सौतन कृतिका की दूसरी प्रेग्नेंसी पर बेहद खुश नजर आई पायल मलिक, यूं दिए साथ में पोज
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दोबारा प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी. ये गुड न्यूज खुद अरमान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. मलिक फैमिली में इस वक्त खुशियों का माहौल है. वहीं सौतन की प्रेग्नेंसी से पायल मलिक भी फूली नहीं समा रही हैं. सौतन कृतिका संग पायल ने शेयर की गुड न्यूज पायल मलिक ने भी अपनी सौतन कृतिका मलिक के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को पायल ने कैप्शन दिया कि, ‘घर में खुशियां आने वाली हैं.’ पायल ने कृतिका के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहली में कृतिका प्रेग्नेंसी किट दिखाती नजर आई, दूसरी में किट की फोटो है. वहीं तीसरे में पायल चियर करते हुए पोज कर रही हैं. View this post on Instagram A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9) पायल के चेहरे पर दिखी प्रेग्नेंसी की खुशी पायल मलिक इन तस्वीरों में काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी मम्मी बनने की खुशी साफ झलक रही है. पायल ने तस्वीरों में पिंक कुर्ती पहनी है, वहीं कृतिका ब्लैक को-अर्ड सेट में नजर आ रही हैं. दोनों की तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि फैंस थोड़े कंफ्यूज भी हैं. क्योंकि इस पोस्ट में ये खुलासा नहीं किया गया है कि पायल और कृतिका में से कौन प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में कुछ लोग इसे प्रैंक भी मान रहे हैं. पांचवीं बार पापा बनेंगे अरमान मलिक बता दें कि अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. वो एक फेमस यूट्यूब हैं. जो पायल और कृतिका के साथ सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं. इन तीनों को जहां कई लोग हर दिन ट्रोल करते रहते हैं. वहीं इनके चाहनों वालों की संख्या भी काफी भारी है. जो मलिक फैमिली पर बेशुमार प्यार लुटाती है. बता दें कि अरमान दोनों पत्नियों से चार बच्चों के पिता हैं. अब वो पांचवीं बार पापा बनेंगे. ये भी पढ़ें - प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर बुरी तरह ट्रोल हुए राज कुंद्रा, अब दिया हेटर्स को करारा जवाब

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दोबारा प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी. ये गुड न्यूज खुद अरमान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. मलिक फैमिली में इस वक्त खुशियों का माहौल है. वहीं सौतन की प्रेग्नेंसी से पायल मलिक भी फूली नहीं समा रही हैं.
सौतन कृतिका संग पायल ने शेयर की गुड न्यूज
पायल मलिक ने भी अपनी सौतन कृतिका मलिक के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को पायल ने कैप्शन दिया कि, ‘घर में खुशियां आने वाली हैं.’ पायल ने कृतिका के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से पहली में कृतिका प्रेग्नेंसी किट दिखाती नजर आई, दूसरी में किट की फोटो है. वहीं तीसरे में पायल चियर करते हुए पोज कर रही हैं.
View this post on Instagram
पायल के चेहरे पर दिखी प्रेग्नेंसी की खुशी
पायल मलिक इन तस्वीरों में काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी मम्मी बनने की खुशी साफ झलक रही है. पायल ने तस्वीरों में पिंक कुर्ती पहनी है, वहीं कृतिका ब्लैक को-अर्ड सेट में नजर आ रही हैं. दोनों की तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि फैंस थोड़े कंफ्यूज भी हैं. क्योंकि इस पोस्ट में ये खुलासा नहीं किया गया है कि पायल और कृतिका में से कौन प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में कुछ लोग इसे प्रैंक भी मान रहे हैं.
पांचवीं बार पापा बनेंगे अरमान मलिक
बता दें कि अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. वो एक फेमस यूट्यूब हैं. जो पायल और कृतिका के साथ सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं. इन तीनों को जहां कई लोग हर दिन ट्रोल करते रहते हैं. वहीं इनके चाहनों वालों की संख्या भी काफी भारी है. जो मलिक फैमिली पर बेशुमार प्यार लुटाती है. बता दें कि अरमान दोनों पत्नियों से चार बच्चों के पिता हैं. अब वो पांचवीं बार पापा बनेंगे.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






