स्ट्रगल के दिनों को याद करके मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने बताया कि इंडस्ट्री के किन दो लोगों ने उनकी बहुत मदद की
29th June 2023, Mumbai: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में अपनी जो पहचान बनाई है �...
29th June 2023, Mumbai: दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में अपनी जो पहचान बनाई है वो उनके बेटे नहीं कर पाए. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने बॉलीवुड में कदम रखा मगर वह अपने कदम नहीं टिका पाए. साथ ही उनकी जितनी फिल्में रिलीज हुईं वह फ्लॉप ही साबित हुई हैं. मिमोह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे बुरे वक्त में इंडस्ट्री के ये दो लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे. मिमोह ने बताया जब बॉलीवुड में कोई उनकी मदद नहीं कर रहा था तब सलमान और करण ने उनका बहुत साथ दिया. उन्होंने जितना हो सकता था उससे ज्यादा ही जाकर मदद की.
मिमोह ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पिता से कहते थे कि इंडस्ट्री में उनके दोस्तों से उनके बारे में अच्छी बातें करें. हालांकि मिमोह अपने एक्टिंग करियर में वो जगह नहीं बना पाए.
सलमान खान ने की मदद
बॉलीवुड हेल्पलाइन को दिए इंटरव्यू में मिमोह ने बताया कि सलमान खान और करण जौहर ने सच में उनकी मदद की. सलमान भाई डैड को बहुत प्यार करते हैं. जब भी मैं उन्हें मिलने के लिए मैसेज करता था तो वह कहते थे आजा. मैं उनके पास जाता था और चिल करता था. वह मेरे साथ बैठते थे और मुझे सलाह देते थे. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना ताहता हूं लेकिन उन्होंने मेरे लिए बहुत किया है. दुर्भाग्य से वो प्रोजेक्ट कभी शुरू नहीं हुए.
करण जौहर ने ऐसे की मदद
मिमोह ने आगे बताया कैसे करण जौहर ने उन्हें इंडस्ट्री में लोगों से कनेक्ट करवाया. मिमोह ने कहा- करण जौहर ने मेरी और नमिशी की बहुत मदद की. उन्होंने मुझे कई लोगों से मिलवाया. कई लोगों और एजेंसी से कनेक्ट करवाया. इन लोगों ने बहुत मेहनत की लेकिन बाकी मेरी किस्मत है.
बता दें मिमोह ने साल 2008 में आई फिल्म जिम्मी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. मिमोह ने डेब्यू के बाद कई प्रोजेक्ट साइन किए थे लेकिन वो कैंसिल हो गईं. मिमोह आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नजर आए थे. फिल्म में नेहा शर्मा ने लीड रोल निभाया था.
What's Your Reaction?