Watch: 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में सलमान खान ने आमिर खान संग की खूब मस्ती, बोले- 'मुझे ये पिक्चर ऑफर ...'

Salman- Aamir On Sitaare Zameen Par Screening: बीती रात आमिर खान ने मुंबई में सितारे जमीन पर की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ने सारी लाइमलाइट लूट की. बॉलीवुड के भाईजान अपने अच्छे दोस्त आमिर खान का सपोर्ट करन के लिए सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान ने आमिर खान संग खूब मस्ती-मजाक किया. वहीं सलमान खान ने मज़ाक में दावा किया कि आमिर ने खुद फ़िल्म करने से पहले उन्हें सितारे जमीन पर की स्क्रिप्ट ऑफ़र की थी. सलमान खान ने आमिर खान को मजाकिया अंदाज में चिढ़ायागुरुवार को मुंबई में सितारे ज़मीन पर का प्रीमियर सितारों से भरा हुआ था, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान अपने दोस्त आमिर का साथ देने के लिए पहुंचे थे. ऑल ब्लैक लुक में  सलमान खान इस दौरान काफी अच्छे मूड में दिखे और प्रीमियर में फोटोग्राफरों के सामने पोज देते हुए उन्होंने आमिर को मज़ाकिया अंदाज़ में खूब चिढ़ाया. रेड कार्पेट पर आमिर खान संग फोटोग्राफरों से बात करते हुए, सलमान खान ने चुटकी लेते हुए कहा, "इसने कहानी नहीं बताई ना पिक्चर की? इसने मेरे को बुलाया था ये सब्जेक्ट देखने के लिए... मैं चला गया मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर... मैंने हां भी कह दी... मेरे को फोन आता है कि, 'मैं कर रहा हूं पिक्चर.' सलमान खान ने आगे मजाक में कहा, "मैंने इतनी तारीफ की थी पिक्चर की कि आमिर बोला, 'मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में'... ये आउटस्टैंडिंग है."             View this post on Instagram                       A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) पेपर वर्क पर काम चल रहा थाआमिर की निजी जिंदगी पर चुटकी लेते हुए सलमान ने कहा, 'इसने भी बोला मेरे को भी ये पिक्चर बहुत अच्छी लगी पर उस वक्त ये काम नहीं कर रहा था, उसमें वक्त थोड़ा सा लोड था... स्क्रिप्टिंग... कागजी कार्रवाई पर काम चल रहा था इसका उसका वक्त. "सलमान आमिर के किरण राव से तलाक के दौरान के पेपर वर्क का रेफरेंस देते हुए नजर आए.  इस कमेंट से सभी हंस पड़े. आमिर और सलमान ने की खूब मस्ती सलमान ने आगे याद करते हुए कहा, "तो मैंने बोला बहुत अच्छी पिक्चर है मेरे को करना है तो मुझे इसका फोन आता है कि... इसके अलावा, इसने मुझे बोला था कि मैं पहले कर चुका हूं" आमिर ने भी इस पर खुलकर बात की और हंसते हुए कहा, "ऐसा हो सकता है कि वो हां बोले और मैं बीच में आऊं? ये सुनकर सलमान खान ने कहा, ऐसा ही हुआ है." दोनों सितारों के बीच की नोकझोंक और दोस्ती ने सितारे जमनी पर की स्क्रीनिंग नाइट को मजेदार बना दिया. सितारे ज़मीन पर हुई रिलीजसितारे ज़मीन पर आमिर की 2007 की हिट फ़िल्म तारे ज़मीन पर का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इस फ़िल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. आमिर के अलावा, फ़िल्म में जेनेलिया डिसूज़ा भी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही दस नए कलाकार भी हैं, जिनमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. यह स्पैनिश फ़िल्म कैंपियोन्स की रीमेक है और एक बास्केटबॉल कोच की कहानी पर बेस्ड है जिसे एक टूर्नामेंट के लिए दिव्यांग बच्चों की टीम को ट्रेंड करने के लिए मजबूर किया जाता है. यह फ़िल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ये भी पढ़ें-Housefull 5 Box Office Collection Day 14: खूब छापे नोट फिर भी बजट वसूलने से कोसो दूर ‘हाउसफुल 5’, अब 'सितारें जमीन पर' ने आते ही बिगाड़ा खेल

Jun 20, 2025 - 09:30
 0
Watch: 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग में सलमान खान ने आमिर खान संग की खूब मस्ती, बोले- 'मुझे ये पिक्चर ऑफर ...'

Salman- Aamir On Sitaare Zameen Par Screening: बीती रात आमिर खान ने मुंबई में सितारे जमीन पर की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ने सारी लाइमलाइट लूट की. बॉलीवुड के भाईजान अपने अच्छे दोस्त आमिर खान का सपोर्ट करन के लिए सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे.

इस दौरान सलमान खान ने आमिर खान संग खूब मस्ती-मजाक किया. वहीं सलमान खान ने मज़ाक में दावा किया कि आमिर ने खुद फ़िल्म करने से पहले उन्हें सितारे जमीन पर की स्क्रिप्ट ऑफ़र की थी.

सलमान खान ने आमिर खान को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाया
गुरुवार को मुंबई में सितारे ज़मीन पर का प्रीमियर सितारों से भरा हुआ था, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान अपने दोस्त आमिर का साथ देने के लिए पहुंचे थे. ऑल ब्लैक लुक में  सलमान खान इस दौरान काफी अच्छे मूड में दिखे और प्रीमियर में फोटोग्राफरों के सामने पोज देते हुए उन्होंने आमिर को मज़ाकिया अंदाज़ में खूब चिढ़ाया.

रेड कार्पेट पर आमिर खान संग फोटोग्राफरों से बात करते हुए, सलमान खान ने चुटकी लेते हुए कहा, "इसने कहानी नहीं बताई ना पिक्चर की? इसने मेरे को बुलाया था ये सब्जेक्ट देखने के लिए... मैं चला गया मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर... मैंने हां भी कह दी... मेरे को फोन आता है कि, 'मैं कर रहा हूं पिक्चर.'

सलमान खान ने आगे मजाक में कहा, "मैंने इतनी तारीफ की थी पिक्चर की कि आमिर बोला, 'मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में'... ये आउटस्टैंडिंग है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पेपर वर्क पर काम चल रहा था
आमिर की निजी जिंदगी पर चुटकी लेते हुए सलमान ने कहा, 'इसने भी बोला मेरे को भी ये पिक्चर बहुत अच्छी लगी पर उस वक्त ये काम नहीं कर रहा था, उसमें वक्त थोड़ा सा लोड था... स्क्रिप्टिंग... कागजी कार्रवाई पर काम चल रहा था इसका उसका वक्त. "सलमान आमिर के किरण राव से तलाक के दौरान के पेपर वर्क का रेफरेंस देते हुए नजर आए.  इस कमेंट से सभी हंस पड़े.

आमिर और सलमान ने की खूब मस्ती
 सलमान ने आगे याद करते हुए कहा, "तो मैंने बोला बहुत अच्छी पिक्चर है मेरे को करना है तो मुझे इसका फोन आता है कि... इसके अलावा, इसने मुझे बोला था कि मैं पहले कर चुका हूं" आमिर ने भी इस पर खुलकर बात की और हंसते हुए कहा, "ऐसा हो सकता है कि वो हां बोले और मैं बीच में आऊं? ये सुनकर सलमान खान ने कहा, ऐसा ही हुआ है." दोनों सितारों के बीच की नोकझोंक और दोस्ती ने सितारे जमनी पर की स्क्रीनिंग नाइट को मजेदार बना दिया.

सितारे ज़मीन पर हुई रिलीज
सितारे ज़मीन पर आमिर की 2007 की हिट फ़िल्म तारे ज़मीन पर का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इस फ़िल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है. आमिर के अलावा, फ़िल्म में जेनेलिया डिसूज़ा भी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही दस नए कलाकार भी हैं, जिनमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं.

यह स्पैनिश फ़िल्म कैंपियोन्स की रीमेक है और एक बास्केटबॉल कोच की कहानी पर बेस्ड है जिसे एक टूर्नामेंट के लिए दिव्यांग बच्चों की टीम को ट्रेंड करने के लिए मजबूर किया जाता है. यह फ़िल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.

ये भी पढ़ें-Housefull 5 Box Office Collection Day 14: खूब छापे नोट फिर भी बजट वसूलने से कोसो दूर ‘हाउसफुल 5’, अब 'सितारें जमीन पर' ने आते ही बिगाड़ा खेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow