'कौन सा करियर खाया मैंने? और खाऊंगा तो...', सलमान खान ने लोगों के करियर बर्बाद करने की खबरों पर कहा ये
बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में इस बार कई पॉपुलर स्टार्स नजर आए हैं. सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली. इसी दौरान सलमान ने 'लोगों के करियर खत्म' करने वाली खबरों पर रिएक्ट किया है. शहनाज गिल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी का करियर बनाना और उसे बर्बाद करना उनके हाथ में नहीं है. शहनाज गिल ने भाई के लिए सलमान से की ये रिक्वेस्ट लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल गेस्ट के तौर पर दिखीं. शहनाज गिल ने सलमान से रिक्वेस्ट की कि वो उनके भाई शहबाज का करियर बनाए, जैसे वो लोगों का करियर बनाते हैं. इस पर सलमान ने कहा कि ये वो नहीं हैं जो लोगों का करियर बनाते हैं. तो शहनाज कहा कि वो जैसे लोगों को करियर बनाने के लिए चांस देते हैं. जैसे उन्होंने उनकी (शहनाज) मदद की. करियर बर्बाद करने को लेकर सलमान ने किया रिएक्ट शहनाज ने कहा- सर आपने इतनों का करियर बनाया है. तो सलमान ने कहा, 'मैंने कहां किसी का करियर बनाया है. करियर बनाने वाला तो ऊपरवाला है. लांछन भी डाला है कि कितनों के डुबाए हैं. खासतौर पर डुबाने वाले तो मेरे हाथ में है ही नहीं. लेकिन आजकल सब चलता है न कि करियर खा जाएगा. कौन सा करियर खाया मैंने? पर अगर खाऊंगा तो मैं खुद का करियर खा जाऊंगा.' आगे सलमान ने कहा, 'कभी कभी मैं आत्मसंतुष्ट हो जाता हूं और फिर छोड़ देता हूं. और फिर वापस उसको अपने ग्रिप में लाने की कोशिश करता हूं.' ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की वजह से पहली फिल्म से निकाल दिए गए थे सैफ अली खान, स्ट्रगल पर बोले- धर्मसंकट था

बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में इस बार कई पॉपुलर स्टार्स नजर आए हैं. सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली.
इसी दौरान सलमान ने 'लोगों के करियर खत्म' करने वाली खबरों पर रिएक्ट किया है. शहनाज गिल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी का करियर बनाना और उसे बर्बाद करना उनके हाथ में नहीं है.
शहनाज गिल ने भाई के लिए सलमान से की ये रिक्वेस्ट
लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल गेस्ट के तौर पर दिखीं. शहनाज गिल ने सलमान से रिक्वेस्ट की कि वो उनके भाई शहबाज का करियर बनाए, जैसे वो लोगों का करियर बनाते हैं. इस पर सलमान ने कहा कि ये वो नहीं हैं जो लोगों का करियर बनाते हैं. तो शहनाज कहा कि वो जैसे लोगों को करियर बनाने के लिए चांस देते हैं. जैसे उन्होंने उनकी (शहनाज) मदद की.
करियर बर्बाद करने को लेकर सलमान ने किया रिएक्ट
शहनाज ने कहा- सर आपने इतनों का करियर बनाया है. तो सलमान ने कहा, 'मैंने कहां किसी का करियर बनाया है. करियर बनाने वाला तो ऊपरवाला है. लांछन भी डाला है कि कितनों के डुबाए हैं. खासतौर पर डुबाने वाले तो मेरे हाथ में है ही नहीं. लेकिन आजकल सब चलता है न कि करियर खा जाएगा. कौन सा करियर खाया मैंने? पर अगर खाऊंगा तो मैं खुद का करियर खा जाऊंगा.'
आगे सलमान ने कहा, 'कभी कभी मैं आत्मसंतुष्ट हो जाता हूं और फिर छोड़ देता हूं. और फिर वापस उसको अपने ग्रिप में लाने की कोशिश करता हूं.'
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की वजह से पहली फिल्म से निकाल दिए गए थे सैफ अली खान, स्ट्रगल पर बोले- धर्मसंकट था
What's Your Reaction?






