दीपिका कक्कड़ से ज़्यादा फेमस हो गई हैं उनकी ननद, सबा इब्राहिम YouTube से कमा रही करोड़ों
‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम यूट्यूब की दुनिया का काफी फेमस नाम हैं. सबा काफी मशूहर व्लॉगर हैं और वे यूट्यूब व्लॉगिंग से हर महीने खूब कमाई करती हैं. यहां तक कि वे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल क्रिएटर्स में से एक हैं. यूट्यूब पर व्लॉगिंग करती हैं दीपिका की ननद सबा इब्राहिम बता दें कि दीपिका कक्कड़ की ननद का यूट्यूब पर ‘सबा का जहां’ नाम से चैनल है. उन्होंने इसे 2017 में शुरू किया था. अब उनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 3.66-3.77 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. सबा अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़े व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं. सबा इब्राहिम की कितनी है कमाई? बता दें कि सबा इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लाखो में कमाई करती हैं और आलीशान जिंदगी जीती हैं. यूट्यूब एडस, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन्स से होने वाली उनकी मंथली इनकम लगभग ₹10–15 लाख बताई जाती है. अकेले यूट्यूब चैनल से उनकी महीने की कमाई 5–7 लाख रुपये बताई जाती है. सबा की कुल नेटवर्थ लगभग ₹17 करोड़ आंकी गई है. हाल ही में बेटे की मां बनी हैं सबाबता दें कि सबा इब्राहिम हाल ही में बेटे की मां बनी हैं. उन्होंने अपने लाडले का नाम हैदर रखा है. सबा अक्सर अपने व्लॉग में बेटे हैदर की झलक दिखाती रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है. दीपिका कक्कड़ की कितनी है कमाईवहीं सबा इब्राहिम की भाभी और टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की बात करें तो उन्होंने ससुराल सिमर का और बिग बॉस 12 जैसे शो कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. वे काफी समय से टीवी से दूर हैं. हालांकि उन्होंने सेलेब्स मास्टर शेफ से टीवी पर कमबैक भी किया था लेकिन हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. दीपिका बेशक टीवी से दूर हैं लेकिन वे यूट्यूब पर अपने चैनल दीपिका की दुनिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं. उनके यूट्यूब पर 3.98 मिलियन सब्सक्राइबर्स . दीपिका भी अपने इस यूट्यूब चैनल पर डेली बेसिस पर व्लॉग शेयर करती हैं दीपिका अपने व्लॉग में अपनी लाइफ से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट्स देती रहती हैं. वहीं कमाई की बात करें तो दीपिका यूट्यूब से 8 से 10 लाख रुपये कमाती हैं. दीपिका ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेती हैं. ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम यूट्यूब की दुनिया का काफी फेमस नाम हैं. सबा काफी मशूहर व्लॉगर हैं और वे यूट्यूब व्लॉगिंग से हर महीने खूब कमाई करती हैं. यहां तक कि वे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल क्रिएटर्स में से एक हैं.
यूट्यूब पर व्लॉगिंग करती हैं दीपिका की ननद सबा इब्राहिम
बता दें कि दीपिका कक्कड़ की ननद का यूट्यूब पर ‘सबा का जहां’ नाम से चैनल है. उन्होंने इसे 2017 में शुरू किया था. अब उनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 3.66-3.77 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. सबा अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़े व्लॉग्स शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं.
सबा इब्राहिम की कितनी है कमाई?
- बता दें कि सबा इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने लाखो में कमाई करती हैं और आलीशान जिंदगी जीती हैं.
- यूट्यूब एडस, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन्स से होने वाली उनकी मंथली इनकम लगभग ₹10–15 लाख बताई जाती है.
- अकेले यूट्यूब चैनल से उनकी महीने की कमाई 5–7 लाख रुपये बताई जाती है.
- सबा की कुल नेटवर्थ लगभग ₹17 करोड़ आंकी गई है.
हाल ही में बेटे की मां बनी हैं सबा
बता दें कि सबा इब्राहिम हाल ही में बेटे की मां बनी हैं. उन्होंने अपने लाडले का नाम हैदर रखा है. सबा अक्सर अपने व्लॉग में बेटे हैदर की झलक दिखाती रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया है.
दीपिका कक्कड़ की कितनी है कमाई
वहीं सबा इब्राहिम की भाभी और टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की बात करें तो उन्होंने ससुराल सिमर का और बिग बॉस 12 जैसे शो कर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. वे काफी समय से टीवी से दूर हैं. हालांकि उन्होंने सेलेब्स मास्टर शेफ से टीवी पर कमबैक भी किया था लेकिन हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. दीपिका बेशक टीवी से दूर हैं लेकिन वे यूट्यूब पर अपने चैनल दीपिका की दुनिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं. उनके यूट्यूब पर 3.98 मिलियन सब्सक्राइबर्स .
- दीपिका भी अपने इस यूट्यूब चैनल पर डेली बेसिस पर व्लॉग शेयर करती हैं
- दीपिका अपने व्लॉग में अपनी लाइफ से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट्स देती रहती हैं.
- वहीं कमाई की बात करें तो दीपिका यूट्यूब से 8 से 10 लाख रुपये कमाती हैं.
- दीपिका ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेती हैं.
ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज
What's Your Reaction?






