भाग्यश्री नहीं कपिल शर्मा की 'बुआ' थीं 'मैने प्यार किया' के लिए पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई थीं सलमान खान की हिरोइन

‘मैंने प्यार किया’ बॉलीवुड की बेहद शानदार म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है. इस मूवी से भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को जबरदस्त सक्सेस मिली थी और इसी के साथ भाग्यश्री रातों-रात सुपरस्टार बन गईं थीं और श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी टॉप एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देने लगी थीं. भाग्यश्री ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जो हासिल किया, वह आज भी हर अभिनेत्री के लिए एक दूर की कौड़ी है. इस एक फिल्म ने उनकी किस्मत बना दी और आज भी प्रेम और सुमन की लव स्टोरी लोगों के जेहन में बसी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भाग्यश्री से पहले सूरज बड़जात्या ने सलमान के साथ सुमन के किरदार के लिए एक और अभिनेत्री को साइन किया था. हालांकि बात नहीं बन पाई थी और उनकी जगह भाग्यश्री को ले लिया गया और बाकी सब इतिहास है. ‘मैंने प्यार किया’ के लिए भाग्यश्री नहीं थीं पहली पसंदजानकर हैरानी होगी कि ‘मैंने प्यार किया’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद भाग्यश्री नहीं उपासना सिंह थीं. जी हां, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर खूब फेमस हुईं दिग्गज अभिनेत्री को पहले सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए साइन किया गया था. उपासना ने खुद अमन औलजा के पॉडकास्ट पर इस बात का खुलासा किया था. ​​उपासना, सूरज द्वारा आखिरी समय में उन्हें रिप्लेस किए जाने से काफी हर्ट थीं और यही वजह है कि उन्होंने कई सालों तक फिल्म नहीं देखी. दशकों बाद, सूरज बड़जात्या ने उपासना को फिर से फिल्म "मैं प्रेम की दीवानी हूं" में सपोर्टिंग रोल के लिए अप्रोच किया था. उपासना, जो सूरज से नाराज़ थीं, उनसे भिड़ गईं थीं.             View this post on Instagram                       A post shared by AMAN AUJLA (@iamanaujla) ‘मैंने प्यार किया’ से क्यों रिप्लेस हुई थीं उपासना सिंहउपासना सिंह ने बतया कि "मैं प्रेम की दीवानी हूं"  की शूटिंग के दौरान, सूरज बड़जात्या ने उन्हें सेट पर बुलाया और एक बड़ा खुलासा किया, सूरज ने करीना और बाकी लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि सुमन के लिए असल में कौन चुना गया था? जब वे नाम सोच रहे थे, सूरज ने बताया कि उपासना सिंह थीं. इसके बाद उपासना ने सूरज से पूछा, "आपने मुझे क्यों रिप्लेस किया?" स सूरज ने जवाब दिया कि "मैंने प्यार किया" से उन्हें रिप्लेस करने की मुख्य वजह यह थी कि वह सलमान से लंबी दिखती थीं. लंबाई के डिफरेंस की वजह से उपासना ने ये गोल्डन चांस गंवा दिया था. ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 BO Day 6:'वॉर 2'-'कुली' जैसी बड़ी फिल्में 19 दिन बाद भी जो काम नहीं कर पाई, वो इस हॉरर फिल्म ने 6 दिन में कर डाला

Sep 2, 2025 - 09:30
 0
भाग्यश्री नहीं कपिल शर्मा की 'बुआ' थीं 'मैने प्यार किया' के लिए पहली पसंद, इस वजह से नहीं बन पाई थीं सलमान खान की हिरोइन

‘मैंने प्यार किया’ बॉलीवुड की बेहद शानदार म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है. इस मूवी से भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को जबरदस्त सक्सेस मिली थी और इसी के साथ भाग्यश्री रातों-रात सुपरस्टार बन गईं थीं और श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी टॉप एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देने लगी थीं. भाग्यश्री ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जो हासिल किया, वह आज भी हर अभिनेत्री के लिए एक दूर की कौड़ी है.

इस एक फिल्म ने उनकी किस्मत बना दी और आज भी प्रेम और सुमन की लव स्टोरी लोगों के जेहन में बसी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भाग्यश्री से पहले सूरज बड़जात्या ने सलमान के साथ सुमन के किरदार के लिए एक और अभिनेत्री को साइन किया था. हालांकि बात नहीं बन पाई थी और उनकी जगह भाग्यश्री को ले लिया गया और बाकी सब इतिहास है.

मैंने प्यार किया के लिए भाग्यश्री नहीं थीं पहली पसंद
जानकर हैरानी होगी कि ‘मैंने प्यार किया’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद भाग्यश्री नहीं उपासना सिंह थीं. जी हां, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर खूब फेमस हुईं दिग्गज अभिनेत्री को पहले सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए साइन किया गया था. उपासना ने खुद अमन औलजा के पॉडकास्ट पर इस बात का खुलासा किया था.

​​उपासना, सूरज द्वारा आखिरी समय में उन्हें रिप्लेस किए जाने से काफी हर्ट थीं और यही वजह है कि उन्होंने कई सालों तक फिल्म नहीं देखी. दशकों बाद, सूरज बड़जात्या ने उपासना को फिर से फिल्म "मैं प्रेम की दीवानी हूं" में सपोर्टिंग रोल के लिए अप्रोच किया था. उपासना, जो सूरज से नाराज़ थीं, उनसे भिड़ गईं थीं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AMAN AUJLA (@iamanaujla)

मैंने प्यार किया से क्यों रिप्लेस हुई थीं उपासना सिंह
उपासना सिंह ने बतया कि "मैं प्रेम की दीवानी हूं"  की शूटिंग के दौरान, सूरज बड़जात्या ने उन्हें सेट पर बुलाया और एक बड़ा खुलासा किया, सूरज ने करीना और बाकी लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि सुमन के लिए असल में कौन चुना गया था? जब वे नाम सोच रहे थे, सूरज ने बताया कि उपासना सिंह थीं. इसके बाद उपासना ने सूरज से पूछा, "आपने मुझे क्यों रिप्लेस किया?" स सूरज ने जवाब दिया कि "मैंने प्यार किया" से उन्हें रिप्लेस करने की मुख्य वजह यह थी कि वह सलमान से लंबी दिखती थीं. लंबाई के डिफरेंस की वजह से उपासना ने ये गोल्डन चांस गंवा दिया था.

ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 BO Day 6:'वॉर 2'-'कुली' जैसी बड़ी फिल्में 19 दिन बाद भी जो काम नहीं कर पाई, वो इस हॉरर फिल्म ने 6 दिन में कर डाला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow