‘ बालिका वधू ' की एक्ट्रेस कर चुकी हैं ये भी काम, जन्मदिन पर इंडोनेशिया में कर रही हैं मस्ती !

बालिका वधू धारावाहिक तो आपने देखा ही होगा। घर घर पॉपुलर हुए इस धारावाहिक मे�...

Jun 30, 2024 - 09:15
 0
‘ बालिका वधू ' की एक्ट्रेस कर चुकी हैं ये भी काम, जन्मदिन पर इंडोनेशिया में कर रही हैं मस्ती !

बालिका वधू धारावाहिक तो आपने देखा ही होगा। घर घर पॉपुलर हुए इस धारावाहिक में जिस अभिनेत्री ने छोटी बालिका वधू का किरदार किया था वो तो आपको याद ही होंगी। आपने सही सोचा। वही अभिनेत्री अविका गौर,जो आजकल हिंदी के साथ साथ तेलगू फिल्मों में भी दिख रही हैं। आज अविका गौर का जन्मदिन है ऐसे में उनके फैंस के लिए जानना जरूरी है कि अविका ने अपने फिल्म और टीवी कैरियर की शुरुआत कब की थी।

हॉरर शो में बन चुकी हैं ' भूतनी '!

अविका गौर ने अपने टीवी कैरियर की शुरुआत सन 2007 में  हॉरर शोर ' श्श… कोई है ' से की थी। ये शो उस समय का काफी डरावना धारावाहिक हुआ करता था, जैसे आप बीती जैसे धारावाहिक थे। अविका ने शुरुआत में कुछ फिल्मों जैसे प्रभात फेरी,पाठशाल और तेज जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया। उसके बाद तेलगु फिल्म उय्याला जंपाला से बतौर अभिनेत्री फिल्म कैरियर की शुरुआत किया। 

कन्नड़ और कजाक भाषाओं में भी कर चुकी हैं काम

अविका गौर ने सिर्फ हिंदी और तेलुगु फिल्मों ही नहीं बल्कि कजाक और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अविका गौर ने कजाक फिल्म ' कजाक बिजनेस इन इंडिया ' में काम किया तो वहीं कन्नड़ फिल्म ' नतासासर्वभोमा ' में भी काम किया है।

खतरों की खिलाड़ी भी रह चुकी है ससुराल सिमर की अभिनेत्री

अविका गौर ने परिवारिक धारावाहिकों के साथ साथ रियलिटी शोज में भी काम किया है। झलक दिखला जा सीजन ५ के साथ उन्होंने अक्षय कुमार के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी काम किया है। 

इंडोनेशिया में मना रही हैं अपना सत्ताइसवा जन्मदिन!

अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इंडोनेशिया के एक बड़े होटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। माना जा रहा है वो इस बार का अपना जन्मदिन इंडोनेशिया में मना रही हैं। अविका तस्वीरों में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। उन्होंने कुछ खाने की भी तस्वीरें शेयर की हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow