बैन की हुई मांग, मेकर्स पर FIR... इस साल इन फिल्मों पर मचा बवाल, 'इमरजेंसी' से 'द बंगाल फाइल्स' तक शामिल
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में है. हिंदू नरसंहार जैसे नाजुक मुद्दे पर बनी फिल्म का ट्रेलर शनिवार को कोलकाता के एक होटल में चल रहा था. इस दौरान मूवी की पूरी टीम वहां पर मौजूद थी. फिल्म की न सिर्फ स्क्रीनिंग रुकवाई गई, बल्कि मेकर्स पर मामले भी दर्ज किए. 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले ही फिल्म पर बवाल मचा हुआ है. 'द बंगाल फाइल्स' से पहले भी इस साल कई फिल्मों पर हंगामा हो चुका है. इस लिस्ट में 'द बंगाल फाइल्स' से लेकर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और सनी देओल की 'जाट' तक शामिल हैं. फुलेप्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म 'फुले' पर 'ब्राह्मणों' का अपमान करने का आरोप लगा और खूब विवाद हुआ. अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. ये पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद की वजह से इसकी तारीख खिसक गई थी. ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई और अपमानित करने का आरोप लगाया, विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए और फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आने में सफल रही. जाटसनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर स्टारर एक्शन फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने नाराजगी जताई और फिल्म की टीम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. समुदाय ने आरोप लगाया कि फिल्म में ईसाई समुदाय का अपमान किया गया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. हालांकि, मेकर्स ने विवादित सीन को फिल्म से हटा दिया. छावाशिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की जिंदगी और वीरता पर आधारित फिल्म 'छावा' भी विवादों में रही. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से शुरू हुआ विवाद फिल्म के रिलीज तक चलता रहा. एक गाने में संभाजी महाराज के डांस करने का विरोध करने के साथ ही फिल्म की कहानी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. महाराष्ट्र के साथ ही देश के कई संगठनों ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए. इमरजेंसीइस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी नाम शामिल है. इसी साल 17 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत निर्देशित और अभिनीत फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई थीं. पूर्व पीएम के साल 1975 में लगाए गए 'इमरजेंसी' पर आधारित फिल्म की रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ था. विरोध करने वालों ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक के साथ अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में कंगना रनौत के अभिनय की खूब तारीफ हुई. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. द उदयपुर फाइल्सटेलर कन्हैया लाल मर्डर केस पर बनी फिल्म 'द उदयपुर फाइल्स' को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई. पीड़ित के परिवार ने विजय राज स्टारर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि कुछ शर्तों के साथ 'द उदयपुर फाइल्स' को रिलीज कर दिया गया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में है. हिंदू नरसंहार जैसे नाजुक मुद्दे पर बनी फिल्म का ट्रेलर शनिवार को कोलकाता के एक होटल में चल रहा था. इस दौरान मूवी की पूरी टीम वहां पर मौजूद थी. फिल्म की न सिर्फ स्क्रीनिंग रुकवाई गई, बल्कि मेकर्स पर मामले भी दर्ज किए.
'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले ही फिल्म पर बवाल मचा हुआ है. 'द बंगाल फाइल्स' से पहले भी इस साल कई फिल्मों पर हंगामा हो चुका है. इस लिस्ट में 'द बंगाल फाइल्स' से लेकर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और सनी देओल की 'जाट' तक शामिल हैं.
फुले
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म 'फुले' पर 'ब्राह्मणों' का अपमान करने का आरोप लगा और खूब विवाद हुआ. अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. ये पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद की वजह से इसकी तारीख खिसक गई थी.
ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई और अपमानित करने का आरोप लगाया, विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए और फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आने में सफल रही.
जाट
सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर स्टारर एक्शन फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने नाराजगी जताई और फिल्म की टीम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. समुदाय ने आरोप लगाया कि फिल्म में ईसाई समुदाय का अपमान किया गया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. हालांकि, मेकर्स ने विवादित सीन को फिल्म से हटा दिया.
छावा
शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की जिंदगी और वीरता पर आधारित फिल्म 'छावा' भी विवादों में रही. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से शुरू हुआ विवाद फिल्म के रिलीज तक चलता रहा. एक गाने में संभाजी महाराज के डांस करने का विरोध करने के साथ ही फिल्म की कहानी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. महाराष्ट्र के साथ ही देश के कई संगठनों ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए.
इमरजेंसी
इस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी नाम शामिल है. इसी साल 17 जनवरी को रिलीज हुई कंगना रनौत निर्देशित और अभिनीत फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई थीं. पूर्व पीएम के साल 1975 में लगाए गए 'इमरजेंसी' पर आधारित फिल्म की रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ था. विरोध करने वालों ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे.
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक के साथ अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में कंगना रनौत के अभिनय की खूब तारीफ हुई. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी.
द उदयपुर फाइल्स
टेलर कन्हैया लाल मर्डर केस पर बनी फिल्म 'द उदयपुर फाइल्स' को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई. पीड़ित के परिवार ने विजय राज स्टारर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि कुछ शर्तों के साथ 'द उदयपुर फाइल्स' को रिलीज कर दिया गया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
What's Your Reaction?






