'तुलसी' की वापसी के साथ ही आखिर क्यों प्रेरणा के फैंस ने मचा दिया हंगामा? वजह है मजेदार!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. एकता कपूर ने हाल ही में शो के प्रोमो को रिलीज किया है जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. एक बार फिर से स्मृति ईरानी शो में तुलसी वीरानी बनकर वापसी कर रही हैं. तुलसी की वापसी के साथ ही टीवी की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. अब ऐसे में आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर तुलसी से श्वेता का क्या कनेक्शन है. दरअसल, हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स ने इंस्टा पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के प्रोमो के साथ कसौटी जिंदगी की का एक क्लिप शेयर किया है.ऐसे में वीडियो को देख फैंस ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बाद पुरानी कास्ट के संग कसौटी की वापसी भी जल्द ही टीवी पर होने वाली है.           View this post on Instagram                       A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) श्वेता तिवारी को फिर से प्रेरणा बने देखना चाहते हैं फैंस दर्शकों का ये भी कहना है कि अगर एकता कसौटी जिंदगी को फिर से टीवी पर वापस ला रही हैं तो उन्हें प्रेरणा के तौर पर श्वेता तिवारी को ही लेना पड़ेगा. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आपने पुराने दिन ताजा कर दिए. ये शो भी टीवी पर पुरानी कास्ट के साथ वापस लाना चाहिए. क्या दिन थे वो मेरे लिए वो गोल्डन मैमोरीज हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) 2 हजार के दशक में इन शोज ने किया राज ये तो हर किसी को पता है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 हजार के दशक का सुपरहिट शो था. स्मृति ईरानी ने तुलसी बन इस शो के जरिए सालों टीवी पर राज किया. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बाद ही कसौटी जिंदगी की ने स्टार प्लस पर दस्तक दी थी. उस दौरान इन शोज को लोग काफी पसंद करते थे. अब जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि वापसी हो रही है तो फैंस को पुराने दिन याद आ गए हैं. ये भी पढ़ें:-Anupama: तोषू करेगा शाह परिवार को कंगाल, राही और प्रेम को अलग करने के लिए माही चलेगी नई चाल!

Jul 9, 2025 - 13:30
 0
'तुलसी' की वापसी के साथ ही आखिर क्यों प्रेरणा के फैंस ने मचा दिया हंगामा? वजह है मजेदार!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है. एकता कपूर ने हाल ही में शो के प्रोमो को रिलीज किया है जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. एक बार फिर से स्मृति ईरानी शो में तुलसी वीरानी बनकर वापसी कर रही हैं. तुलसी की वापसी के साथ ही टीवी की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

अब ऐसे में आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर तुलसी से श्वेता का क्या कनेक्शन है. दरअसल, हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स ने इंस्टा पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के प्रोमो के साथ कसौटी जिंदगी की का एक क्लिप शेयर किया है.ऐसे में वीडियो को देख फैंस ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बाद पुरानी कास्ट के संग कसौटी की वापसी भी जल्द ही टीवी पर होने वाली है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited)

श्वेता तिवारी को फिर से प्रेरणा बने देखना चाहते हैं फैंस

दर्शकों का ये भी कहना है कि अगर एकता कसौटी जिंदगी को फिर से टीवी पर वापस ला रही हैं तो उन्हें प्रेरणा के तौर पर श्वेता तिवारी को ही लेना पड़ेगा. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आपने पुराने दिन ताजा कर दिए. ये शो भी टीवी पर पुरानी कास्ट के साथ वापस लाना चाहिए. क्या दिन थे वो मेरे लिए वो गोल्डन मैमोरीज हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited)

2 हजार के दशक में इन शोज ने किया राज

ये तो हर किसी को पता है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 हजार के दशक का सुपरहिट शो था. स्मृति ईरानी ने तुलसी बन इस शो के जरिए सालों टीवी पर राज किया. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बाद ही कसौटी जिंदगी की ने स्टार प्लस पर दस्तक दी थी. उस दौरान इन शोज को लोग काफी पसंद करते थे. अब जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि वापसी हो रही है तो फैंस को पुराने दिन याद आ गए हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupama: तोषू करेगा शाह परिवार को कंगाल, राही और प्रेम को अलग करने के लिए माही चलेगी नई चाल!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow