Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे?', तुलसी का मोनोलॉग हुआ वायरल

स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से टीवी पर धमाकेदार वापसी की है. एक बार फिर से उन्हें तुलसी के किरदार में देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस का पुराना अवतार लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. तुलसी और मिहिर की जोड़ी को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं. इसी बीच तुलसी के लेटेस्ट मोनोलॉग ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में अपने इस मोनोलॉग की वजह से तुलसी का किरदार काफी हिट हो रहा है. दरअसल, मिहिर की इजाजत के बिना तुलसी 10 लाख रुपए खर्च कर देती है, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में बहस होती है. क्या तुमने मुझसे इजाजत ली उसी पर इस मोनोलॉग की शुरुआत होती है.तुलसी के मोनोलॉग ने महिलाओं के दिलों को छू लिया है. तुलसी कहती है,' मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे? शादी करके जबसे आई तबसे अब तक सबके पीछे भागती हूं, पूछती ही तो रहती हूं.' आगे मिहिर से तुलसी पूछती है कि क्या जब महंगी कार खरीदी या दोस्तों को गिफ्ट दिए तो इजाजत ली.           View this post on Instagram                       A post shared by Smriti ji’s Priyanka ❤️ (@smriti_irani_admirer) मुझे अपने अकाउंट नंबर तक का नहीं पता आगे तुलसी कहती हैं कि 38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे. सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती. तुम छुट्टी लेते हो, बच्चे छुट्टी लेते हैं, घर के नौकर छुट्टी लेते हैं...38 साल में क्या मैंने कभी छुट्टी ली. तुलसी ये भी कहती है कि उसे अपने अकाउंट नंबर तक का नहीं पता जबकि पूछा घर वही संभालती है. अंत में तुलसी कहती है कि जिंदगी भर औरत को स्त्रीधर्म सिखाया जाता है, स्त्रीधन की कभी बात नहीं होती. तो मान लो ये 10 लाख रुपये मेरा स्त्रीधन था. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक ने लिखा तुलसी ने इतनी बड़ी बात इतनी शांति से कह दी. दूसरे ने लिखा- औरतों के साथ यही होता आया है. ये भी पढ़ें:-परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 10 बेहतरीन तस्वीरें, देखकर कहेंगे- ये हैं परफेक्ट कपल  

Aug 25, 2025 - 16:30
 0
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे?', तुलसी का मोनोलॉग हुआ वायरल

स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से टीवी पर धमाकेदार वापसी की है. एक बार फिर से उन्हें तुलसी के किरदार में देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस का पुराना अवतार लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. तुलसी और मिहिर की जोड़ी को फैंस खूब पंसद कर रहे हैं.

इसी बीच तुलसी के लेटेस्ट मोनोलॉग ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में अपने इस मोनोलॉग की वजह से तुलसी का किरदार काफी हिट हो रहा है. दरअसल, मिहिर की इजाजत के बिना तुलसी 10 लाख रुपए खर्च कर देती है, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में बहस होती है.

क्या तुमने मुझसे इजाजत ली

उसी पर इस मोनोलॉग की शुरुआत होती है.तुलसी के मोनोलॉग ने महिलाओं के दिलों को छू लिया है. तुलसी कहती है,' मेरे पैसे? अच्छा? घर हमारा, बच्चे हमारे, पैसे तुम्हारे? शादी करके जबसे आई तबसे अब तक सबके पीछे भागती हूं, पूछती ही तो रहती हूं.' आगे मिहिर से तुलसी पूछती है कि क्या जब महंगी कार खरीदी या दोस्तों को गिफ्ट दिए तो इजाजत ली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti ji’s Priyanka ❤️ (@smriti_irani_admirer)

मुझे अपने अकाउंट नंबर तक का नहीं पता

आगे तुलसी कहती हैं कि 38 साल से तुम्हारा घर चला रही हूं, सैलरी देते हो मुझे. सैलरी क्या छुट्टी तक नहीं मिलती. तुम छुट्टी लेते हो, बच्चे छुट्टी लेते हैं, घर के नौकर छुट्टी लेते हैं...38 साल में क्या मैंने कभी छुट्टी ली. तुलसी ये भी कहती है कि उसे अपने अकाउंट नंबर तक का नहीं पता जबकि पूछा घर वही संभालती है.

अंत में तुलसी कहती है कि जिंदगी भर औरत को स्त्रीधर्म सिखाया जाता है, स्त्रीधन की कभी बात नहीं होती. तो मान लो ये 10 लाख रुपये मेरा स्त्रीधन था. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक ने लिखा तुलसी ने इतनी बड़ी बात इतनी शांति से कह दी. दूसरे ने लिखा- औरतों के साथ यही होता आया है.

ये भी पढ़ें:-परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 10 बेहतरीन तस्वीरें, देखकर कहेंगे- ये हैं परफेक्ट कपल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow