पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस Humaira Asghar की मौत, फ्लैट में मिली लाश, दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत हो गई है. उनकी लाश कराची के अपार्टमेंट में मिली. ऑथोरिटीज ने 8 जुलाई को उनकी मौत की खबर कंफर्म की. हुमैरा की डिकम्पोज अवस्था में बॉडी मिली, इसकी वजह से उनकी मौत के कारणों को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं. DIG सैयद असद रजा ने लोकल मीडिया को इंफॉर्म किया कि ऑफिसर उनके अपार्टमेंट पर शाम 3 बजे पहुंचे थे. पुलिस ने पहले लगातार दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर अंदर गई. उन्हें अपार्टमेंट में अदंर हुमैरा की लाश मिली. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हुमैरा की मौत कई हफ्ते पहले हो गई थी. कब हुई थी हुमैरा की मौत? DIG रजा ने कहा, 'लाश कई दिन पुरानी लग रही है. हुमैरा की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. वो पिछले सात सालों से इस अपार्टमेंट में अकेली रह रही थी. पड़ोसियों को जब बदबू आने लगी और घर से कोई हलचल महसूस नहीं हुई तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. फॉरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा तुरंत भेज दिया गया था.' हुमैरा की मौत कैसे हुई इसे लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है. पुलिस केस की जांच में जुटी है.           View this post on Instagram                       A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial) शव को आगे की जांच के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया. डॉ. सुम्मैया सैयद ने कहा कि बॉडी डिकम्पोज हो गई है और इस समय मौत का सही कारण बताना मुश्किल होगा. आगे की जांच जरुरी है.  कौन हैं हुमैरा? हुमैरा पाकिस्तानी इंडस्ट्री का उभरता सितारा थी. वो अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव थीं. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं. ये भी पढ़ें- कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने क्यों यूट्यूब से बना ली दूरी, खुद किया खुलासा

Jul 9, 2025 - 13:30
 0
पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस Humaira Asghar की मौत, फ्लैट में मिली लाश, दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की मौत हो गई है. उनकी लाश कराची के अपार्टमेंट में मिली. ऑथोरिटीज ने 8 जुलाई को उनकी मौत की खबर कंफर्म की. हुमैरा की डिकम्पोज अवस्था में बॉडी मिली, इसकी वजह से उनकी मौत के कारणों को लेकर चिंताएं पैदा हो गईं.

DIG सैयद असद रजा ने लोकल मीडिया को इंफॉर्म किया कि ऑफिसर उनके अपार्टमेंट पर शाम 3 बजे पहुंचे थे. पुलिस ने पहले लगातार दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दरवाजा तोड़कर अंदर गई. उन्हें अपार्टमेंट में अदंर हुमैरा की लाश मिली. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हुमैरा की मौत कई हफ्ते पहले हो गई थी.

कब हुई थी हुमैरा की मौत?

DIG रजा ने कहा, 'लाश कई दिन पुरानी लग रही है. हुमैरा की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. वो पिछले सात सालों से इस अपार्टमेंट में अकेली रह रही थी. पड़ोसियों को जब बदबू आने लगी और घर से कोई हलचल महसूस नहीं हुई तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. फॉरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा तुरंत भेज दिया गया था.' हुमैरा की मौत कैसे हुई इसे लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है. पुलिस केस की जांच में जुटी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial)

शव को आगे की जांच के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया. डॉ. सुम्मैया सैयद ने कहा कि बॉडी डिकम्पोज हो गई है और इस समय मौत का सही कारण बताना मुश्किल होगा. आगे की जांच जरुरी है. 

कौन हैं हुमैरा?

हुमैरा पाकिस्तानी इंडस्ट्री का उभरता सितारा थी. वो अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव थीं. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने क्यों यूट्यूब से बना ली दूरी, खुद किया खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow