बीवी सरगुन मेहता से कमाई के मामले में पीछे हैं टीवी के 'जमाई राजा', जानें- मियां बीवी की नेटवर्थ में कितना है फासला

रवि दुबे और सरगुन मेहता को टीवी इंडस्ट्री का पावरहाउस कपल कहा जाता है.ये जोड़ी भारी-भरकम नेटवर्थ के साथ,कड़ी मेहनत, प्यार और साथ निभाने का सबूत देती है.चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ. रवि दुबे जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो लक्ष्मण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जिसकी वजह से वो खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस किया लॉन्च कुछ वक्त पहले ही रवि और सरगुन ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'ड्रीमियाटा ड्रामा'.सरगुन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी, लेकिन अब वो पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं. इन प्रोजेक्ट से मिली सरगुन को पॉपुलैरिटी एक्ट्रेस को 'किस्मत', 'किस्मत 2', 'कठपुतली' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. Koimoi के अनुसार सरगुन एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके अलावा 'वे हानियां', 'तितलियां' और 'तारे बलिए' जैसे गानों से सरगुन की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई है. रवि दुबे ने रियलिटी शोज में किया काम Koimoi के अनुसार सरगुन की नेटवर्थ 84.34 करोड़ रुपए है.वहीं, रवि दुबे की बात करें तो वो टीवी शोज और रियलिटी शोज में काम कर घर-घर में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. एक्टर को 'जमाई राजा' के अलावा 'नच बलिए 5' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी देखा जा चुका है. रवि-सरगुन की नेटवर्थ Koimoi के अनुसार रवि की नेटवर्थ 67.47 करोड़ रुपए है.ऐसे में अगर रवि दुबे और सरगुन मेहता की कंबाइन नेटवर्थ देखी जाए तो 151.81 करोड़ रुपए है. जिसमें सरगुन के पास उनकी संपत्ति का 55%  हिस्सा है. रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण के रोल के लिए रवि ने 2 से 4 करोड़ रुपए के बीच चार्ज किया है. इसके अलावा रवि ब्रांड एंडोर्समेंट से भई मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट की मानें तो रवि दुबे और सरगुन मेहता दोनों मिलकर महीने में 40 से 45 लाख रुपए के बीच कमाई कर लेते हैं. ये भी पढ़ें:-बाली उम्र में ये हसीना हो गई विधवा, खुद को करना चाहती थी खत्म, फिर यूं पलटी किस्मत

Sep 8, 2025 - 14:30
 0
बीवी सरगुन मेहता से कमाई के मामले में पीछे हैं टीवी के 'जमाई राजा', जानें- मियां बीवी की नेटवर्थ में कितना है फासला

रवि दुबे और सरगुन मेहता को टीवी इंडस्ट्री का पावरहाउस कपल कहा जाता है.ये जोड़ी भारी-भरकम नेटवर्थ के साथ,कड़ी मेहनत, प्यार और साथ निभाने का सबूत देती है.चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ.

रवि दुबे जल्द ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायण' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो लक्ष्मण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जिसकी वजह से वो खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं.

प्रोडक्शन हाउस किया लॉन्च

कुछ वक्त पहले ही रवि और सरगुन ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'ड्रीमियाटा ड्रामा'.सरगुन मेहता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी, लेकिन अब वो पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं.

इन प्रोजेक्ट से मिली सरगुन को पॉपुलैरिटी

एक्ट्रेस को 'किस्मत', 'किस्मत 2', 'कठपुतली' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. Koimoi के अनुसार सरगुन एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके अलावा 'वे हानियां', 'तितलियां' और 'तारे बलिए' जैसे गानों से सरगुन की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ गई है.


रवि दुबे ने रियलिटी शोज में किया काम

Koimoi के अनुसार सरगुन की नेटवर्थ 84.34 करोड़ रुपए है.वहीं, रवि दुबे की बात करें तो वो टीवी शोज और रियलिटी शोज में काम कर घर-घर में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. एक्टर को 'जमाई राजा' के अलावा 'नच बलिए 5' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी देखा जा चुका है.

रवि-सरगुन की नेटवर्थ

Koimoi के अनुसार रवि की नेटवर्थ 67.47 करोड़ रुपए है.ऐसे में अगर रवि दुबे और सरगुन मेहता की कंबाइन नेटवर्थ देखी जाए तो 151.81 करोड़ रुपए है. जिसमें सरगुन के पास उनकी संपत्ति का 55%  हिस्सा है.

रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण के रोल के लिए रवि ने 2 से 4 करोड़ रुपए के बीच चार्ज किया है. इसके अलावा रवि ब्रांड एंडोर्समेंट से भई मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट की मानें तो रवि दुबे और सरगुन मेहता दोनों मिलकर महीने में 40 से 45 लाख रुपए के बीच कमाई कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें:-बाली उम्र में ये हसीना हो गई विधवा, खुद को करना चाहती थी खत्म, फिर यूं पलटी किस्मत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow