'सैयारा' से पहले OTT सीरीज की शूटिंग कर चुकी थीं अनीत पड्डा, फिर शाहरुख-राघव जैसी चमकी किस्मत

अहान पांडे स्टारर फिल्म 'सैयारा' से एक्ट्रेस अनीत पड्ढा बॉलीवुड में छा गई हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करते ही वो हिट हो गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनीत पड्डा 'सैयारा' से पहले ही एक वेब सीरीज साइन कर चुकी थीं. इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस ने 'सैयारा' को साइन करने से पहले ही शूट भी कर लिया था. हालांकि 'सैयारा' पहले रिलीज हुई और अनीत पड्डा हिट हो गईं. 'सैयारा' से पहले अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस के तौर पर ओटीटी वेब सीरीज 'न्याय' की शूटिंग कर चुकी थीं. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसे नित्या मेहरा ने अपने पति करण कपाड़िया के साथ डायरेक्ट किया है.  शाहरुख-राघव की तरह हुआ अनीत का हाल! अनीत पड्डा का हाल शाहरुख खान समेत उन एक्टर्स की तरह हो गया है जिनकी पहला प्रोजेक्ट कुछ और था और वो किसी और से हिट हो गए. राजेश खन्ना की पहली फिल्म 'आखिरी खत' थी. हालांकि इससे पहले उन्होंने जीपी सिप्पी के साथ कोई और फिल्म साइन की थी. इसी तरह शाहरुख खान ने सबसे पहले 'दिल आशना है' साइन की थी, जिसे हेमा मालिनी बना रही थीं. लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म 'दीवाना' थी जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. राघव जुयाल की पहली फिल्म 'सोनाली केबल' थी, लेकिन उन्हें जिस फिल्म से स्टारडम मिला वो 'किल' है. खास बात ये है कि 'किल' से पहले एक्टर 'युध्रा' साइन कर चुके थे. हालांकि 'किल' पहले रिलीज हुई और एक्टर छा गए. 'सैयारा' से पहले शूट हो गई थी 'न्याय'फर्स्टपोस्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया- 'अनीत वाईआरएफ के लिए बड़े पर्दे की हीरोईन हैं. 'न्याय' की शूटिंग 'सैयारा' साइन करने से पहले ही हो चुकी थी और इसका थिएटर की एक्ट्रेस के तौर पर उनके आगे के करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक लड़की जो सिनेमाघरों में शायद 400 करोड़ की हिट फिल्म दे रही है, सिर्फ 22 साल की उम्र में एक सच्ची जेन Z स्टार है, उन्हें थिएटरों के लिए ही रखा जाएगा. उन्हें एक पीढ़ी का चेहरा बनाने की बड़ी प्लानिंग हैं और ये उनकी थिएटर इक्विटी को मजबूत करके ही हासिल किया जा सकता है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy) 'न्याय' के बारे मेंबता दें कि वेब सीरीज 'न्याय' में अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी नजर आएंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक रियल लाइफ इंसिडेंट बेस्ड सीरीज है जो जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. सीरीज में अनीत एक 17 साल लड़की का किरदार निभाएंगी जो अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती है.

Jul 27, 2025 - 17:30
 0
'सैयारा' से पहले OTT सीरीज की शूटिंग कर चुकी थीं अनीत पड्डा, फिर शाहरुख-राघव जैसी चमकी किस्मत

अहान पांडे स्टारर फिल्म 'सैयारा' से एक्ट्रेस अनीत पड्ढा बॉलीवुड में छा गई हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करते ही वो हिट हो गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनीत पड्डा 'सैयारा' से पहले ही एक वेब सीरीज साइन कर चुकी थीं. इस सीरीज के लिए एक्ट्रेस ने 'सैयारा' को साइन करने से पहले ही शूट भी कर लिया था. हालांकि 'सैयारा' पहले रिलीज हुई और अनीत पड्डा हिट हो गईं.

'सैयारा' से पहले अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस के तौर पर ओटीटी वेब सीरीज 'न्याय' की शूटिंग कर चुकी थीं. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसे नित्या मेहरा ने अपने पति करण कपाड़िया के साथ डायरेक्ट किया है. 

शाहरुख-राघव की तरह हुआ अनीत का हाल!

  • अनीत पड्डा का हाल शाहरुख खान समेत उन एक्टर्स की तरह हो गया है जिनकी पहला प्रोजेक्ट कुछ और था और वो किसी और से हिट हो गए.
  • राजेश खन्ना की पहली फिल्म 'आखिरी खत' थी. हालांकि इससे पहले उन्होंने जीपी सिप्पी के साथ कोई और फिल्म साइन की थी.
  • इसी तरह शाहरुख खान ने सबसे पहले 'दिल आशना है' साइन की थी, जिसे हेमा मालिनी बना रही थीं. लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म 'दीवाना' थी जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.
  • राघव जुयाल की पहली फिल्म 'सोनाली केबल' थी, लेकिन उन्हें जिस फिल्म से स्टारडम मिला वो 'किल' है.
  • खास बात ये है कि 'किल' से पहले एक्टर 'युध्रा' साइन कर चुके थे. हालांकि 'किल' पहले रिलीज हुई और एक्टर छा गए.

'सैयारा' से पहले शूट हो गई थी 'न्याय'
फर्स्टपोस्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया- 'अनीत वाईआरएफ के लिए बड़े पर्दे की हीरोईन हैं. 'न्याय' की शूटिंग 'सैयारा' साइन करने से पहले ही हो चुकी थी और इसका थिएटर की एक्ट्रेस के तौर पर उनके आगे के करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक लड़की जो सिनेमाघरों में शायद 400 करोड़ की हिट फिल्म दे रही है, सिर्फ 22 साल की उम्र में एक सच्ची जेन Z स्टार है, उन्हें थिएटरों के लिए ही रखा जाएगा. उन्हें एक पीढ़ी का चेहरा बनाने की बड़ी प्लानिंग हैं और ये उनकी थिएटर इक्विटी को मजबूत करके ही हासिल किया जा सकता है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)


'न्याय' के बारे में
बता दें कि वेब सीरीज 'न्याय' में अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी नजर आएंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक रियल लाइफ इंसिडेंट बेस्ड सीरीज है जो जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. सीरीज में अनीत एक 17 साल लड़की का किरदार निभाएंगी जो अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow