'एक फिल्म हिट होते ही पागल हो जाते हैं', नए एक्टर्स पर बोले संजय दत्त, चैलेंज देकर कहा- '40 साल टिक कर दिखाओ'
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स संजय दत्त और सुनील शेट्टी हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में नजर आए थे. इस दौरान कपिल शर्मा ने एक्टर्स से पूछा कि अब मल्टी स्टारर फिल्में बननी क्यों कम हो गई हैं. इसे लेकर संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह इनसिक्योरिटी है. इस दौरान संजय दत्त ने नए एक्टर्स को खुला चैलेंज दिया कि वो बॉलीवुड में 40 साल टिककर दिखाए. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में संजय दत्त ने कहा- 'मुझे लगता है कि आजकल बहुत ज्यादा इनसिक्योरिटी है. अपने सुनहरे दिनों में, मैंने दिलीप साहब, संजीव कुमार और शम्मी अंकल के साथ काम किया है और कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी; बल्कि, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. अगर अन्ना मेरे डायलॉग बोलते और मैं उनके डायलॉग बोलता, तो भी कोई दिक्कत नहीं होती थी, क्योंकि हमें लगता था कि फिल्म अच्छी होनी चाहिए.' सुनील शेट्टी ने सुनाया स्ट्रगलसंजय दत्त की बात पर सुनील शेट्टी ने भी हामी भरी. उन्होंने कहा- 'हां, एक-दूसरे के लिए एक कद्र थी.' इसके बाद सुनील शेट्टी ने अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में कहा- 'बलवान में काम करने के बाद, मुझे एक ढुलमुल एक्टर कहा गया. उन्होंने कहा कि मेरी एक्टिंग घटिया है और मुझे उड़ीपी लौटकर अपने रेस्टोरेंट में काम करना चाहिए. मुझे बुरा लगा था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैंने अभिनय का कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है. मैंने बस कुछ एक्शन सीक्वेंस सीखे और फिल्म में काम किया.' जैकी श्रॉफ, गोविंदा और सनी को आइडियल मानते थे सुनील शेट्टीसुनील शेट्टी ने आगे कहा- 'हर युवा सोचता है कि वो अगला अमिताभ बच्चन बनेगा, और आप आगे बढ़ते हैं, लेकिन ये कोई आसान फिल्म नहीं है. इसकी सफलता के बाद भी, मुझे इस बात का तनाव था कि मुझे एक्टिंग नहीं आती. मैं संजय, जैकी श्रॉफ, गोविंदा और सनी देओल को अपना आइडियल मानता था. मेरे अपने हीरो थे जिनसे मैंने इंस्पिरेशन ली क्योंकि मेरे अंदर कोई इनसिक्योरिटी की फीलिंग्स नहीं थी. मैंने उनसे एक्टिंग सीखी. आजकल के बच्चों में ऐसी सोच नहीं है. वर्चुअल वर्ल्ड ने उन्हें बहुत डरा दिया है.' नए एक्टर्स को संजय दत्त ने दिया खुला चैलेंजइसके बाद संजय दत्त ने कहा- 'हमारे अंदर ऐसी क्या दुश्मनी है कि हम चाहते हैं कि दूसरे की फिल्में न चलें. सभी फिल्में चलनी चाहिए. आप जितने पोलाइट होंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे. एक हिट से नए एक्टर्स पागल हो जाते हैं, लेकिन मैं उन्हें चैलेंज देता हूं कि वो इस इंडस्ट्री में 40 साल तक टिककर दिखाएं.'

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स संजय दत्त और सुनील शेट्टी हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में नजर आए थे. इस दौरान कपिल शर्मा ने एक्टर्स से पूछा कि अब मल्टी स्टारर फिल्में बननी क्यों कम हो गई हैं. इसे लेकर संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने बताया कि इसकी सबसे बड़ी वजह इनसिक्योरिटी है. इस दौरान संजय दत्त ने नए एक्टर्स को खुला चैलेंज दिया कि वो बॉलीवुड में 40 साल टिककर दिखाए.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 में संजय दत्त ने कहा- 'मुझे लगता है कि आजकल बहुत ज्यादा इनसिक्योरिटी है. अपने सुनहरे दिनों में, मैंने दिलीप साहब, संजीव कुमार और शम्मी अंकल के साथ काम किया है और कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी; बल्कि, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. अगर अन्ना मेरे डायलॉग बोलते और मैं उनके डायलॉग बोलता, तो भी कोई दिक्कत नहीं होती थी, क्योंकि हमें लगता था कि फिल्म अच्छी होनी चाहिए.'
सुनील शेट्टी ने सुनाया स्ट्रगल
संजय दत्त की बात पर सुनील शेट्टी ने भी हामी भरी. उन्होंने कहा- 'हां, एक-दूसरे के लिए एक कद्र थी.' इसके बाद सुनील शेट्टी ने अपने शुरुआती स्ट्रगल के बारे में कहा- 'बलवान में काम करने के बाद, मुझे एक ढुलमुल एक्टर कहा गया. उन्होंने कहा कि मेरी एक्टिंग घटिया है और मुझे उड़ीपी लौटकर अपने रेस्टोरेंट में काम करना चाहिए. मुझे बुरा लगा था, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैंने अभिनय का कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है. मैंने बस कुछ एक्शन सीक्वेंस सीखे और फिल्म में काम किया.'
जैकी श्रॉफ, गोविंदा और सनी को आइडियल मानते थे सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने आगे कहा- 'हर युवा सोचता है कि वो अगला अमिताभ बच्चन बनेगा, और आप आगे बढ़ते हैं, लेकिन ये कोई आसान फिल्म नहीं है. इसकी सफलता के बाद भी, मुझे इस बात का तनाव था कि मुझे एक्टिंग नहीं आती. मैं संजय, जैकी श्रॉफ, गोविंदा और सनी देओल को अपना आइडियल मानता था. मेरे अपने हीरो थे जिनसे मैंने इंस्पिरेशन ली क्योंकि मेरे अंदर कोई इनसिक्योरिटी की फीलिंग्स नहीं थी. मैंने उनसे एक्टिंग सीखी. आजकल के बच्चों में ऐसी सोच नहीं है. वर्चुअल वर्ल्ड ने उन्हें बहुत डरा दिया है.'
नए एक्टर्स को संजय दत्त ने दिया खुला चैलेंज
इसके बाद संजय दत्त ने कहा- 'हमारे अंदर ऐसी क्या दुश्मनी है कि हम चाहते हैं कि दूसरे की फिल्में न चलें. सभी फिल्में चलनी चाहिए. आप जितने पोलाइट होंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे. एक हिट से नए एक्टर्स पागल हो जाते हैं, लेकिन मैं उन्हें चैलेंज देता हूं कि वो इस इंडस्ट्री में 40 साल तक टिककर दिखाएं.'
What's Your Reaction?






