दिग्गज एक्टर्स की फैमिली में जन्मीं त्रिशाला दत्त, लेकिन नहीं ली बॉलीवुड में एंट्री, विदेश में कर रही ये नौकरी
स्टारकिड्स भी अपने पेरेंट्स की ही तरह वक्त-वक्त पर सुर्खियों में रहते हैं. आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त की. जिनका जन्म दिग्गज एक्टर्स के परिवार में हुआ. लेकिन उन्होंने कभी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं ली. जानिए ये कहां हैं और क्या करती हैं. क्या करती हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त? त्रिशाला दत्त संजय दत्त और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. जो 37 साल की हो चुकी हैं. त्रिशाला की एक्टिंग में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. वो अमेरिका में सेटल्ड हैं और वहां एक साइकोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करती हैं. View this post on Instagram A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) कहां से होती त्रिशाला दत्त की कमाई? त्रिशाला सिर्फ अपनी जॉब के अलावा स्टॉक्स बॉन्ड, रियल एस्टेट और क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट से भी मोटा पैसा कमाती हैं. इसके अलावा त्रिशाला बॉलीवुड, ब्यूटी व्लॉग्स और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. त्रिशाला की कमाई का एक हिस्सा विज्ञापनों से भी आता है. त्रिशाला सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके छह लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिशाला की नेटवर्थ करीब आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की है. View this post on Instagram A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) ननिहाल में हुई है त्रिशाला की परवरिश त्रिशाला दत्त संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं और उनका जन्म 10 अगस्त 1988 को हुआ था. त्रिशाला बचपन से ही अमेरिका में पली बढ़ीं और फिर उन्होंने वहीं पर अपना करियर भी शुरु किया. त्रिशाला की परवरिश उनके ननिहाल में हुई थी हालांकि पिता संजय दत्त उनसे लगातार मिलने जाते रहते थे. View this post on Instagram A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) संजय दत्त ने मान्यता से की है तीसरी शादी संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी. ऋचा शर्मा की मौत ब्रेन ट्यूमर से हुई थी. न्यूयॉर्क में काफी वक्त तक ऋचा का इलाज भी चला था. लेकिन उनकी जान बच नहीं पाई. इनके बाद संजय ने रिया से शादी की लेकिन कुछ साल में दोनों का तलाक हो गया. फिर एक्टर ने साल 2008 में मान्यता दत्त से शादी की. उस वक्त त्रिशाला 20 साल की थीं. अब संजय अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. मान्यता से उन्हें दो जुड़वां बच्चे हैं. View this post on Instagram A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) ये भी पढ़ें - Kerala State Film Awards 2025: बेस्ट एक्टर बने ममूटी, ‘मंजुमल बॉयज’ ने जीता बेस्ट फिल्म का खिताब, देखें विनर्स लिस्ट
स्टारकिड्स भी अपने पेरेंट्स की ही तरह वक्त-वक्त पर सुर्खियों में रहते हैं. आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त की. जिनका जन्म दिग्गज एक्टर्स के परिवार में हुआ. लेकिन उन्होंने कभी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं ली. जानिए ये कहां हैं और क्या करती हैं.
क्या करती हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त?
त्रिशाला दत्त संजय दत्त और उनकी पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. जो 37 साल की हो चुकी हैं. त्रिशाला की एक्टिंग में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. वो अमेरिका में सेटल्ड हैं और वहां एक साइकोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करती हैं.
View this post on Instagram
कहां से होती त्रिशाला दत्त की कमाई?
त्रिशाला सिर्फ अपनी जॉब के अलावा स्टॉक्स बॉन्ड, रियल एस्टेट और क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट से भी मोटा पैसा कमाती हैं. इसके अलावा त्रिशाला बॉलीवुड, ब्यूटी व्लॉग्स और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. त्रिशाला की कमाई का एक हिस्सा विज्ञापनों से भी आता है. त्रिशाला सोशल मीडिया पर अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके छह लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिशाला की नेटवर्थ करीब आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
View this post on Instagram
ननिहाल में हुई है त्रिशाला की परवरिश
त्रिशाला दत्त संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं और उनका जन्म 10 अगस्त 1988 को हुआ था. त्रिशाला बचपन से ही अमेरिका में पली बढ़ीं और फिर उन्होंने वहीं पर अपना करियर भी शुरु किया. त्रिशाला की परवरिश उनके ननिहाल में हुई थी हालांकि पिता संजय दत्त उनसे लगातार मिलने जाते रहते थे.
View this post on Instagram
संजय दत्त ने मान्यता से की है तीसरी शादी
संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी. ऋचा शर्मा की मौत ब्रेन ट्यूमर से हुई थी. न्यूयॉर्क में काफी वक्त तक ऋचा का इलाज भी चला था. लेकिन उनकी जान बच नहीं पाई. इनके बाद संजय ने रिया से शादी की लेकिन कुछ साल में दोनों का तलाक हो गया. फिर एक्टर ने साल 2008 में मान्यता दत्त से शादी की. उस वक्त त्रिशाला 20 साल की थीं. अब संजय अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. मान्यता से उन्हें दो जुड़वां बच्चे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?