फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी में खूब जचीं आम्रपाली दुबे, फैंस बोले- 'देसी लुक की रानी'

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ पारंपरिक पहनावे में भी दर्शकों का दिल जीतने वाली आम्रपाली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में आम्रपाली दुबेइनमें वो फ्लोरल प्रिंट वाली ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी पहले नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने जो देसी अंदाज अपनाया है, वो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. जूलरी और हेयरस्टाइल से बढ़ाई खूबसूरतीआम्रपाली ने इस साड़ी के साथ ग्रीन कलर की जूलरी को स्टाइल किया है, जो उनके पूरे लुक को एक रॉयल टच दे रहा है. कानों में बड़े-बड़े झुमके, गले में ट्रेडिशनल नेकलेस और हाथों में कंगन उनके इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है और गजरे के साथ अपने हेयरस्टाइल को पूरा किया है. उनका ये लुक सादगी भरी खूबसूरती को दर्शाता है.           View this post on Instagram                       A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101) फैंस को पसंद आया आम्रपाली का साड़ी लुकफोटोज में आम्रपाली कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उनके इस देसी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा- 'देसी लुक की रानी.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा- 'आप हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन साड़ी में आप कहर ढा देती हो!' एक फैन ने का- 'आपकी प्यारी मुस्कान सीधा दिल में उतर गई.' आम्रपाली का नया इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्टहाल ही में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो 'बड़े बड़े बूंदवा' गाने पर लिपसिंक करती नजर आई थी. उन्होंने अपने दिलकश अंदाज से फैंस के दिलों को जीता. इस वीडियो को काफी देखा गया और फैंस ने खूब पसंद किया.           View this post on Instagram                       A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101) 'बड़े बड़े बूंदवा' गाने के बारे मेंबता दें कि 'बड़े बड़े बूंदवा' गाने को सिंगर शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया. वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे. इसके अलावा, संगीत आर्या शर्मा ने दिया. गाने की धुन, लिरिक्स और शिल्पी राज की आवाज का मेल मानसून में आम्रपाली की तरह दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है.  

Aug 5, 2025 - 22:30
 0
फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी में खूब जचीं आम्रपाली दुबे, फैंस बोले- 'देसी लुक की रानी'

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा आम्रपाली दुबे एक बार फिर अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ पारंपरिक पहनावे में भी दर्शकों का दिल जीतने वाली आम्रपाली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं.

तस्वीरों में आम्रपाली दुबेइनमें वो फ्लोरल प्रिंट वाली ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी पहले नजर आ रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने जो देसी अंदाज अपनाया है, वो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

जूलरी और हेयरस्टाइल से बढ़ाई खूबसूरती
आम्रपाली ने इस साड़ी के साथ ग्रीन कलर की जूलरी को स्टाइल किया है, जो उनके पूरे लुक को एक रॉयल टच दे रहा है. कानों में बड़े-बड़े झुमके, गले में ट्रेडिशनल नेकलेस और हाथों में कंगन उनके इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है और गजरे के साथ अपने हेयरस्टाइल को पूरा किया है. उनका ये लुक सादगी भरी खूबसूरती को दर्शाता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)


फैंस को पसंद आया आम्रपाली का साड़ी लुक
फोटोज में आम्रपाली कैमरे की ओर हल्की मुस्कान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उनके इस देसी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा- 'देसी लुक की रानी.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा- 'आप हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन साड़ी में आप कहर ढा देती हो!' एक फैन ने का- 'आपकी प्यारी मुस्कान सीधा दिल में उतर गई.'

आम्रपाली का नया इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट
हाल ही में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो 'बड़े बड़े बूंदवा' गाने पर लिपसिंक करती नजर आई थी. उन्होंने अपने दिलकश अंदाज से फैंस के दिलों को जीता. इस वीडियो को काफी देखा गया और फैंस ने खूब पसंद किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)


'बड़े बड़े बूंदवा' गाने के बारे में
बता दें कि 'बड़े बड़े बूंदवा' गाने को सिंगर शिल्पी राज ने अपनी सुरीली आवाज में गाया. वहीं इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे. इसके अलावा, संगीत आर्या शर्मा ने दिया. गाने की धुन, लिरिक्स और शिल्पी राज की आवाज का मेल मानसून में आम्रपाली की तरह दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow