जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में शादी करके सबको चौंका दिया था. जिस वक्त ज्यादातर लोग जिंदगी से थकने लगते हैं, उन्होंने एक नया अध्याय शुरू किया. कबीर बेदी ने अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी की. बेटी ने इस रिश्ते का खूब विरोध किया. आपको बताते हैं आज ये दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में. 70 साल की उम्र में चौथी बार प्यार को दिया चांस70 साल की उम्र में लोग अपनी जिम्मेदारियों से फारिग हो जाते हैं और वे पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने तीन असफल शादियों के बाद चौथी बार प्यार को चांस दिया और शादी रचाई. कबीर बेदी की चौथी पत्नी का नाम परवीन दुसांज हैं. बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक कबीर बेदी और परवीन दुसांझ की पहली मुलाकात साल 2005 में लंदन में एक प्ले के दौरान हुई थी. परवीन दुसांझ कबीर के प्ले को देखने के लिए पहुंची थीं. फिर वे कबीर बेदी से मिली और वे उनसे बातें करने के दौरान ही उनकी तरह अट्रैक्ट हो गई थी. फिर इनके बीच दोस्ती शुरू हुई और लगभग 30 साल की उम्र के अंतर के बावजूद, दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. कबीर और परवीन दुसांझ के रिश्ते के खिलाफ थीं बेटी पूजा बेदीबॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी अपने पिता के परवीन दुसांझ के साथ रिश्ते के फेवर में नहीं थीं. दिलचस्प बात ये है कि कबीर बेदी की पत्नी परवीन दुसांझ उनकी बेटी पूजा से पांच साल छोटी हैं. इन सबके बावजूद, कबीर और परवीन दुसांझ पब्लिकली साथ दिखाई देने लगे और उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात भी कबूली. अपने 70वें जन्मदिन पर कबीर ने परवीन दुसांझ संग की थी शादीदोनों ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया. फाइनली इस जोड़ी ने उम्र की सीमा को दरकिनार कर कबीर के 70वें जन्मदिन के मौके पर शादी कर ली थी. इनकी शादी में दोस्त शामिल हुए लेकिन कबीर बेदी की बेटी पूजा अपने पिता की चौथी शादी से बेहद नराज हो गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. हालांकि अब सब ठीक हो गया है और कबीर बेदी के अपनी बेटी पूजा संग रिश्ते भी सुधर गए हैं. वहीं वे अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांझ संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. कबीर की पहली पत्नी कौन थीं? बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर बेदी की पहली शादी 1969 में, मॉडल और ओडिसी डांसर प्रोतिमा गुप्ता से हुई थी जब दोनों मिले, तब प्रोतिमा गुप्ता पहले से ही एक स्टार थीं और कबीर उनसे बेइंतहा प्यार करने लगे। चूँकि उनके माता-पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए दोनों ने भागकर शादी कर ली. कबीर और प्रोतिमा के दो बच्चे हुए, पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी. उनका रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा था, लेकिन अपने बच्चों की खातिर वे इसे संभालना चाहते थे. यही वह समय था जब उन्होंने ओपन मैरिज का ऑप्शन चुना. हालांकि, 1977 में उनका तलाक हो गया था. कबीर बेदी की दूसरी और तीसरी पत्नियां कौन थीं? रिपोर्ट के मुताबिक प्रोतिमा से अलग होने के बाद कबीर ने प्यार को एक और मौका दिया और 1980 में उनकी मुलाक़ात ब्रिटिश ओरिजन की फ़ैशन डिज़ाइनर सुज़ैन हम्फ्रीज़ से हुई. यह मुलाक़ात उनकी पत्नी प्रोतिमा से तलाक और प्रवीण से ब्रेकअप के कुछ ही समय बाद हुई थी. उस दौरान सुज़ैन एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए अमेरिका में थीं. दोनो को प्यार कैसे हुआ इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं. लेकन कबीर और सुज़ैन ने शादी कर ली और 1981 में उन्होंने बेटे, एडम बेदी, का वेलकम किया जो एक मॉडल के तौर पर काम करता है. 1980 के दशक के अंत में दोनों अलग हो गए और 1990 में उनका तलाक हो गया था. सुज़ैन हम्फ्रीज़ से तलाक के बाद, कबीर की मुलाक़ात 1991 में लंदन में मशहूर बीबीसी रेडियो प्रेजेंटर निक्की मूलगाओकर से हुई. निक्की कबीर से 20 साल छोटी थीं, लेकिन उम्र उनके लिए कभी मायने नहीं रखती थी और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली, निक्की और कबीर अपनी लॉन्ग डिस्टेंस शादी को संभाल नहीं पाए और 2005 में इनका भी तलाक हो गया था. ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में शादी करके सबको चौंका दिया था. जिस वक्त ज्यादातर लोग जिंदगी से थकने लगते हैं, उन्होंने एक नया अध्याय शुरू किया. कबीर बेदी ने अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी की. बेटी ने इस रिश्ते का खूब विरोध किया. आपको बताते हैं आज ये दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में.
70 साल की उम्र में चौथी बार प्यार को दिया चांस
70 साल की उम्र में लोग अपनी जिम्मेदारियों से फारिग हो जाते हैं और वे पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं. लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने तीन असफल शादियों के बाद चौथी बार प्यार को चांस दिया और शादी रचाई. कबीर बेदी की चौथी पत्नी का नाम परवीन दुसांज हैं.
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक कबीर बेदी और परवीन दुसांझ की पहली मुलाकात साल 2005 में लंदन में एक प्ले के दौरान हुई थी. परवीन दुसांझ कबीर के प्ले को देखने के लिए पहुंची थीं. फिर वे कबीर बेदी से मिली और वे उनसे बातें करने के दौरान ही उनकी तरह अट्रैक्ट हो गई थी. फिर इनके बीच दोस्ती शुरू हुई और लगभग 30 साल की उम्र के अंतर के बावजूद, दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे.
कबीर और परवीन दुसांझ के रिश्ते के खिलाफ थीं बेटी पूजा बेदी
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी अपने पिता के परवीन दुसांझ के साथ रिश्ते के फेवर में नहीं थीं. दिलचस्प बात ये है कि कबीर बेदी की पत्नी परवीन दुसांझ उनकी बेटी पूजा से पांच साल छोटी हैं. इन सबके बावजूद, कबीर और परवीन दुसांझ पब्लिकली साथ दिखाई देने लगे और उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की बात भी कबूली.
अपने 70वें जन्मदिन पर कबीर ने परवीन दुसांझ संग की थी शादी
दोनों ने 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया. फाइनली इस जोड़ी ने उम्र की सीमा को दरकिनार कर कबीर के 70वें जन्मदिन के मौके पर शादी कर ली थी. इनकी शादी में दोस्त शामिल हुए लेकिन कबीर बेदी की बेटी पूजा अपने पिता की चौथी शादी से बेहद नराज हो गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. हालांकि अब सब ठीक हो गया है और कबीर बेदी के अपनी बेटी पूजा संग रिश्ते भी सुधर गए हैं. वहीं वे अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांझ संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
कबीर की पहली पत्नी कौन थीं?
बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर बेदी की पहली शादी 1969 में, मॉडल और ओडिसी डांसर प्रोतिमा गुप्ता से हुई थी जब दोनों मिले, तब प्रोतिमा गुप्ता पहले से ही एक स्टार थीं और कबीर उनसे बेइंतहा प्यार करने लगे। चूँकि उनके माता-पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए दोनों ने भागकर शादी कर ली. कबीर और प्रोतिमा के दो बच्चे हुए, पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी. उनका रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा था, लेकिन अपने बच्चों की खातिर वे इसे संभालना चाहते थे. यही वह समय था जब उन्होंने ओपन मैरिज का ऑप्शन चुना. हालांकि, 1977 में उनका तलाक हो गया था.
कबीर बेदी की दूसरी और तीसरी पत्नियां कौन थीं?
रिपोर्ट के मुताबिक प्रोतिमा से अलग होने के बाद कबीर ने प्यार को एक और मौका दिया और 1980 में उनकी मुलाक़ात ब्रिटिश ओरिजन की फ़ैशन डिज़ाइनर सुज़ैन हम्फ्रीज़ से हुई. यह मुलाक़ात उनकी पत्नी प्रोतिमा से तलाक और प्रवीण से ब्रेकअप के कुछ ही समय बाद हुई थी. उस दौरान सुज़ैन एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए अमेरिका में थीं. दोनो को प्यार कैसे हुआ इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं. लेकन कबीर और सुज़ैन ने शादी कर ली और 1981 में उन्होंने बेटे, एडम बेदी, का वेलकम किया जो एक मॉडल के तौर पर काम करता है. 1980 के दशक के अंत में दोनों अलग हो गए और 1990 में उनका तलाक हो गया था.
सुज़ैन हम्फ्रीज़ से तलाक के बाद, कबीर की मुलाक़ात 1991 में लंदन में मशहूर बीबीसी रेडियो प्रेजेंटर निक्की मूलगाओकर से हुई. निक्की कबीर से 20 साल छोटी थीं, लेकिन उम्र उनके लिए कभी मायने नहीं रखती थी और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली, निक्की और कबीर अपनी लॉन्ग डिस्टेंस शादी को संभाल नहीं पाए और 2005 में इनका भी तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म
What's Your Reaction?






