War 2 में AI के सहारे Hrithik Roshan, लेकिन चार कदम आगे निकले Jr NTR, खुद कर रहे ये बड़ा काम

‘वॉर 2’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को ग्रैंड बनाने में यशराज फिल्म्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एक्शन पैक्ज फिल्म को एक्साइटिंग बनाने के लिए नई-नई एडवांस टेक्निक अपनाई जा रही हैं. वहीं प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की पैन इंडिया रिलीज के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भी किया है. इसके तरत ऋतिक की तेलुगु डबिंग के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि जूनियर एनटीआर इस मामले में ऋतिक से चार कदम आगे साबित हुए हैं. ऋतिक रोशन ने डबिंग के लिए लिया एआई का सहाराबता दे कि रामायण के लिए नमित मल्होत्रा के एआई अप्रोच को फॉलो करते हुए, आदित्य चोपड़ा और उनकी वाईआरएफ टीम ‘वॉर 2’ के लिए एआई बेस्ड डबिंग और लिप-सिंक टेक्निक का इस्तेमाल कर रही है. ऋतिक रोशन की तेलुगु आवाज़ के लिए एक प्रोफेशनल डबिंग आर्टिस्ट की आवाज का इस्तेमाल किया गया है जिसे फिर एआई द्वारा ऋतिक के लहजे से हूबहू मिलाया गया है और सटीक लिप-सिंक किया गया गै. ऋतिक से चार कदम आगे हैं जूनियर एनटीआरइसके ठीक उलट, तेलुगु सिनेमा के महानायक एनटीआर जूनियर ने ट्रेडिशन लेकिन दमदार रास्ता अपनाया है. उन्होंने तेलुगु और हिंदी, दोनों वर्जन के लिए अपनी आवाज़ खुद डब की है. ऋतिक रोशन से चार कदम आगे बढ़ते हुए, एनटीआर जूनियर ने तेलुगु स्क्रिप्टिंग में भी अहम रोल प्ले किया है. दरअसल वे तेलुगु दर्शको के टेस्ट से बखूबी वाकिल हैं इसलिए उन्होंने तेलुगु के डायलॉग्स के लिए अपनी पर्सनल राइटिंग टीम को भी शामिल किया है ताकि उनके डायलॉग्स बेहतर हो और वे ऑडियंस के दिल को छू सके. दिलचस्प बात यह है कि टीज़र में भी, तेलुगु में बेहतर प्रभाव के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था और इसे तेलुगु दर्शकों से ज़बरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ने आदित्य चोपड़ा से कंसल्ट करने के बाद तेलुगु में डायलॉग्स कंसेप्चुअलाइज किए थे.   कब रिलीज हो रही है वॉर 2बता दें कि वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका क्लैश रजनीकांत और नागार्जुन की कुली से होगा. वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी ने भी अहम रोल प्ले किया है.  ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

Aug 6, 2025 - 14:30
 0
War 2 में AI के सहारे Hrithik Roshan, लेकिन चार कदम आगे निकले Jr NTR, खुद कर रहे ये बड़ा काम

‘वॉर 2’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को ग्रैंड बनाने में यशराज फिल्म्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एक्शन पैक्ज फिल्म को एक्साइटिंग बनाने के लिए नई-नई एडवांस टेक्निक अपनाई जा रही हैं. वहीं प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की पैन इंडिया रिलीज के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भी किया है. इसके तरत ऋतिक की तेलुगु डबिंग के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि जूनियर एनटीआर इस मामले में ऋतिक से चार कदम आगे साबित हुए हैं.

ऋतिक रोशन ने डबिंग के लिए लिया एआई का सहारा
बता दे कि रामायण के लिए नमित मल्होत्रा के एआई अप्रोच को फॉलो करते हुए, आदित्य चोपड़ा और उनकी वाईआरएफ टीम ‘वॉर 2’ के लिए एआई बेस्ड डबिंग और लिप-सिंक टेक्निक का इस्तेमाल कर रही है. ऋतिक रोशन की तेलुगु आवाज़ के लिए एक प्रोफेशनल डबिंग आर्टिस्ट की आवाज का इस्तेमाल किया गया है जिसे फिर एआई द्वारा ऋतिक के लहजे से हूबहू मिलाया गया है और सटीक लिप-सिंक किया गया गै.

ऋतिक से चार कदम आगे हैं जूनियर एनटीआर
इसके ठीक उलट, तेलुगु सिनेमा के महानायक एनटीआर जूनियर ने ट्रेडिशन लेकिन दमदार रास्ता अपनाया है. उन्होंने तेलुगु और हिंदी, दोनों वर्जन के लिए अपनी आवाज़ खुद डब की है. ऋतिक रोशन से चार कदम आगे बढ़ते हुए, एनटीआर जूनियर ने तेलुगु स्क्रिप्टिंग में भी अहम रोल प्ले किया है. दरअसल वे तेलुगु दर्शको के टेस्ट से बखूबी वाकिल हैं इसलिए उन्होंने तेलुगु के डायलॉग्स के लिए अपनी पर्सनल राइटिंग टीम को भी शामिल किया है ताकि उनके डायलॉग्स बेहतर हो और वे ऑडियंस के दिल को छू सके.

दिलचस्प बात यह है कि टीज़र में भी, तेलुगु में बेहतर प्रभाव के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था और इसे तेलुगु दर्शकों से ज़बरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ने आदित्य चोपड़ा से कंसल्ट करने के बाद तेलुगु में डायलॉग्स कंसेप्चुअलाइज किए थे.  

कब रिलीज हो रही है वॉर 2
बता दें कि वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका क्लैश रजनीकांत और नागार्जुन की कुली से होगा. वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी ने भी अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow