T20 World Cup के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट टीम, जानें कौन कौन है शामिल?

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार 30 अप्रै�...

Apr 30, 2024 - 11:28
 0
T20 World Cup के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट टीम, जानें कौन कौन है शामिल?

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोपहर होटल पहुंचे थे। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिल्ली में भी अगरकर ने मुलाकात की थी। 1 से 29 जून के बीच इस बार का आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है।

ऋषभ पंत बने विकेट कीपर

इंडियन प्रीमियर लीग में कार एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने जोरदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप का टिकट हासिल किया। चयनकर्ताओं ने उनको प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है।

कौन कौन है शामिल?

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज. रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

किसके हाथ मे बल्लेबाजी और गेंदबाजी

भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार पूरी तरह से रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली के कंधों पर होगा। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह पेस अटैक को लीड करेंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। मतलब कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलचा की जोड़ी फिर से धूम मचाती दिखेगी। इनके अलावा टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी ऑलराउंडर का किरदार निभाते दिखेंगे।

5 जून को है पहला मैच

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होना है।  भारतीय टाइमिंग के हिसाब से टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा। हालांकि, इसमें भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। 29 जून तक चलने वाले इस ICC इवेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होगा। T20 वर्ल्ड कप में इस बार पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, USA और कनाडा की टीमें है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow