अमीरी में बॉयफ्रेंड अली गोनी को मात देती हैं जैस्मीन भसीन, नेटवर्थ में करोड़ों का फासला
अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी की दुनिया का पॉपुलर कपल है. दोनों कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. अली करीब 13 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ समेत कई हिट शोज में काम किया. इसलिए वो एक लैविश लाइफ जीते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि अली से कई साल बाद एक्टिंग में कदम रखने वाली जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड से नेटवर्थ में काफी ज्यादा आगे हैं.... कितनी है अली गोनी की नेटवर्थ? अली गोनी ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो "ये है मोहब्बतें" से शुरू किया था. इस शो में उन्हें रोमी भल्ला का किरदार में देखा गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद एक्टर ‘दिल ही तो है’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ समेत कई हिट शो में नजर आए. टाइम्स नाऊ हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक अली गोनी की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है. जोकि गर्लफ्रेंड जैस्मिन से काफी कम है. View this post on Instagram A post shared by ???????????? ???????????? ???????????????? (@alygoni) जैस्मिन भसीन नेटवर्थ में देती हैं अली को मात वहीं बात करें जैस्मिन भसीन की तो एक्ट्रेस ने साल 2015 में आए सीरियल ‘टशन इश्क’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद वो "दिल से दिल तक" और "दिल तो हैप्पी है जी" में नजर आई. फिर एक्ट्रेस ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ में भी काम किया. अब जैस्मिन पंजाबी सिनेमा में कदम रख चुकी हैं और वहां की पॉपुलर एक्ट्रेस कहलाती हैं. siasat की रिपोर्ट के मुताबिक जैस्मिन 41 करोड़ की मालकिन हैं. View this post on Instagram A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806) कैसे शुरू हुआ जैस्मिन और अली का प्यार? लव लाइफ की बात करें तो जैस्मिन और अली की दोस्ती रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हुई और फिर ‘बिग बॉस’ में दोनों ने प्यार इजहार किया. तब से दोनों एक-दूजे संग रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों कपल मुंबई में लिवइन में भी रह रहा है. View this post on Instagram A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806) ये भी पढ़ें - शिवांगी जोशी या हिना खान, 'ये रिश्ता...' की किस एक्ट्रेस के पास ज्यादा दौलत? चेक करें नेटवर्थ

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी की दुनिया का पॉपुलर कपल है. दोनों कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. अली करीब 13 सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ समेत कई हिट शोज में काम किया. इसलिए वो एक लैविश लाइफ जीते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि अली से कई साल बाद एक्टिंग में कदम रखने वाली जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड से नेटवर्थ में काफी ज्यादा आगे हैं....
कितनी है अली गोनी की नेटवर्थ?
अली गोनी ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो "ये है मोहब्बतें" से शुरू किया था. इस शो में उन्हें रोमी भल्ला का किरदार में देखा गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद एक्टर ‘दिल ही तो है’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ समेत कई हिट शो में नजर आए. टाइम्स नाऊ हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक अली गोनी की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है. जोकि गर्लफ्रेंड जैस्मिन से काफी कम है.
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन नेटवर्थ में देती हैं अली को मात
वहीं बात करें जैस्मिन भसीन की तो एक्ट्रेस ने साल 2015 में आए सीरियल ‘टशन इश्क’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद वो "दिल से दिल तक" और "दिल तो हैप्पी है जी" में नजर आई. फिर एक्ट्रेस ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ में भी काम किया. अब जैस्मिन पंजाबी सिनेमा में कदम रख चुकी हैं और वहां की पॉपुलर एक्ट्रेस कहलाती हैं. siasat की रिपोर्ट के मुताबिक जैस्मिन 41 करोड़ की मालकिन हैं.
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुआ जैस्मिन और अली का प्यार?
लव लाइफ की बात करें तो जैस्मिन और अली की दोस्ती रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हुई और फिर ‘बिग बॉस’ में दोनों ने प्यार इजहार किया. तब से दोनों एक-दूजे संग रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों कपल मुंबई में लिवइन में भी रह रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
शिवांगी जोशी या हिना खान, 'ये रिश्ता...' की किस एक्ट्रेस के पास ज्यादा दौलत? चेक करें नेटवर्थ
What's Your Reaction?






