हर 2 साल में आखिर क्यों देश बदलती थी बॉलीवुड की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, हैरान कर देने वाली है वजह!
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली कैटरीना कैफ हैं. एक्ट्रेस की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें हर 2 साल पर देश बदलना पड़ता था. लेकिन मुंबई ने उनकी किस्मत बदल की. कैटरीना के 42वें जन्मदिन पर जानें उनकी लाइफ से जुड़ा ये मजेदार किस्सा. कैटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था. एक्ट्रेस की मां ने सिंगल मदर बनकर उनका और उनके 7 भाई-बहनों का पालन-पोषण किया. कैटरीना अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनकी स्कूलिंग घर से ही हुई थी. कभी भी वो स्कूल नहीं गईं. मां की वजह से एक्ट्रेस को बदलना पड़ा देश उस दौरान कैटरीना की मां एक इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में काम किया करती थीं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में वर्किंग होने की वजह से उनकी मां को हर दो साल पर देश चेंज करना पड़ता था.ऐसे में कैटरीना भी अपनी मां के संग हर दो साल पर अलग-अलग देश में शिफ्ट होती रहती थीं. View this post on Instagram A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) छोटी सी उम्र में कैटरीना ने कर दिया था काम शुरू बता दें 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. सबसे पहले उन्होंने एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया था. कैटरीना जब लंदन में थीं और मॉडलिंग कर रही थीं, उसी दौरान एक इवेंट में फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें देखा था. View this post on Instagram A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) डेब्यू फिल्म थी फ्लॉप उसके बाद कैजाद ने कैटरीना को बूम फिल्म का ऑफर दिया. बूम का ऑफर मिलते ही कैटरीना ने मुंबई में एंट्री मारी और हमेशा के लिए यहीं की होकर रह गईं.वैसे तो कैटरीना की डेब्यू फिल्म बूम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन सलमान खान संग आई मैंने प्यार क्यों किया ने उनकी किस्मत चमका दी. उसके बाद कैटरीना ने अक्षय कुमार के संग नमस्ते लंदन में काम किया जो 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने तो उन्हें स्टार बना दिया. उसके बाद कैटरीना ने वेलकम, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, धूम 3, रेस, एक था टाइगर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. ये भी पढ़ें:-शादी से पहले इस कपल ने नहीं देखे थे एक-दूसरे के आउटफिट्स, वजह जान करेंगे तारीफ

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली कैटरीना कैफ हैं. एक्ट्रेस की लाइफ में एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें हर 2 साल पर देश बदलना पड़ता था. लेकिन मुंबई ने उनकी किस्मत बदल की. कैटरीना के 42वें जन्मदिन पर जानें उनकी लाइफ से जुड़ा ये मजेदार किस्सा.
कैटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था. एक्ट्रेस की मां ने सिंगल मदर बनकर उनका और उनके 7 भाई-बहनों का पालन-पोषण किया. कैटरीना अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनकी स्कूलिंग घर से ही हुई थी. कभी भी वो स्कूल नहीं गईं.
मां की वजह से एक्ट्रेस को बदलना पड़ा देश
उस दौरान कैटरीना की मां एक इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में काम किया करती थीं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में वर्किंग होने की वजह से उनकी मां को हर दो साल पर देश चेंज करना पड़ता था.ऐसे में कैटरीना भी अपनी मां के संग हर दो साल पर अलग-अलग देश में शिफ्ट होती रहती थीं.
View this post on Instagram
छोटी सी उम्र में कैटरीना ने कर दिया था काम शुरू
बता दें 14 साल की उम्र में कैटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. सबसे पहले उन्होंने एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया था. कैटरीना जब लंदन में थीं और मॉडलिंग कर रही थीं, उसी दौरान एक इवेंट में फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें देखा था.
View this post on Instagram
डेब्यू फिल्म थी फ्लॉप
उसके बाद कैजाद ने कैटरीना को बूम फिल्म का ऑफर दिया. बूम का ऑफर मिलते ही कैटरीना ने मुंबई में एंट्री मारी और हमेशा के लिए यहीं की होकर रह गईं.वैसे तो कैटरीना की डेब्यू फिल्म बूम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन सलमान खान संग आई मैंने प्यार क्यों किया ने उनकी किस्मत चमका दी.
उसके बाद कैटरीना ने अक्षय कुमार के संग नमस्ते लंदन में काम किया जो 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने तो उन्हें स्टार बना दिया. उसके बाद कैटरीना ने वेलकम, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, धूम 3, रेस, एक था टाइगर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें:-शादी से पहले इस कपल ने नहीं देखे थे एक-दूसरे के आउटफिट्स, वजह जान करेंगे तारीफ
What's Your Reaction?






