एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं IFS, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, जानें -क्यों पेरेंट्स ने 72 घंटे का दिया था अल्टीमेटम

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरती उतनी ही ज़रूरी है जितनी बेहतरीन एक्टिंग, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन और दीया मिर्ज़ा कुछ ऐसी ब्यूटी क्वीन हैं जिन्होंने न सिर्फ़ ब्यूटी पेजेंट्स जीते हैं, बल्कि फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं नेहा धूपिया, जो न सिर्फ़ फ़िल्मों और ओटीटी सीरीज़ का हिस्सा हैं, बल्कि एक ब्यूटी क्वीन भी हैं. 2002 में मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वाली और बाद में मिस यूनिवर्स 2002 में चुनी गईं नेहा धूपिया शुरू से फ़िल्मों में करियर नहीं बनाना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. बनना चाहती थी आईएफएस बन गईं एक्ट्रेसनेहा धूपिया के पिता, जो भारतीय नौसेना में सेवारत थे, करियर के मामले में अभिनेत्री के लिए इंस्पिरेशन रहे. मिस इंडिया 2002 जीतने के बाद, नेहा धूपिया भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अभिनय की ओर रुख कर लिया.             View this post on Instagram                       A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) बॉलीवुड में नहीं चला करियरनेहा धूपिया ने 2003 में फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. वह जूली में अपनी लीड रोल से फेमस हुईं. नेहा धूपिया ने बाद में सपोर्टिंग रोल्स वाली कई फिल्मों में काम किया, जैसे क्या कूल हैं हम (2005), शूटआउट एट लोखंडवाला (2007), दस कहानियां (2007), चुप चुप के (2006), एक चालीस की लास्ट लोकल (2007), मिथ्या (2008), महारथी (2080), और सिंह इज किंग (2008), और दसविदानिया (2008). रियलिटी शोज किए होस्टफिल्मों में औसत करियर के बाद नेहा धूपिया ने टीवी की ओर रुख किया और रियलिटी शोज़ में बतौर होस्ट नज़र आईं. कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद, नेहा धूपिया हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियाँ बटोरती रही हैं, नेहा धूपिया ने मई 2018 में अंगद बेदी से आनन-फानन में शादी कर ली थी क्योंकि वह पहले से ही प्रेग्नेंट थीं. शादी के पांच महीने बाद नेहा धूपिया ने एक बेटी को जन्म दिया था. पेरेंट्स ने क्यों दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटमटाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में, नेहा धूपिया ने बताया था, "हमारी शादी बिल्कुल अलग थी. शादी से पहले ही मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. इसलिए, जब हमने अपने माता-पिता को यह खबर दी, तो उन्होंने कहा, "ठीक है, यह बहुत अच्छा है लेकिन वापस मुंबई आओ और आपके पास शादी के लिए 72 घंटे हैं. मुझे मुंबई वापस आने और शादी के लिए ढाई दिन दिए गए थे." नवंबर 2018 में, नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी बेटी मेहर धूपिया बेदी का वेलकम किया था. नेहा धूपिया ने अक्टूबर 2021 में अपने बेटे को जन्म दिया था और उसका नाम गुरिक सिंह धूपिया बेदी रखा था.             View this post on Instagram                       A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) ये भी पढ़ें:-बिना स्ट्रिक्ट डाइट भूमि पेडनेकर ने कैसे घटाया था अपना 35 किलो वजन, जानें- एक्ट्रेस का वेट लॉस सीक्रेट

Aug 26, 2025 - 16:30
 0
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं IFS, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, जानें -क्यों पेरेंट्स ने 72 घंटे का दिया था अल्टीमेटम

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूबसूरती उतनी ही ज़रूरी है जितनी बेहतरीन एक्टिंग, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन और दीया मिर्ज़ा कुछ ऐसी ब्यूटी क्वीन हैं जिन्होंने न सिर्फ़ ब्यूटी पेजेंट्स जीते हैं, बल्कि फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं नेहा धूपिया, जो न सिर्फ़ फ़िल्मों और ओटीटी सीरीज़ का हिस्सा हैं, बल्कि एक ब्यूटी क्वीन भी हैं. 2002 में मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वाली और बाद में मिस यूनिवर्स 2002 में चुनी गईं नेहा धूपिया शुरू से फ़िल्मों में करियर नहीं बनाना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.

बनना चाहती थी आईएफएस बन गईं एक्ट्रेस
नेहा धूपिया के पिता, जो भारतीय नौसेना में सेवारत थे, करियर के मामले में अभिनेत्री के लिए इंस्पिरेशन रहे. मिस इंडिया 2002 जीतने के बाद, नेहा धूपिया भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में अपना करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अभिनय की ओर रुख कर लिया.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

बॉलीवुड में नहीं चला करियर
नेहा धूपिया ने 2003 में फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. वह जूली में अपनी लीड रोल से फेमस हुईं. नेहा धूपिया ने बाद में सपोर्टिंग रोल्स वाली कई फिल्मों में काम किया, जैसे क्या कूल हैं हम (2005), शूटआउट एट लोखंडवाला (2007), दस कहानियां (2007), चुप चुप के (2006), एक चालीस की लास्ट लोकल (2007), मिथ्या (2008), महारथी (2080), और सिंह इज किंग (2008), और दसविदानिया (2008).


रियलिटी शोज किए होस्ट
फिल्मों में औसत करियर के बाद नेहा धूपिया ने टीवी की ओर रुख किया और रियलिटी शोज़ में बतौर होस्ट नज़र आईं. कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद, नेहा धूपिया हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियाँ बटोरती रही हैं, नेहा धूपिया ने मई 2018 में अंगद बेदी से आनन-फानन में शादी कर ली थी क्योंकि वह पहले से ही प्रेग्नेंट थीं. शादी के पांच महीने बाद नेहा धूपिया ने एक बेटी को जन्म दिया था.


पेरेंट्स ने क्यों दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में, नेहा धूपिया ने बताया था, "हमारी शादी बिल्कुल अलग थी. शादी से पहले ही मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. इसलिए, जब हमने अपने माता-पिता को यह खबर दी, तो उन्होंने कहा, "ठीक है, यह बहुत अच्छा है लेकिन वापस मुंबई आओ और आपके पास शादी के लिए 72 घंटे हैं. मुझे मुंबई वापस आने और शादी के लिए ढाई दिन दिए गए थे." नवंबर 2018 में, नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपनी बेटी मेहर धूपिया बेदी का वेलकम किया था. नेहा धूपिया ने अक्टूबर 2021 में अपने बेटे को जन्म दिया था और उसका नाम गुरिक सिंह धूपिया बेदी रखा था.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

ये भी पढ़ें:-बिना स्ट्रिक्ट डाइट भूमि पेडनेकर ने कैसे घटाया था अपना 35 किलो वजन, जानें- एक्ट्रेस का वेट लॉस सीक्रेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow