IFFI में दिखा वरुण धवन का जलवा! एक्ट्रेस रुपाली सूरी के साथ भेड़िया बनकर लगाई चीख!

गोवा में इन दिनों सितारों का तांता लगा हुआ है। IFFI फेस्टिवल का हर दिन सितारों �...

Nov 22, 2022 - 19:45
 0

गोवा में इन दिनों सितारों का तांता लगा हुआ है। IFFI फेस्टिवल का हर दिन सितारों से भरा हुआ हैं। अभिनेत्री रुपाली सूरी भी एक खास अंदाज में वरुण धवन के साथ बॉन्डिंग शेयर करती हुई दिखाई दी। जी हा बॉलीवुड का भेड़िया, गोवा में धमाल कर रहा हैं जिन्होंने एक्ट्रेस रुपाली सूरी को भेड़िया की चीख कैसे निकाली जाती हैं उसकी एक झलक दिखाई।

तस्वीरों में साफ दिख रहा हैं कि स्टेज पर हाथों में माइक लेकर वरुण अपनी आनेवाली फ़िल्म भेड़िया की रिहर्सल कर रहे है और फिर एक्ट्रेस रुपाली सूरी को भेड़िया की आवाज की नकल करना सीखा रहे हैं जिसे रुपाली पूरा करने की कोशिश कर रही है इसमें दोनों का साथ दे रहे हैं सेलेब्रेटी कोरियोग्राफर मुद्दसर खान भी।

वरुण के साथ बिताए हुए वक़्त के बारे में रुपाली सूरी कहती हैं कि," मैंने वरुण से भेड़िया के बारे में बात की और फिर उन्होंने इतनी सहजता से भेड़िया की नकल उतारी ।कोरियोग्राफर मुद्दसर खान भी हमारे साथ उस मस्ती में शामिल हो गए। ये सब बहुत खूबसूरत था। मैं दर्शकों से गुजारिश करूंगी कि वो इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्म भेड़िया को जरूर देखें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow