दिव्यांका त्रिपाठी के रील 'पति' हैं बेहद अमीर, नेटवर्थ में बॉलीवुड एक्टर्स को देते हैं कड़ी टक्कर
करण पटेल को टीवी का शाहरुख खान कहा जाता है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. शायद यही वजह है कि वो टीवी की दुनिया के सबसे महंगे और अमीर सितारों की लिस्ट में से एक हैं. चलिए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ के बारे में..करण पटेल के इनकम का मुख्य स्त्रोत टीवी सीरियल्स ही है. आपको बता दें ये है मोहब्बतें के लिए प्रति एपिसोड करण 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करते थे. Indiaforums.com और Deccan Chronicle के अनुसार करण पटेल की नेटवर्थ 55 करोड़ रुपये है. आलीशान घर के मालिक हैं एक्टर एक्टर के पास मुंबई में एक आलीशान घर है. दऱअसल, एक्टर अपनी वाइफ अंकिता के संग 3 बीएचके के आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. एक्टर ने घर का इंटीरियर बहुत ही शानदार बनवा रखा है. इतना ही नहीं बल्कि करण कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं, जिनमें Mercedes Benz GLE 43 AMG coupe जो 1.2 करोड़ रुपये की है, BMW X5 SUV जो 90 लाख रुपये की है,Mercedes Benz E- class sedan जो 75 लाख रुपये की है शामिल है. करण पटेल की पर्सनल लाइफ पर गौर करें तो 2015 में उन्होंने अंकिता भार्गव के संग शादी कर ली. View this post on Instagram A post shared by Karan Patel (@karan9198) फिल्मों में कर चुके हैं काम अंकिता और करण एक बेटी के माता-पिता हैं. कपल अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. टीवी सीरियल के अलावा करण पटेल को 'सिटी ऑफ गॉड (City of Gold)' और 'शूटआउट एट वडाला (Shootout at Wadala)' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से कर बैठीं बगावत, सालों तक छुपाई शादी, 49 की उम्र में 25 की एक्ट्रेसेस को देती हैं मात
करण पटेल को टीवी का शाहरुख खान कहा जाता है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. शायद यही वजह है कि वो टीवी की दुनिया के सबसे महंगे और अमीर सितारों की लिस्ट में से एक हैं.
चलिए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ के बारे में..करण पटेल के इनकम का मुख्य स्त्रोत टीवी सीरियल्स ही है. आपको बता दें ये है मोहब्बतें के लिए प्रति एपिसोड करण 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करते थे. Indiaforums.com और Deccan Chronicle के अनुसार करण पटेल की नेटवर्थ 55 करोड़ रुपये है.
आलीशान घर के मालिक हैं एक्टर
एक्टर के पास मुंबई में एक आलीशान घर है. दऱअसल, एक्टर अपनी वाइफ अंकिता के संग 3 बीएचके के आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. एक्टर ने घर का इंटीरियर बहुत ही शानदार बनवा रखा है.
इतना ही नहीं बल्कि करण कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं, जिनमें Mercedes Benz GLE 43 AMG coupe जो 1.2 करोड़ रुपये की है, BMW X5 SUV जो 90 लाख रुपये की है,Mercedes Benz E- class sedan जो 75 लाख रुपये की है शामिल है. करण पटेल की पर्सनल लाइफ पर गौर करें तो 2015 में उन्होंने अंकिता भार्गव के संग शादी कर ली.
View this post on Instagram
फिल्मों में कर चुके हैं काम
अंकिता और करण एक बेटी के माता-पिता हैं. कपल अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. टीवी सीरियल के अलावा करण पटेल को 'सिटी ऑफ गॉड (City of Gold)' और 'शूटआउट एट वडाला (Shootout at Wadala)' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस बनने के लिए परिवार से कर बैठीं बगावत, सालों तक छुपाई शादी, 49 की उम्र में 25 की एक्ट्रेसेस को देती हैं मात
What's Your Reaction?