Kaun Banega Crorepati को पूरे हुए 25 साल तो इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, शेयर किया स्पेशल पोस्ट
25 Years of Kaun Banega Crorepati : इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपने कफर के अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस स्पेशल मोमेंट पर बॉलीवुड के शहंशाह मिस्टर अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल नजर आए. 3 जुलाी को अमिताभ ने अपने इस शो के सफर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. अमिताभ ने पोस्ट शेयर करके खास दिन को किया सेलिब्रेट टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति 3 जुलाई को अपना 25वां साल मना रहा है. इस खास मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने सोसल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया और साथ ही अपने इमोशन को शेयर करते हुए एक प्यार भरा मैसेज अपने फैंस को दिया. View this post on Instagram A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) कैप्शन में अमिताभ लिखते हैं कि - 'आज 3 जुलाई को जब मैं इस साल के KBC सीजन की तैयारी कर रहा था, मुझे KBC की टीम ने बताया की इस दिन को साल 2000 में शो का पहला टेलीकास्ट किया गया था. 25 साल, KBC का जीवन.' कई सालों से आम लोगों को करोड़पति बना चुका है ये शो कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत 3 जुलाई साल 2000 को हुआ था. उस समय ये शो इंडिया का सबसे बड़ा क्विज शो था जो आज भी आम लोगों को अपनी नॉलेज से करोड़पति बनने का सपना सच करने का मौका देता है. इसे 'Who Wants To Be A Millionaire?' के इंडियन वर्जन में बनाया गया था. शो को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया और शो तुरंत हिट साबित हो गया. अमिताभ की भाषा फॉरमैट हो या उनकी जबरदस्त डायलॉग, हर कंटेस्टेंट की जिंदगी बदल दी. खासकर ये डायलॉग - 'तो इस उत्तर को लॉक किया जाए.' बता दें कि यह शो आज भी सोनी लीव चैनल पर टेलीकास्ट होता है. साथ ही सोनी ऐप पर भी देखा जा सकता है.

25 Years of Kaun Banega Crorepati : इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने अपने कफर के अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस स्पेशल मोमेंट पर बॉलीवुड के शहंशाह मिस्टर अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल नजर आए. 3 जुलाी को अमिताभ ने अपने इस शो के सफर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.
अमिताभ ने पोस्ट शेयर करके खास दिन को किया सेलिब्रेट
टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति 3 जुलाई को अपना 25वां साल मना रहा है. इस खास मौके पर शो के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने सोसल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया और साथ ही अपने इमोशन को शेयर करते हुए एक प्यार भरा मैसेज अपने फैंस को दिया.
View this post on Instagram
कैप्शन में अमिताभ लिखते हैं कि - 'आज 3 जुलाई को जब मैं इस साल के KBC सीजन की तैयारी कर रहा था, मुझे KBC की टीम ने बताया की इस दिन को साल 2000 में शो का पहला टेलीकास्ट किया गया था. 25 साल, KBC का जीवन.'
कई सालों से आम लोगों को करोड़पति बना चुका है ये शो
कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत 3 जुलाई साल 2000 को हुआ था. उस समय ये शो इंडिया का सबसे बड़ा क्विज शो था जो आज भी आम लोगों को अपनी नॉलेज से करोड़पति बनने का सपना सच करने का मौका देता है. इसे 'Who Wants To Be A Millionaire?' के इंडियन वर्जन में बनाया गया था. शो को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया और शो तुरंत हिट साबित हो गया.
अमिताभ की भाषा फॉरमैट हो या उनकी जबरदस्त डायलॉग, हर कंटेस्टेंट की जिंदगी बदल दी. खासकर ये डायलॉग - 'तो इस उत्तर को लॉक किया जाए.' बता दें कि यह शो आज भी सोनी लीव चैनल पर टेलीकास्ट होता है. साथ ही सोनी ऐप पर भी देखा जा सकता है.
What's Your Reaction?






