'गजनी' नहीं ये फिल्म थी बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी, सिनेमाघरों में चली थी 135 हफ्ते, रच दिया था इतिहास
1990 के दशक में, जब बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा, क्राइम थ्रिलर और कॉमेडी एंटरटेनर बनाने में बिजी था तब एक फैमिली ड्रामा फिल्म आई और उसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी. यह फिल्म, 14 गानों और 3 घंटे 26 मिनट लंबी थी य़े कई सिनेमाघरों में 135 हफ़्तों से ज़्यादा चली थी. इसके लगभग 135 मिलियन टिकट बिके, और इसी के साथ इसने100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. गजनी नहीं ये फिल्म है बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी2008 में आई आमिर खान की "गजनी" को 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बताया जा रहा था. हालांकि, डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गजनी’ से 14 साल पहले, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर "हम आपके हैं कौन" बॉलीवुड में पहली 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म थी. 4/9. Hum Aapke Hain Koun was the first Hindi film to cross ₹100 Cr and ran for a record-breaking 102 weeks in theatres! pic.twitter.com/oQKI7VhmxL — Dιʋყαɳʂԋ Ƭιɯαɾι ॐ???? (@Breath4Salman) August 5, 2025 ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी-सलमान की जोड़ी रही थी हिट5 अगस्त 1994 को, निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी दूसरी निर्देशित फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ लेकर आए थे. ये फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) के बाद सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में उन्होंने मुख्य अभिनेत्री को छोड़कर, "हम आपके हैं कौन" के ज़्यादातर कलाकारों को दोहराया था. भाग्यश्री को एक सफल शुरुआत देने के बाद, सूरज ने सलमान के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनाई थी. हम आपके हैं कौन ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कैसे की? 6 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 72.5 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. भारत से इसका ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117 करोड़ रुपये था और इसने विदेशों से भी 11 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दुनिया भर में इसकी कमाई 128 करोड़ रुपये हो गई. ‘हम आपके हैं कौन’ ने सेट किए थे नए बेंच मार्करिपोर्टों के अनुसार, हम आपके हैं कौन के 75-125 मिलियन टिकट बिके थे. ये लगभग 135 सप्ताह तक सिनेमाघरों में चली थी और दुनिया भर में 4,350 स्क्रीनों पर दिखाई गई थी. फिल्म ने भारत भर में अपनी गोल्डन जुबली (50 सप्ताह तक) मनाई और महीनों तक हाउसफुल बोर्ड के साथ 100+ सप्ताह चली. ‘हम आपके हैं कौन’ ने जो किया वह बॉक्स ऑफिस पर किसी चमत्कार से कम नहीं था. ये भी पढ़ें:-फिल्मों से कमाई के साथ सरकार से भी सैलरी लेते हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, कुछ को तो मिल रही है आजीवन पेंशन

1990 के दशक में, जब बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा, क्राइम थ्रिलर और कॉमेडी एंटरटेनर बनाने में बिजी था तब एक फैमिली ड्रामा फिल्म आई और उसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी. यह फिल्म, 14 गानों और 3 घंटे 26 मिनट लंबी थी य़े कई सिनेमाघरों में 135 हफ़्तों से ज़्यादा चली थी. इसके लगभग 135 मिलियन टिकट बिके, और इसी के साथ इसने100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
गजनी नहीं ये फिल्म है बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी
2008 में आई आमिर खान की "गजनी" को 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बताया जा रहा था. हालांकि, डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गजनी’ से 14 साल पहले, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर "हम आपके हैं कौन" बॉलीवुड में पहली 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म थी.
4/9. Hum Aapke Hain Koun was the first Hindi film to cross ₹100 Cr and ran for a record-breaking 102 weeks in theatres! pic.twitter.com/oQKI7VhmxL — Dιʋყαɳʂԋ Ƭιɯαɾι ॐ???? (@Breath4Salman) August 5, 2025
‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी-सलमान की जोड़ी रही थी हिट
5 अगस्त 1994 को, निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी दूसरी निर्देशित फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ लेकर आए थे. ये फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) के बाद सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में उन्होंने मुख्य अभिनेत्री को छोड़कर, "हम आपके हैं कौन" के ज़्यादातर कलाकारों को दोहराया था. भाग्यश्री को एक सफल शुरुआत देने के बाद, सूरज ने सलमान के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनाई थी.
हम आपके हैं कौन ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कैसे की?
6 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 72.5 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. भारत से इसका ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117 करोड़ रुपये था और इसने विदेशों से भी 11 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दुनिया भर में इसकी कमाई 128 करोड़ रुपये हो गई.
‘हम आपके हैं कौन’ ने सेट किए थे नए बेंच मार्क
रिपोर्टों के अनुसार, हम आपके हैं कौन के 75-125 मिलियन टिकट बिके थे. ये लगभग 135 सप्ताह तक सिनेमाघरों में चली थी और दुनिया भर में 4,350 स्क्रीनों पर दिखाई गई थी. फिल्म ने भारत भर में अपनी गोल्डन जुबली (50 सप्ताह तक) मनाई और महीनों तक हाउसफुल बोर्ड के साथ 100+ सप्ताह चली. ‘हम आपके हैं कौन’ ने जो किया वह बॉक्स ऑफिस पर किसी चमत्कार से कम नहीं था.
ये भी पढ़ें:-फिल्मों से कमाई के साथ सरकार से भी सैलरी लेते हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, कुछ को तो मिल रही है आजीवन पेंशन
What's Your Reaction?






