Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, बेघर होते-होते बचीं कुनिका सदानंद

'बिग बॉस 19' वक्त के साथ-साथ दिलचस्प होता जा रहा है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी. वहीं संडे को वीकेंड का वार फुल ऑफ एंटरटेनमेंट रहा. स्टेज पर मुनव्वर फारुकी की एंट्री ने एपिसोड में चार चांद लगा दिए. 'बिग बॉस 19' को पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंड भी मिल गया है. वहीं वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद नॉमिनेट होते-होते रह गईं. वीकेंड का वार में 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल बतौर गेस्ट 'बिग बॉस 19' के मंच पर पहुंची थीं. इस दौरान शहनाज ने सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए कहा- 'सर आपने इतनों के करियर बनाए है, आपने मुझे भी मौका दिया था. सर मेरा ना अकाउंट खाली हो रहा है. इतना ज्यादा फोन करता है कि शहनाज इतने पैसे डलवा दे, किराया तक मैं भरती हूं उसका.' शहनाज गिल के भाई की 7 साल पुरानी ख्वाहिश हुई पूरीसलमान खान ने आगे कहा- 'अच्छा आप अपने भाई की बात कर रही हो, जब वो यहां स्टेज से गए थे तो मैंने कहा था उससे कि जाओ मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा जाओ, मन्नत मांगो, हो जाएगा.' इस पर शहनाज कहती हैं- 'लेकिन सर वो सीधा हॉस्पिटल गया, उनसे डेंगू हो गया था. लोग अंदर फॉलोवर्स बढ़वा रहे थे, वो प्लेटलेट्स बढ़वा रहा था. उसका सात साल का जो सपना है वो पूरा कर दो अब, बस बहुत हो गया.' 'बिग बॉस 19' के पहले कंटेस्टेंट बने शहबाज बदेशाशहनाज गिल की रिक्वेस्ट पर सलमान खान कहते हैं- 'ये हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में जाए.' इस पर शहनाज कहती हैं- 'बुला लूं क्या उसे.' इस पर सलमान कहते हैं- 'बुला लो.' इसके बाद 'बिग बॉस 19' के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर शहबाज बदेशा की घर में एंट्री होती है. घर से बेघर होते-होते बचीं कुनिका सदानंदइस हफ्ते वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन ऐप रूम में सुरक्षा कवच के ऑप्शन की वजह से एक्ट्रेस 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर होते-होते बच जाती हैं. इस तरह इस हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं हुआ.

Sep 8, 2025 - 00:30
 0
Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, बेघर होते-होते बचीं कुनिका सदानंद

'बिग बॉस 19' वक्त के साथ-साथ दिलचस्प होता जा रहा है. शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी. वहीं संडे को वीकेंड का वार फुल ऑफ एंटरटेनमेंट रहा. स्टेज पर मुनव्वर फारुकी की एंट्री ने एपिसोड में चार चांद लगा दिए. 'बिग बॉस 19' को पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंड भी मिल गया है. वहीं वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद नॉमिनेट होते-होते रह गईं.

वीकेंड का वार में 'बिग बॉस 13' फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल बतौर गेस्ट 'बिग बॉस 19' के मंच पर पहुंची थीं. इस दौरान शहनाज ने सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए कहा- 'सर आपने इतनों के करियर बनाए है, आपने मुझे भी मौका दिया था. सर मेरा ना अकाउंट खाली हो रहा है. इतना ज्यादा फोन करता है कि शहनाज इतने पैसे डलवा दे, किराया तक मैं भरती हूं उसका.'

शहनाज गिल के भाई की 7 साल पुरानी ख्वाहिश हुई पूरी
सलमान खान ने आगे कहा- 'अच्छा आप अपने भाई की बात कर रही हो, जब वो यहां स्टेज से गए थे तो मैंने कहा था उससे कि जाओ मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारा जाओ, मन्नत मांगो, हो जाएगा.' इस पर शहनाज कहती हैं- 'लेकिन सर वो सीधा हॉस्पिटल गया, उनसे डेंगू हो गया था. लोग अंदर फॉलोवर्स बढ़वा रहे थे, वो प्लेटलेट्स बढ़वा रहा था. उसका सात साल का जो सपना है वो पूरा कर दो अब, बस बहुत हो गया.'

'बिग बॉस 19' के पहले कंटेस्टेंट बने शहबाज बदेशा
शहनाज गिल की रिक्वेस्ट पर सलमान खान कहते हैं- 'ये हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में जाए.' इस पर शहनाज कहती हैं- 'बुला लूं क्या उसे.' इस पर सलमान कहते हैं- 'बुला लो.' इसके बाद 'बिग बॉस 19' के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर शहबाज बदेशा की घर में एंट्री होती है.

घर से बेघर होते-होते बचीं कुनिका सदानंद
इस हफ्ते वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन ऐप रूम में सुरक्षा कवच के ऑप्शन की वजह से एक्ट्रेस 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर होते-होते बच जाती हैं. इस तरह इस हफ्ते घर से कोई बाहर नहीं हुआ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow