मैकडॉनल्ड्स के बर्गर में टमाटर नहीं, कंपनी ने बताया ये बड़ा कारण

7th July 2023, Mumbai: देश में मॉनसून के शुरू होने के साथ ही सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गई...

Jul 7, 2023 - 08:55
 0
मैकडॉनल्ड्स के बर्गर में टमाटर नहीं, कंपनी ने बताया ये बड़ा कारण

7th July 2023, Mumbai: देश में मॉनसून के शुरू होने के साथ ही सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, खासकर टमाटर की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं. देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 150 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं. इसका असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि रेस्टोरेंट्स पर भी पड़ रहा है. ऐसे में आपके पसंदीदा बर्गर आउटलेट मैकडॉनल्ड्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे आपके बर्गर का स्वाद बिगड़ गया है. रेस्टोरेंट के बर्गर से अब टमाटर गायब हो गए हैं.

मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि, मौसम में बदलाव के कारण और हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद हमें अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं. इसीलिए हमारे कुछ आउटलेट्स पर खाने में टमाटर नहीं मिलता. यह स्थिति स्थायी नहीं है. अपनी ऊंची कीमत के कारण मैकडॉनल्ड्स इंडिया (उत्तर और पूर्व) के कुछ रेस्तरां में टमाटर मेनू से गायब हो गया है. कंपनी का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण क्वालिटी वाले टमाटर मार्केट में नहीं मिल पा रहे हैं. इसलिए टमाटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.

अर्चना नाम की कस्टमर ने जब McDonald’s साकेत को कॉल करके टोमेटो बर्गर ऑर्डर किया. तो McDonald’s साकेत की तरफ से जवाब आया कि इस समय हम बर्गर में टमाटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. अभी केवल बिना टोमेटो वाले बर्गर के ही ऑर्डर डिलेवर किए जा रहे हैं.

क्यों बढ़े टमाटर के दाम?

कुछ समय पहले तक किसानों को टमाटर की फसल की लागत भी नहीं मिल पाती थी. ऐसे में घाटे के कारण कई किसानों ने अपनी ही फसल खराब कर ली थी. हालात ये थे कि मई में महाराष्ट्र के नासिक में टमाटर की कीमत गिरकर 1 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी. लेकिन अब इसकी कीमत कई गुना बढ़ गई है. इस साल देश में मॉनसून में देरी हुई. लेकिन बाद में अचानक मानसून ने रफ्तार पकड़ ली. इसकी वजह से फसल पर असर देखने को मिला और कई जगहों पर फसल बर्बाद हो गई.

देश के कई हिस्सों में तेज बारिश के कारण टमाटर की सप्लाई भी काफी कम हो गई है. इन सभी कारणों से टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. हालांकि सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरीअस्थायीहै. जब स्थिति कंट्रोल हो जाएगी तो टमाटर की कीमते फिर से अपने पूराने स्तर पर आ जाएंगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow