लग्जरी लाइफ जीने वाली इस एक्ट्रेस को सड़क पर मांगनी पड़ गई भीख, करियर छोड़ बन बैठी जोगन
नुपुर अलंकार किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे के कई पॉपुलर शोज में काम किया है. एक्ट्रेस की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते थे. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह सन्यास ले लिया. नुपुर ने 30 साल से ज्यादा इंडस्ट्री में काम किया. अलग-अलग तरह के किरदार निभा उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. लेकिन करियर के पीक पर ऐसा फैसला लिया जिससे उनकी जिंदगी बदल गई. एक्ट्रेस ने धर्म के लिए अपने पति को छोड़ दिया. अब गुजारा करने के लिए भीख मांगती हैं. नुपुर का जन्म 25 नवंबर 1972 को हुआ था. आध्यात्मिक कार्यों के लिए किया लाइफ समर्पित एक्ट्रेस ने 157 से ज्यादा टीवी शोज में काम किया, जिसमें शक्तिमान, दीया और बाती हम और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे शोज शामिल हैं. एक्ट्रेस ने 2022 फरवरी में सांसारिक जीवन को अलविदा कह दिया और सन्यास ले लिया. उन्होंने अपनी लाइफ आध्यात्मिक कार्यों के लिए समर्पित कर दी. नदियों का दर्शन किया दरअसल, वो हमेशा से ही इस मार्ग पर चलना चाहती थी. एक्ट्रेस ने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में खुद को आध्यात्म में लीन कर लिया. एक्ट्रेस ने यमुना और गंगा जैसी पवित्र नदियों का दर्शन भी किया. नुपुर एकांत आश्रमों और प्राचीन गुफाओं में रहीं. शादी में हुई दिक्कतें बता दें एक्ट्रेस ने 2002 में को-एक्टर अलंकार श्रीवास्तव संग शादी की थी. शुरू में तो दोनों की शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी रही, लेकिन बाद में दिक्कतें आने लगीं. ऐसे में धीरे-धीरे नुपुर आध्यात्म की तरफ आकर्षित हो गईं. इसकी वजह से दोनों ढाई साल तक अलग रहे. 2022 में एक्ट्रेस ने सांसारिक सुख त्याग दिया और घोषणा कर डाली कि साधु बनने का फैसला एक आध्यात्मिक था, जो जानबूझकर लिया गया था. वैवाहिक जीवन की परेशानियां इसका कारण नहीं थीं. एक्ट्रेस अब पारंपरिक संन्यासियों की तरह भीख मांगकर पेट भरती हैं. ये भी पढ़ें:-शादीशुदा हैं टीना दत्ता, हो चुका है गंधर्व विवाह, बाद में हुआ था ये हश्र

नुपुर अलंकार किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे के कई पॉपुलर शोज में काम किया है. एक्ट्रेस की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते थे. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह सन्यास ले लिया. नुपुर ने 30 साल से ज्यादा इंडस्ट्री में काम किया.
अलग-अलग तरह के किरदार निभा उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. लेकिन करियर के पीक पर ऐसा फैसला लिया जिससे उनकी जिंदगी बदल गई. एक्ट्रेस ने धर्म के लिए अपने पति को छोड़ दिया. अब गुजारा करने के लिए भीख मांगती हैं. नुपुर का जन्म 25 नवंबर 1972 को हुआ था.
आध्यात्मिक कार्यों के लिए किया लाइफ समर्पित
एक्ट्रेस ने 157 से ज्यादा टीवी शोज में काम किया, जिसमें शक्तिमान, दीया और बाती हम और घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे शोज शामिल हैं. एक्ट्रेस ने 2022 फरवरी में सांसारिक जीवन को अलविदा कह दिया और सन्यास ले लिया. उन्होंने अपनी लाइफ आध्यात्मिक कार्यों के लिए समर्पित कर दी.
नदियों का दर्शन किया
दरअसल, वो हमेशा से ही इस मार्ग पर चलना चाहती थी. एक्ट्रेस ने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में खुद को आध्यात्म में लीन कर लिया. एक्ट्रेस ने यमुना और गंगा जैसी पवित्र नदियों का दर्शन भी किया. नुपुर एकांत आश्रमों और प्राचीन गुफाओं में रहीं.
शादी में हुई दिक्कतें
बता दें एक्ट्रेस ने 2002 में को-एक्टर अलंकार श्रीवास्तव संग शादी की थी. शुरू में तो दोनों की शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी रही, लेकिन बाद में दिक्कतें आने लगीं. ऐसे में धीरे-धीरे नुपुर आध्यात्म की तरफ आकर्षित हो गईं. इसकी वजह से दोनों ढाई साल तक अलग रहे.
2022 में एक्ट्रेस ने सांसारिक सुख त्याग दिया और घोषणा कर डाली कि साधु बनने का फैसला एक आध्यात्मिक था, जो जानबूझकर लिया गया था. वैवाहिक जीवन की परेशानियां इसका कारण नहीं थीं. एक्ट्रेस अब पारंपरिक संन्यासियों की तरह भीख मांगकर पेट भरती हैं.
ये भी पढ़ें:-शादीशुदा हैं टीना दत्ता, हो चुका है गंधर्व विवाह, बाद में हुआ था ये हश्र
What's Your Reaction?






