कौन हैं मृणाल ठाकुर? कभी 'गंवार' और 'मटका' कहा गया, अब साउथ से बॉलीवुड तक हिट फिल्मों की लगा दी लाइन
मृणाल ठाकुर इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की जहां हाल ही में अजय देवगन संग कॉमेडी ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई है तो वहीं उनके साउथ स्टार धनुष संग डेटिंग के रूमर्स भी फैले हुए हैं. इन सबके बीच बता दें कि मृणाल कभी टीवी एक्ट्रेस थी लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. हालांकि कभी उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था. टीवी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को धुले, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और वसंत विहार हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. बाद में, उन्होंने मुंबई के केसी कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन अपनी पहली बड़ी अभिनय भूमिका मिलने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. मृणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उनका पहला सीरियल स्टार प्लस पर 'मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां' था. इसमें उन्होंने मोहित सहगल के साथ गौरी भोसले का किरदार निभाया था. हालाँकि उन्हें कुमकुम भाग्य से पॉपुलैरिटी मिली थी. बाद में वे नच बलिए 7, सौभाग्यलक्ष्मी और अर्जुन में दिखाई दीं. टीवी छोड़ फिल्मों की ओर किया रुखफिर, मृणाल ने टेलीविज़न से दूरी बनाकर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया था. 2014 में, मृणाल ने 'विट्टी दांडू' और 'हेलो नंदन' जैसी मराठी फिल्मों में अपनी शुरुआत की., हालांकि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म 'लव सोनिया' (2018) थी, उन्होंने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. 'लव सोनिया' बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली, लेकिन इसने उन्हें बॉलीवुड में थोड़ी पहचान जरूर दिला दी थी. ऋतिक और जॉन संग दी दो हिट फिल्मेबाद में उन्हें 2019 की दो बड़ी कमर्शियल हिट फ़िल्मों सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 और फिर जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस की . दोनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और बॉलीवुड में उनकी जगह पक्की की. शाहिद कपूर के साथ जर्सी में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी. दक्षिण सिनेमा में मचाया धमालमृणाल बॉलीवुड में अच्छा काम कर रही थी लेकिन फिर उन्होंने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने के अपने फ़ैसले से सभी को हैरान कर दिया. दुलकर सलमान के साथ उनकी तेलुगु डेब्यू फ़िल्म सीता रामम (2022) उनके करियर के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हुई. यह फ़िल्म स्लीपर हिट साबित हुई और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (तेलुगु) का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद मृणाल नानी के साथ हाय नन्ना (2023) में नज़र आईं. उनके अभिनय को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से खूब तारीफ मिली. कभी गंवार और मटका कहा जाता थामृणाल ठाकुर ने बेशक बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई हिट फिल्में दीं लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं रहा. करियर के शुरुआत में उन्होंने काफी निगेटिव कमेंट झेले और उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करा पड़ा था. मृणाल ठाकुर ने टाइम्स नाउ डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरा शरीर पियर शेप का है. मुझे हमेशा यही सलाह दी जाती थी कि 'मृणाल, तुम्हें अपने शरीर के निचले हिस्से से वजन कम करना होगा.' लेकिन माफ कीजिए, यह मेरे शरीर का टाइप है. अगर मैं वजन कम करूं - मैं अपने चेहरे से वजन कम करना शुरू करूँ, फिर अपने ऊपरी शरीर से और फिर यह मेरे निचले शरीर तक पहुँचेगा तब भी मेरा शेप वैसा ही रहेगा. इसलिए लोग मुझे मटका कहें और मुझे बुरा लगे, इसके बजाय मुझे इस पर बहुत गर्व है." वहीं इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने बताया था कि उन्हें काफी बुरा बर्ताव झेलना पडता था. उन्होंने बताया था कि एक बार लुक टेस्ट के दौरान एक फोटोग्राफर ने उन्हें देखकर मराठी में कहा था कि ये गांव की लड़की कौन है? उन्होंने बाद में माफी थी. View this post on Instagram A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur) सुसाइड करने का भी आया था ख्यालवहीं रणवीर अलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने खुलासा किया था कि उन्हें कई बार सुसाइड के ख्याल आए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो वे काफी परेशान बो गई थीं. उस समय लोकल ट्रेन में वे सफर करती थीं और कई बार ट्रेन के गेट पर खड़े होकर उन्हें सुसाइड के खल्या भी आए थे. आलीशान लाइफ जीती हैं मृणाल ठाकुरशुरुआती रिजेक्शन झेलने के बाद मृणाल आज बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इसी के साथ ले आलीशान लाइफ भी जीती हैं. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल ठाकुर की अनुमानित नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है. वह कथित तौर पर प्रति फिल्म लगभग 2 करोड़ रुपये और हर महीने लगभग 60 लाख रुपये कमाती हैं. उनकी कमाई का मेन जरिया फिल्में, ओटीटी शो, ब्रांड डील्स और इवेंट अपीयरेंस है. मृणाल ठाकुर वर्क फ्रंटमृणाल ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की मल्टी स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मृणाल की अपकमिंग फिल्मों में डकैत, पूजा मेरी जान और है जवानी तो इश्क होना है शामिल हैं. ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

मृणाल ठाकुर इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस की जहां हाल ही में अजय देवगन संग कॉमेडी ड्रामा सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हुई है तो वहीं उनके साउथ स्टार धनुष संग डेटिंग के रूमर्स भी फैले हुए हैं. इन सबके बीच बता दें कि मृणाल कभी टीवी एक्ट्रेस थी लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. हालांकि कभी उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था.
टीवी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को धुले, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और वसंत विहार हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. बाद में, उन्होंने मुंबई के केसी कॉलेज में दाखिला लिया, लेकिन अपनी पहली बड़ी अभिनय भूमिका मिलने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. मृणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उनका पहला सीरियल स्टार प्लस पर 'मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां' था. इसमें उन्होंने मोहित सहगल के साथ गौरी भोसले का किरदार निभाया था. हालाँकि उन्हें कुमकुम भाग्य से पॉपुलैरिटी मिली थी. बाद में वे नच बलिए 7, सौभाग्यलक्ष्मी और अर्जुन में दिखाई दीं.
टीवी छोड़ फिल्मों की ओर किया रुख
फिर, मृणाल ने टेलीविज़न से दूरी बनाकर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया था. 2014 में, मृणाल ने 'विट्टी दांडू' और 'हेलो नंदन' जैसी मराठी फिल्मों में अपनी शुरुआत की., हालांकि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म 'लव सोनिया' (2018) थी, उन्होंने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. 'लव सोनिया' बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली, लेकिन इसने उन्हें बॉलीवुड में थोड़ी पहचान जरूर दिला दी थी.
ऋतिक और जॉन संग दी दो हिट फिल्मे
बाद में उन्हें 2019 की दो बड़ी कमर्शियल हिट फ़िल्मों सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 और फिर जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस की . दोनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और बॉलीवुड में उनकी जगह पक्की की. शाहिद कपूर के साथ जर्सी में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
दक्षिण सिनेमा में मचाया धमाल
मृणाल बॉलीवुड में अच्छा काम कर रही थी लेकिन फिर उन्होंने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने के अपने फ़ैसले से सभी को हैरान कर दिया. दुलकर सलमान के साथ उनकी तेलुगु डेब्यू फ़िल्म सीता रामम (2022) उनके करियर के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हुई. यह फ़िल्म स्लीपर हिट साबित हुई और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (तेलुगु) का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद मृणाल नानी के साथ हाय नन्ना (2023) में नज़र आईं. उनके अभिनय को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से खूब तारीफ मिली.
कभी गंवार और मटका कहा जाता था
मृणाल ठाकुर ने बेशक बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई हिट फिल्में दीं लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं रहा. करियर के शुरुआत में उन्होंने काफी निगेटिव कमेंट झेले और उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करा पड़ा था.
- मृणाल ठाकुर ने टाइम्स नाउ डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरा शरीर पियर शेप का है. मुझे हमेशा यही सलाह दी जाती थी कि 'मृणाल, तुम्हें अपने शरीर के निचले हिस्से से वजन कम करना होगा.'
- लेकिन माफ कीजिए, यह मेरे शरीर का टाइप है. अगर मैं वजन कम करूं - मैं अपने चेहरे से वजन कम करना शुरू करूँ, फिर अपने ऊपरी शरीर से और फिर यह मेरे निचले शरीर तक पहुँचेगा तब भी मेरा शेप वैसा ही रहेगा.
- इसलिए लोग मुझे मटका कहें और मुझे बुरा लगे, इसके बजाय मुझे इस पर बहुत गर्व है."
- वहीं इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने बताया था कि उन्हें काफी बुरा बर्ताव झेलना पडता था.
- उन्होंने बताया था कि एक बार लुक टेस्ट के दौरान एक फोटोग्राफर ने उन्हें देखकर मराठी में कहा था कि ये गांव की लड़की कौन है? उन्होंने बाद में माफी थी.
View this post on Instagram
सुसाइड करने का भी आया था ख्याल
वहीं रणवीर अलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने खुलासा किया था कि उन्हें कई बार सुसाइड के ख्याल आए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो वे काफी परेशान बो गई थीं. उस समय लोकल ट्रेन में वे सफर करती थीं और कई बार ट्रेन के गेट पर खड़े होकर उन्हें सुसाइड के खल्या भी आए थे.
आलीशान लाइफ जीती हैं मृणाल ठाकुर
शुरुआती रिजेक्शन झेलने के बाद मृणाल आज बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इसी के साथ ले आलीशान लाइफ भी जीती हैं. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल ठाकुर की अनुमानित नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये है. वह कथित तौर पर प्रति फिल्म लगभग 2 करोड़ रुपये और हर महीने लगभग 60 लाख रुपये कमाती हैं. उनकी कमाई का मेन जरिया फिल्में, ओटीटी शो, ब्रांड डील्स और इवेंट अपीयरेंस है.
मृणाल ठाकुर वर्क फ्रंट
मृणाल ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की मल्टी स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मृणाल की अपकमिंग फिल्मों में डकैत, पूजा मेरी जान और है जवानी तो इश्क होना है शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग
What's Your Reaction?






