रणबीर कपूर ने वसूली 100 करोड़ से ज्यादा रकम, जानें- साई पल्लवी से लेकर पूरी स्टार कास्ट ने 'रामायण' से कितनी ली फीस
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है. रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. 1600 करोड़ रुपये के कथित बजट पर बनी ये फिल्म हिंदू एपिक रामायण पर बेस्ड है. वहीं अब इसकी स्टार कास्ट की फीस का भी खुलासा हो गया है. चलिए जानते हैं रणबीर से यश तक तक ने रामायण’ से कितनी फीस वसूली है. रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ से कितनी मोटी फीस वसूली? रणबीर कपूर ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगें. वही फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर को दो पार्ट्स वाली इस एपिक फिल्म के हर भाग के लिए 75 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऐसे में अभिनेता कथित तौर पर दोनों फिल्मों के लिए अनुमानित 150 करोड़ रुपये घर ले जाएंगे, जिससे यह उनके करियर की सबसे बड़ी फीस बन जाएगी. इससे पहले, उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र से सबसे ज्यादा फीस वसूली थी. यश ने ‘रामायण’ से कितनी फीस की चार्जकन्नड़ सुपरस्टार यश ने भी दोनों भागों वाली महाकाव्य फिल्मों में रावण की भूमिका के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के दोनों भागों से अभिनेता की कुल कमाई 100 करोड़ रुपये होगी. View this post on Instagram A post shared by Ravie Dubey (@ravidubey2312) साईं पल्लवी को ‘रामायण’ के लिए कितनी मिली फीस‘रामायण’ में साई पल्लवी सीता माता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं. रिपोर्ट के मुताबिक साईं पल्लवी को ‘रामायण’ की हर इंस्टॉलमेंट के लिए 6 करोड़ रुपये फीस मिलेगी. जिससे दो भागों वाली इस गाथा के लिए उनकी कुल फीस 12 करोड़ रुपये हो जाएगी. बता दें कि साई पल्ली को उनकी पिछली सबसे ज़्यादा सैलरी 2025 में रिलीज़ हुई तेलुगु थ्रिलर थंडेल के लिए मिली थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये कमाए थे. सनी देओल को कितनी मिल रही ‘रामायण’ से फीससनी देओल ‘रामायण’ में भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. कथित तौर पर सनी देओल रामायण के प्रत्येक भाग के लिए 20 करोड़ रुपये कमा रहे हैं, जिससे उनकी कुल फीस 40 करोड़ रुपये हो गई है. लक्ष्मण के किरदार के लिए रवि दुबे को कितनी मिली फीस? टेलीविज़न स्टार रवि दुबे नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे. कथित तौर पर रामायण में अपनी भूमिका के लिए रवि को 2 से 4 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले हैं. हालांकि ये क्लियर नहीं है कि से अमाउंट दोनों किश्तों के लिए है या सिर्फ़ एक के लिए, यह अब तक की उनकी फ़िल्मी कमाई में सबसे ज़्यादा है, और कथित तौर पर उनके टेलीविज़न करियर की कमाई से भी ज़्यादा है. ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है. रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. 1600 करोड़ रुपये के कथित बजट पर बनी ये फिल्म हिंदू एपिक रामायण पर बेस्ड है. वहीं अब इसकी स्टार कास्ट की फीस का भी खुलासा हो गया है. चलिए जानते हैं रणबीर से यश तक तक ने रामायण’ से कितनी फीस वसूली है.
रणबीर कपूर ने ‘रामायण’ से कितनी मोटी फीस वसूली?
रणबीर कपूर ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगें. वही फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर को दो पार्ट्स वाली इस एपिक फिल्म के हर भाग के लिए 75 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऐसे में अभिनेता कथित तौर पर दोनों फिल्मों के लिए अनुमानित 150 करोड़ रुपये घर ले जाएंगे, जिससे यह उनके करियर की सबसे बड़ी फीस बन जाएगी. इससे पहले, उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र से सबसे ज्यादा फीस वसूली थी.
यश ने ‘रामायण’ से कितनी फीस की चार्ज
कन्नड़ सुपरस्टार यश ने भी दोनों भागों वाली महाकाव्य फिल्मों में रावण की भूमिका के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के दोनों भागों से अभिनेता की कुल कमाई 100 करोड़ रुपये होगी.
View this post on Instagram
साईं पल्लवी को ‘रामायण’ के लिए कितनी मिली फीस
‘रामायण’ में साई पल्लवी सीता माता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं. रिपोर्ट के मुताबिक साईं पल्लवी को ‘रामायण’ की हर इंस्टॉलमेंट के लिए 6 करोड़ रुपये फीस मिलेगी. जिससे दो भागों वाली इस गाथा के लिए उनकी कुल फीस 12 करोड़ रुपये हो जाएगी. बता दें कि साई पल्ली को उनकी पिछली सबसे ज़्यादा सैलरी 2025 में रिलीज़ हुई तेलुगु थ्रिलर थंडेल के लिए मिली थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये कमाए थे.
सनी देओल को कितनी मिल रही ‘रामायण’ से फीस
सनी देओल ‘रामायण’ में भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. कथित तौर पर सनी देओल रामायण के प्रत्येक भाग के लिए 20 करोड़ रुपये कमा रहे हैं, जिससे उनकी कुल फीस 40 करोड़ रुपये हो गई है.
लक्ष्मण के किरदार के लिए रवि दुबे को कितनी मिली फीस?
टेलीविज़न स्टार रवि दुबे नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे. कथित तौर पर रामायण में अपनी भूमिका के लिए रवि को 2 से 4 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले हैं. हालांकि ये क्लियर नहीं है कि से अमाउंट दोनों किश्तों के लिए है या सिर्फ़ एक के लिए, यह अब तक की उनकी फ़िल्मी कमाई में सबसे ज़्यादा है, और कथित तौर पर उनके टेलीविज़न करियर की कमाई से भी ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज
What's Your Reaction?






