क्या सच में संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ले रहे तलाक? एक्टर ने अफवाहों पर किया रिएक्ट
एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में पायल रोहतगी ने अपने सोशल मीडिया पर संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन किया. इसके बाद से मीडिया के गलियारों में इस बात की हवा उड़ने लगी कि क्या ये दोनों तलाक के तरफ बढ़ रहे हैं. अब ऐसे में इन सब बातों पर विराम चिन्ह लगाते हुए संग्राम सिंह ने रिएक्ट किया है. क्या वाकई तलाक ले रहे संग्राम सिंह? संग्राम ने कहा, 'हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं. हम 14 साल से साथ में हैं और हमेशा रहेंगे. मैं अपना सारा फोकस अच्छे कार्य को करने में रखता हूं. इन तलाक की बातों पर मैं ध्यान नहीं देता और मैं उनसे भी गुजारिश करूंगा कि 'कृपा करके ऐसी कोई अफवाह न फैलाए.' रही बात पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन देने की तो इसपर भी संग्राम कहते हैं, 'ये पायल जी का फैसला हैं मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं. हम दोनों का काम करने का तरीका अलग है ऐसे में पायल जी ने जो सोचा होगा वो अपने हिसाब से बेहतर ही किया होगा. मैं उन्हें कोई रोक-टोक नहीं करता. वो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यहां कोई गलत नहीं है. हर इंसान अलग हैं.' कौन लेगा पायल रोहतगी की जगह? हालांकि, पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन में डायरेक्टर की पोस्ट से हट जाने के बाद संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता कुमारी सिंह इसकी नई डायरेक्टर होगी. जो संग्राम सिंह के साथ मिलकर इस फॉउंडेशन के लिए काम करेंगी. संग्राम सिंह का सपना हैं कि इस चैरिटेबल फाउंडेशन को वो एक मुकाम तक ले जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब और बेसहारा बच्चों को मदद और उनकी शिक्षा मिल सके. ये फाउंडेशन 175 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए मदद करता है. ये भी पढ़ें- नेपोटिज्म को लेकर राजपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा, शाहरुख खान का नाम लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में पायल रोहतगी ने अपने सोशल मीडिया पर संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन किया. इसके बाद से मीडिया के गलियारों में इस बात की हवा उड़ने लगी कि क्या ये दोनों तलाक के तरफ बढ़ रहे हैं. अब ऐसे में इन सब बातों पर विराम चिन्ह लगाते हुए संग्राम सिंह ने रिएक्ट किया है.
क्या वाकई तलाक ले रहे संग्राम सिंह?
संग्राम ने कहा, 'हमारे बीच तलाक की कोई बात दूर -दूर तक नही हैं. हम 14 साल से साथ में हैं और हमेशा रहेंगे. मैं अपना सारा फोकस अच्छे कार्य को करने में रखता हूं. इन तलाक की बातों पर मैं ध्यान नहीं देता और मैं उनसे भी गुजारिश करूंगा कि 'कृपा करके ऐसी कोई अफवाह न फैलाए.'
रही बात पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से रिजाइन देने की तो इसपर भी संग्राम कहते हैं, 'ये पायल जी का फैसला हैं मैं उनके इस फैसले का सम्मान करता हूं. हम दोनों का काम करने का तरीका अलग है ऐसे में पायल जी ने जो सोचा होगा वो अपने हिसाब से बेहतर ही किया होगा. मैं उन्हें कोई रोक-टोक नहीं करता. वो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. यहां कोई गलत नहीं है. हर इंसान अलग हैं.'
कौन लेगा पायल रोहतगी की जगह?
हालांकि, पायल रोहतगी के संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन में डायरेक्टर की पोस्ट से हट जाने के बाद संग्राम सिंह की बड़ी बहन सुनीता कुमारी सिंह इसकी नई डायरेक्टर होगी. जो संग्राम सिंह के साथ मिलकर इस फॉउंडेशन के लिए काम करेंगी. संग्राम सिंह का सपना हैं कि इस चैरिटेबल फाउंडेशन को वो एक मुकाम तक ले जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब और बेसहारा बच्चों को मदद और उनकी शिक्षा मिल सके. ये फाउंडेशन 175 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए मदद करता है.
ये भी पढ़ें- नेपोटिज्म को लेकर राजपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा, शाहरुख खान का नाम लेकर कही ये बात
What's Your Reaction?






