• है जवानी तो इश्क होना है– इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और ये 2026 में रिलीज होगी
• तुम हो तो – इस फिल्म में भी एक्ट्रेस अभी काम कर रही हैं और अगले साल ये थिएटर्स में रिलीज होगी
• पूजा मेरी जान– इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और ये फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी
• AA22xA6– मृणाल ठाकुर इस तेलुगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और ये 2027 में रिलीज होगी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

 इन फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं मृणाल 
मृणाल ठाकुर ने 2018 में 'लव सोनिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इसके पहले उन्होंने मारथिः फिल्म इंडस्ट्री में 'हैलो नंदन' से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद हिट फिल्मों की लाइन लगा दी. चाहे बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री मृणाल ने हर जगह अपने जबरदस्त अदाकारी साबित की है. बॉलीवुड में उन्होंने 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'तूफान', 'धमाका', 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम किया है. दुलकर सलमान के साथ 'सीता रामम' ने उन्हें एक नयी पहचान दी. अब मृणाल ठाकुर सिनेमाई जगत का चर्चित नाम बन चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow