Sana Makbul Hospitalized: बिग बॉस 3 ओटीटी की विनर सना मकबूल को गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती, फ्रेंड ने दिया हेल्थ अपडेट
Sana Makbul Hospitalized: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों अपनी तबियत की वजह से खबरों में हैं. वो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नाम की सीरियस बीमारी से जूझ रही हैं, जिसमें बॉडी की अपनी ही सेल्स लीवर पर हमला करती हैं. हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सना की डॉक्टर फ्रेंड ने दिया सना का हेल्थ अपडेट सना की करीबी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए सना की हेल्थ अपडेट दी. उन्होंने अस्पताल से सना की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्हें IV ड्रिप लगी हुई है. डॉ. आशना ने सना को “मेरी सबसे मजबूत दीवा. मुझे तुम पर प्राउड है, तुम इतनी सीरियस सिचुएशन में भी बहुत हिम्मत और ताकत दिखा रही हो.” डॉक्टर ने आगे लिखा, “तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत बनकर उभरोगी… ऊपरवाला तुम्हारे साथ है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.” भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी बिमारी को लेकर बात कर चुकी हैं सना मार्च 2024 में, सना ने कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें 2020 में लीवर की बीमारी का पता चला था और तब से वह इसका इलाज करा रही हैं. सना ने ये भी बताया कि, “ये बीमारी शरीर के अंगों पर असर डालती है. मेरे केस में यह लीवर को प्रभावित कर रही है. कुछ मामलों में ये गठिया या किडनी पर भी असर डाल सकती है. सामंथा रुथ प्रभु को मायोसिटिस है जो मांसपेशियों को प्रभावित करता है, जबकि मुझे यह लीवर से जुड़ी हुई बीमारी है.” फिलहाल सना के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. सभी की यही उम्मीद है कि वह जल्दी ही ठीक होकर फिर से स्क्रीन पर लौटेंगी.

Sana Makbul Hospitalized: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर सना मकबूल इन दिनों अपनी तबियत की वजह से खबरों में हैं. वो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस नाम की सीरियस बीमारी से जूझ रही हैं, जिसमें बॉडी की अपनी ही सेल्स लीवर पर हमला करती हैं. हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सना की डॉक्टर फ्रेंड ने दिया सना का हेल्थ अपडेट
सना की करीबी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए सना की हेल्थ अपडेट दी. उन्होंने अस्पताल से सना की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्हें IV ड्रिप लगी हुई है. डॉ. आशना ने सना को “मेरी सबसे मजबूत दीवा. मुझे तुम पर प्राउड है, तुम इतनी सीरियस सिचुएशन में भी बहुत हिम्मत और ताकत दिखा रही हो.”
डॉक्टर ने आगे लिखा, “तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत बनकर उभरोगी… ऊपरवाला तुम्हारे साथ है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.”
भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी बिमारी को लेकर बात कर चुकी हैं सना
मार्च 2024 में, सना ने कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें 2020 में लीवर की बीमारी का पता चला था और तब से वह इसका इलाज करा रही हैं. सना ने ये भी बताया कि, “ये बीमारी शरीर के अंगों पर असर डालती है. मेरे केस में यह लीवर को प्रभावित कर रही है. कुछ मामलों में ये गठिया या किडनी पर भी असर डाल सकती है. सामंथा रुथ प्रभु को मायोसिटिस है जो मांसपेशियों को प्रभावित करता है, जबकि मुझे यह लीवर से जुड़ी हुई बीमारी है.”
फिलहाल सना के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. सभी की यही उम्मीद है कि वह जल्दी ही ठीक होकर फिर से स्क्रीन पर लौटेंगी.
What's Your Reaction?






