क्या आईपीएल के रन T20 World Cup में काम आयेंगे?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो दिन भीतर भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो सकता है। आईपीए�...

Apr 29, 2024 - 12:38
 0
क्या आईपीएल के रन T20 World Cup में काम आयेंगे?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो दिन भीतर भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो सकता है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे कई युवा इस टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम चुनी जाएगी। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने की अंतिम तारीख 1 मई है। तो चलिए जानते है की क्या आईपीएल के रन इस सिलेक्शन में काम आयेंगे?

किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?

आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव टॉप-15 में भी नहीं हैं। इसके बावजूद भारतीय टीम में इनका चुना जाना लगभग तय है। इसी लिस्ट में टॉप-10 में आठ भारतीय बैटर हैं, लेकिन इनमें से अधिकतम 3 बल्लेबाज ही टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे। आईपीएल 2024 के 46वें मैच के बाद तक विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 रन बनाए हैं। उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (447) और साई सुदर्शन (418) हैं। लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर शायद ही इस लिस्ट पर ज्यादा गौर करेगें, अगर इस लिस्ट के मुताबिक टीम चुनें तो ऋतुराज और साई सुदर्शन वर्ल्ड कप में दिख सकते हैं। लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है। संभव है कि ऋतुराज को शुभमन गिल (320) पर वरीयता मिल जाए लेकिन साई सुदर्शन के नाम पर तो चर्चा होनी भी मुश्किल है।

किसका होगा सिलेक्शन?

249 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव (166) का टीम में चुना जाना लगभग तय है। वजह, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में ऐसे खिलाड़ियों के साथ जाना चाहेंगे, जिन पर उन्हें यकीन है या जिनके साथ वे खेल चुके हैं, बजाय उनके साथ, जो आईपीएल में तो अच्छा खेल रहे हैं लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन आना बाकी है। हार्दिक पंड्या जब सर्वश्रेष्ठ लय में होते हैं तो उनसे बेहतरीन ऑलराउंडर में कोई नहीं है। लेकिन आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। खासकर उनकी बॉलिंग कमजोर दिखी है। भारतीय चयनकर्ताओं के सामने यह मुश्किल है कि अगर ऑलराउंडर पंड्या नहीं तो कौन… हां, अगर पंड्या को बतौर बल्लेबाज़ चुना जाता है तो उन्हें शिवम दुबे और रिंकू सिंह से कड़ी चुनौती मिलेगी।

बोलिंग में कौन है आगे?

बैटिंग की तरह बॉलिंग में भी कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ उन खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं, जो टीम इंडिया के लिए पिछले 6 महीने या सालभर से खेल सकते हैं। इसी कारण बॉलिंग लाइनअप में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह (11 विकेट) को हर्षल पटेल (14) और टी नटराजन (13) पर वरीयता मिल सकती है। मोहम्मद सिराज 6 विकेट लेने के बावजूद टीम में चुने जाने के दावेदार हैं। जबकि 10 या अधिक विकेट लेने वाले यश ठाकुर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे के नाम पर चर्चा होने की उम्मीद भी नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow