Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' को हल्के में लिया 'कुली'-'वॉर 2' वालों ने, फिल्म ने आज इन्हें भी पीछे कर दिया!

'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचना जारी रखा है वो भी तब जब 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही हैं. बहुत छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों समेत छोटी-बड़ी सैकड़ों ऐसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जो इस साल रिलीज हुई हैं. फिल्म आज तो 'वॉर 2' और 'कुली' पर भी एक खास मामले में भारी पड़ती दिखी. साथ ही, शाहरुख खान जैसे बड़े सुपरस्टार की बहुत बड़ी फिल्म का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई और वो रिकॉर्ड जो इसने आज 24वें दिन बना डाले हैं. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक इस एनिमेटेड फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़, दूसरे हफ्ते 73.4 करोड़ और तीसरे हफ्ते 70.2 करोड़ रुपये कमाए. 22वें दिन और 23वें दिन इसने ऋतिक और रजनी की फिल्म के सामने होने के बावजूद 7.25 करोड़ और 6.75 करोड़ कमाते हुए टोटल 202.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इस आंकड़े पर पहुंचते ही ये फिल्म इंडिया की पहली फिल्म बन गई जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने आज 24वें दिन 8:10 बजे तक 7.31 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 209.66 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. 'महावतार नरसिम्हा' इस मामले में पड़ी 'कुली'-'वॉर 2' पर भारी 'कुली' और 'वॉर 2' दहाई के आंकड़ों में भले ही कमाई कर रही हों, लेकिन दोनों ही फिल्मों की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले आज रविवार को कम हुई है. जबकि 24 दिन बीत जाने के बाद 'महावतार नरसिम्हा' का आज का कलेक्शन पिछले 2 दिनों से कहीं ज्यादा पहुंच चुका है. 'महावतार नरसिम्हा' ने किया 'सैयारा'-'पठान' को पीछे अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चौथे संडे की कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किंग खान की फिल्म ने इस दिन सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हाल में ही रिलीज हुई 'सैयारा' ने ब्लॉकबस्टर का खिताब हासिल किया है लेकिन इसने भी चौथे संडे सिर्फ 4 करोड़ ही कमाए थे. इसे भी एनिमेटेड फिल्म पटकनी दे चुकी है.           View this post on Instagram                       A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और इसने 23 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक 257 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें इसके अलावा, ये फिल्म इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसके पहले सिर्फ 'छावा' और 'सैयारा' ही हैं.

Aug 17, 2025 - 20:30
 0
Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' को हल्के में लिया 'कुली'-'वॉर 2' वालों ने, फिल्म ने आज इन्हें भी पीछे कर दिया!

'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचना जारी रखा है वो भी तब जब 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही हैं. बहुत छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों समेत छोटी-बड़ी सैकड़ों ऐसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है जो इस साल रिलीज हुई हैं.

फिल्म आज तो 'वॉर 2' और 'कुली' पर भी एक खास मामले में भारी पड़ती दिखी. साथ ही, शाहरुख खान जैसे बड़े सुपरस्टार की बहुत बड़ी फिल्म का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई और वो रिकॉर्ड जो इसने आज 24वें दिन बना डाले हैं.

'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक इस एनिमेटेड फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़, दूसरे हफ्ते 73.4 करोड़ और तीसरे हफ्ते 70.2 करोड़ रुपये कमाए. 22वें दिन और 23वें दिन इसने ऋतिक और रजनी की फिल्म के सामने होने के बावजूद 7.25 करोड़ और 6.75 करोड़ कमाते हुए टोटल 202.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.

इस आंकड़े पर पहुंचते ही ये फिल्म इंडिया की पहली फिल्म बन गई जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने आज 24वें दिन 8:10 बजे तक 7.31 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 209.66 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.

'महावतार नरसिम्हा' इस मामले में पड़ी 'कुली'-'वॉर 2' पर भारी

'कुली' और 'वॉर 2' दहाई के आंकड़ों में भले ही कमाई कर रही हों, लेकिन दोनों ही फिल्मों की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले आज रविवार को कम हुई है. जबकि 24 दिन बीत जाने के बाद 'महावतार नरसिम्हा' का आज का कलेक्शन पिछले 2 दिनों से कहीं ज्यादा पहुंच चुका है.

'महावतार नरसिम्हा' ने किया 'सैयारा'-'पठान' को पीछे

  • अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चौथे संडे की कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किंग खान की फिल्म ने इस दिन सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
  • हाल में ही रिलीज हुई 'सैयारा' ने ब्लॉकबस्टर का खिताब हासिल किया है लेकिन इसने भी चौथे संडे सिर्फ 4 करोड़ ही कमाए थे. इसे भी एनिमेटेड फिल्म पटकनी दे चुकी है.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ है और इसने 23 दिन में सैक्निल्क के मुताबिक 257 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें इसके अलावा, ये फिल्म इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसके पहले सिर्फ 'छावा' और 'सैयारा' ही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow