Saiyaara Box Office 6th Sunday: 38वें दिन भी नहीं रुकी सैयारा, अहान पांडे की फिल्म ने छठे वीकेंड पर की धुंआधार कमाई
रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' को फैंस ने काफी पसंद किया. ये 2025 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. फिल्म 2025 की सेकंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. सैयारा से आगे सिर्फ छावा ही है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अभी भी सैयारा शानदार कमाई कर रही है. मोहित सूरी डायरेक्टेड सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 327.65 करोड़ की कमाई कर ली है. 38वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का धमाल Sacnilk, के मुताबिक, फिल्म ने 38वें दिन 80 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 327.65 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. फिल्म ने छठे वीकेंड पर 1 करोड़ 85 लाख की कमाई कर ली. सैयारा को जिस हिसाब का रिस्पॉन्स मिल रहा है आने वाले दिनों में भी फिल्म की कमाई थमने वाली नहीं है. सैयारा ने पहले दिन 21.5 करोड़ कमाए थे. वहीं पहले हफ्ते में सैयारा ने 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 107.75 करोड़, तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 28.25 करोड़, चौथे हफ्ते में सैयारा ने 14.1 करोड़, पांचवें हफ्ते में 2.95 करोड़ करोड़ कमाए. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf) अहान और अनीत ने किया डेब्यू इस दौरान महावतार नरसिम्हा, कुली और वॉर 2 जैसी फिल्में रिलीज हुईं. ये फिल्में सैयारा के लिए स्ट्रॉन्ग कॉम्पिटिशन थी, लेकिन सैयारा पर इसका खास असर नहीं पड़ा. सैयारा के लिए फैंस अभी भी प्यार दिखा रहे हैं. सैयारा में अहान पांडे लीड रोल में थे. वहीं अनीत पड्डा फीमेल लीड रोल में थीं. इस फिल्म से दोनों ने डेब्यू किया है. अनीत और अहान की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल छू लिया. फैंस फिल्म की स्टोरीलाइन से इमोशन हो गए थे. अब जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी रिलीज होने वाली है. देखना होगा सैयारा पर इसका क्या असर पड़ता है. ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा लाइफस्टाइल: लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों का बंगला, कमाई का सोर्स, जानें गोविंदा की बीवी के बारे में सब कुछ

रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' को फैंस ने काफी पसंद किया. ये 2025 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है. फिल्म 2025 की सेकंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. सैयारा से आगे सिर्फ छावा ही है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अभी भी सैयारा शानदार कमाई कर रही है. मोहित सूरी डायरेक्टेड सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 327.65 करोड़ की कमाई कर ली है.
38वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का धमाल
Sacnilk, के मुताबिक, फिल्म ने 38वें दिन 80 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 327.65 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. फिल्म ने छठे वीकेंड पर 1 करोड़ 85 लाख की कमाई कर ली. सैयारा को जिस हिसाब का रिस्पॉन्स मिल रहा है आने वाले दिनों में भी फिल्म की कमाई थमने वाली नहीं है.
सैयारा ने पहले दिन 21.5 करोड़ कमाए थे. वहीं पहले हफ्ते में सैयारा ने 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 107.75 करोड़, तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 28.25 करोड़, चौथे हफ्ते में सैयारा ने 14.1 करोड़, पांचवें हफ्ते में 2.95 करोड़ करोड़ कमाए.
View this post on Instagram
अहान और अनीत ने किया डेब्यू
इस दौरान महावतार नरसिम्हा, कुली और वॉर 2 जैसी फिल्में रिलीज हुईं. ये फिल्में सैयारा के लिए स्ट्रॉन्ग कॉम्पिटिशन थी, लेकिन सैयारा पर इसका खास असर नहीं पड़ा. सैयारा के लिए फैंस अभी भी प्यार दिखा रहे हैं. सैयारा में अहान पांडे लीड रोल में थे. वहीं अनीत पड्डा फीमेल लीड रोल में थीं. इस फिल्म से दोनों ने डेब्यू किया है. अनीत और अहान की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल छू लिया. फैंस फिल्म की स्टोरीलाइन से इमोशन हो गए थे.
अब जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी रिलीज होने वाली है. देखना होगा सैयारा पर इसका क्या असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा लाइफस्टाइल: लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों का बंगला, कमाई का सोर्स, जानें गोविंदा की बीवी के बारे में सब कुछ
What's Your Reaction?






