Bigg Boss 19 September 7 Highlights: मुनव्वर फारुकी ने घरवालों को किया रोस्ट, बिग बॉस 19 में पहले वाइल्ड कार्ड की हुई एंट्री

बिग बॉस 19 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट घर में खूब धमाल मचा रहे हैं और इसी के साथ दर्शक भी इस सीजन को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने शनिवार को जहां फरहाना और नेहल की जमकर क्लाई लगाई थी तो 7 सितंबर को संडे का एपिसोड एक चौंकाने वाला ट्विस्ट लेकर आया. जानते हैं संडे के एपिसोड की सारी हाइलाइट्स घरवालों ने अपने को-कंटेस्टेंट्स को दिए जानवरों के टैग्ससंडे के एपिसोड में, सलमान ने एक छोटा सा जंगल बनाया और घरवालों से अपने को-कंटेस्टेंट्स को गिरगिट, मगरमच्छ, शेर जैसे जानवरों के टैग देने को कहा. यह एक मज़ेदार लेकिन तीखा राउंड था जिसने कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान तो ला दी, लेकिन साथ ही निराशा भी पैदा कर दी. मुनव्वर फारुकी ने बजाई घरवालों की बैंडइसके बाद मुनव्वर फारुकी ने घरवालों को जमकर रोस्ट किया. सबसे पहले उन्होंने प्रणीत की क्लास लगाई और कहा कि मैं यहां आज प्रणीत की वजह से हूं अगर दो दिन पहले ये रोस्ट का काम कर लेता तो मुझे बिग बॉस यहां नहीं बुलाते. इसके बाद मुनव्वर अभिषेक को रोस्ट करते हैं और कहते हैं कि मेरे चाचा आपके बहुत बड़े फैन हैं उनके पास भी एक स्कूटर है जो आवाज बहुत करता है काम नहीं करता. ये सुनकर सब घरवाले हंसने लगते हैं. इसके बाद मुनव्वर आवेज दरबार को भी कहते हैं कि वे दिख नहीं रहे हैं. इसके बाद मुनव्वर नेहल. जीशान सहित कई की बैंड बजाते हैं. वहीं मुनव्वर तान्या को भी रोस्ट करते हैं और कहते हैं कि आपके साड़ियों पर गलव्स देखकर आपको मच्छरदानी बेचने वाले ब्रैंड ने एड के लिए अप्रोच किया है. मुनव्वर अमाल मलिक को खर्राटों के लिए भी रोस्ट करते हैं. इसके बाद मुनव्वर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुल्लू और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड साहिबा के साथ मिलकर कंटेस्टेंट की खूब खिंचाई की.              View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) शहबाज की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्रीशहनाज़ गिल अपने भाई शहबाज़ बदेशा सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के मंच पर आईं. भाई-बहन की जोड़ी ने होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अपने भाई का उत्साह बढ़ाते हुए, शहनाज़ ने मुस्कुराते हुए सलमान से कहा, "सर, उसे कुछ काम दीजिए. 7 सालों से शो में रहना उसका सपना रहा है. प्लीज उसकी इच्छा पूरी करें." इसके बाद शहनाज ने बताया, "वह प्रीमियर के बाद डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती था." शहनाज़ ने सलमान से शहबाज़ का ऑडिशन लेने की भी रिक्वेस्ट की जिसके बाद शहबाज ने सलमान को इम्प्रेस करने क लिए गाना गाया और डांस भी किया. शहनाज ने अपने भाई शाहबाज को सलाह भी दी, "शो में असली बनो—अपनी अच्छी और बुरी दोनों ही बातें दिखाओ, लेकिन बनावटीपन मत कर." सलमान ने मज़ाकिया लहजे में कहा, "मुझे यकीन है कि वह बनावटी नहीं हो सकता."             View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) वीकेंड के वार में किसका हुआ एविक्शनबिग बॉस 19 में ऐप रूम खुलता है और कुनिका और मृदुल को खुद को एविक्शन से बचाने का मौका मिलता है, जिसे वे दोनों एक्सेप्ट कर लेते हैं, जिसके चलते इस वीके कोई एलीमिनेट नहीं होता है. हालांकि कुनिका को सबसे कम वोट मिले थे, लेकिन इम्यूनिटी का इस्तेमाल करने की वजह से उनका एविक्शन नहीं होता है. ये भी पढ़ें:-जन्मदिन के मौके पर बड़ी खुशखबरी देंगे अक्षय कुमार, सिर्फ एक एलान करते ही बनाएंगे अद्भुत रिकॉर्ड    

Sep 8, 2025 - 14:30
 0
Bigg Boss 19 September 7 Highlights: मुनव्वर फारुकी ने घरवालों को किया रोस्ट, बिग बॉस 19 में पहले वाइल्ड कार्ड की हुई एंट्री

बिग बॉस 19 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट घर में खूब धमाल मचा रहे हैं और इसी के साथ दर्शक भी इस सीजन को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने शनिवार को जहां फरहाना और नेहल की जमकर क्लाई लगाई थी तो 7 सितंबर को संडे का एपिसोड एक चौंकाने वाला ट्विस्ट लेकर आया. जानते हैं संडे के एपिसोड की सारी हाइलाइट्स

घरवालों ने अपने को-कंटेस्टेंट्स को दिए जानवरों के टैग्स
संडे के एपिसोड में, सलमान ने एक छोटा सा जंगल बनाया और घरवालों से अपने को-कंटेस्टेंट्स को गिरगिट, मगरमच्छ, शेर जैसे जानवरों के टैग देने को कहा. यह एक मज़ेदार लेकिन तीखा राउंड था जिसने कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान तो ला दी, लेकिन साथ ही निराशा भी पैदा कर दी.

मुनव्वर फारुकी ने बजाई घरवालों की बैंड
इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने घरवालों को जमकर रोस्ट किया. सबसे पहले उन्होंने प्रणीत की क्लास लगाई और कहा कि मैं यहां आज प्रणीत की वजह से हूं अगर दो दिन पहले ये रोस्ट का काम कर लेता तो मुझे बिग बॉस यहां नहीं बुलाते. इसके बाद मुनव्वर अभिषेक को रोस्ट करते हैं और कहते हैं कि मेरे चाचा आपके बहुत बड़े फैन हैं उनके पास भी एक स्कूटर है जो आवाज बहुत करता है काम नहीं करता.

ये सुनकर सब घरवाले हंसने लगते हैं. इसके बाद मुनव्वर आवेज दरबार को भी कहते हैं कि वे दिख नहीं रहे हैं. इसके बाद मुनव्वर नेहल. जीशान सहित कई की बैंड बजाते हैं. वहीं मुनव्वर तान्या को भी रोस्ट करते हैं और कहते हैं कि आपके साड़ियों पर गलव्स देखकर आपको मच्छरदानी बेचने वाले ब्रैंड ने एड के लिए अप्रोच किया है. मुनव्वर अमाल मलिक को खर्राटों के लिए भी रोस्ट करते हैं. इसके बाद मुनव्वर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुल्लू और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड साहिबा के साथ मिलकर कंटेस्टेंट की खूब खिंचाई की. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शहबाज की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
शहनाज़ गिल अपने भाई शहबाज़ बदेशा सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के मंच पर आईं. भाई-बहन की जोड़ी ने होस्ट सलमान खान के साथ बातचीत करते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अपने भाई का उत्साह बढ़ाते हुए, शहनाज़ ने मुस्कुराते हुए सलमान से कहा, "सर, उसे कुछ काम दीजिए. 7 सालों से शो में रहना उसका सपना रहा है. प्लीज उसकी इच्छा पूरी करें."

इसके बाद शहनाज ने बताया, "वह प्रीमियर के बाद डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती था." शहनाज़ ने सलमान से शहबाज़ का ऑडिशन लेने की भी रिक्वेस्ट की जिसके बाद शहबाज ने सलमान को इम्प्रेस करने क लिए गाना गाया और डांस भी किया. शहनाज ने अपने भाई शाहबाज को सलाह भी दी, "शो में असली बनो—अपनी अच्छी और बुरी दोनों ही बातें दिखाओ, लेकिन बनावटीपन मत कर." सलमान ने मज़ाकिया लहजे में कहा, "मुझे यकीन है कि वह बनावटी नहीं हो सकता."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वीकेंड के वार में किसका हुआ एविक्शन
बिग बॉस 19 में ऐप रूम खुलता है और कुनिका और मृदुल को खुद को एविक्शन से बचाने का मौका मिलता है, जिसे वे दोनों एक्सेप्ट कर लेते हैं, जिसके चलते इस वीके कोई एलीमिनेट नहीं होता है. हालांकि कुनिका को सबसे कम वोट मिले थे, लेकिन इम्यूनिटी का इस्तेमाल करने की वजह से उनका एविक्शन नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:-जन्मदिन के मौके पर बड़ी खुशखबरी देंगे अक्षय कुमार, सिर्फ एक एलान करते ही बनाएंगे अद्भुत रिकॉर्ड

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow