शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के फैंस के लिए बुरी खबर, 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' हो रहा है बंद
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' बंद होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 2 सितंबर को शो का आखिरी एपिसोड शूट हो रहा है. इस खबर को सुन बड़े अच्छे लगते हैं के फैंस जरूर दुखी होंगे. आपको बता दें कुछ महीने पहले ही इस शो का प्रीमियर सोनी टीवी पर हुआ था. साथ ही हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी कर रहे थे. शो में भाग्यश्री और ऋषभ की कहानी पर फोकस किया गया था. शो की जब शुरुआत हुई थी तो इसे काफी अच्छी-खासी टीआरपी मिली थी. रिभु मेहरा ने किया खुलासा लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार शो के बंद होने की खबरें सामने आ रही थीं. अब इस मामले में शो में भाग्यश्री के एक्स निखिल की भूमिका निभाने वाले रिभु मेहरा ने बात की है. रिभु ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा,'शुरू से मैं जान रहा था कि बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन एक फाइनाइट शो है. जब शो में मेरे किरदार को दिखाया गया तो कहानी तेजी से आगे बढ़ने लगी और उसके साथ टीआरपी भी बढ़ी. सब कुछ एकदम अच्छा चल रहा था, ऐसे में जब चैनल ने शो को बंद करने का फैसला लिया तो मुझे काफी हैरानी हुई.' View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) रिभु ने आगे बात करते हुए कहा,' छोटा जरूर था ये सफर लेकिन बहुत खूबसूरत रहा. पूरी टीम के साथ शूटिंग करने में काफी मजा आता था. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी बेहतरीन कलाकार हैं. मुझे लगता है शो को और वक्त मिलना चाहिए था. लेकिन कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती.' ये भी पढ़ें:-अवनीत कौर की 'लव इन वियतनाम' ने रच दिया इतिहास, चीन में 10,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' बंद होने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 2 सितंबर को शो का आखिरी एपिसोड शूट हो रहा है. इस खबर को सुन बड़े अच्छे लगते हैं के फैंस जरूर दुखी होंगे. आपको बता दें कुछ महीने पहले ही इस शो का प्रीमियर सोनी टीवी पर हुआ था.
साथ ही हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी कर रहे थे. शो में भाग्यश्री और ऋषभ की कहानी पर फोकस किया गया था. शो की जब शुरुआत हुई थी तो इसे काफी अच्छी-खासी टीआरपी मिली थी.
रिभु मेहरा ने किया खुलासा
लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार शो के बंद होने की खबरें सामने आ रही थीं. अब इस मामले में शो में भाग्यश्री के एक्स निखिल की भूमिका निभाने वाले रिभु मेहरा ने बात की है.
रिभु ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा,'शुरू से मैं जान रहा था कि बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन एक फाइनाइट शो है. जब शो में मेरे किरदार को दिखाया गया तो कहानी तेजी से आगे बढ़ने लगी और उसके साथ टीआरपी भी बढ़ी. सब कुछ एकदम अच्छा चल रहा था, ऐसे में जब चैनल ने शो को बंद करने का फैसला लिया तो मुझे काफी हैरानी हुई.'
View this post on Instagram
रिभु ने आगे बात करते हुए कहा,' छोटा जरूर था ये सफर लेकिन बहुत खूबसूरत रहा. पूरी टीम के साथ शूटिंग करने में काफी मजा आता था. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी बेहतरीन कलाकार हैं. मुझे लगता है शो को और वक्त मिलना चाहिए था. लेकिन कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती.'
ये भी पढ़ें:-अवनीत कौर की 'लव इन वियतनाम' ने रच दिया इतिहास, चीन में 10,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म
What's Your Reaction?






